Skip to main content

बैडरूम का वास्तु शास्त्र से संबंध - bedroom as per vastu shastra



  बैडरूम हमारे जीवन का एक अति महत्वपूर्ण अंग है, वास्तु शास्त्र की अगर हम बात करें तो ये इतना महत्वपूर्ण विषय है के बेड कैसे बने, उसका साइज कैसा हो ये भी महत्वपूर्ण वास्तु ग्रंथों में लिखा गया है. हालाँकि ये बहुत ज्यादा रिसर्च का विषय है जिसे एक अकेला वास्तु कंसलटेंट खोज नहीं सकता पूरी team की जरुरत पड़ती है. 


आज इस लेक्चर में हम 16 ज़ोन्स में बैडरूम की स्थिति समझेंगे, किस जोन में बैडरूम कैसा होता है आइये जानते है. 



north (348.75-11.25)- ये बैडरूम अच्छा और बुरा दोनों ही तरह का होता है, आपको नींद से जुडी परेशानी आ सकती है, relax भी महसूस नहीं कर पाते लेकिन ऐसे बैडरूम में रहने वाले लोग काम धंधे में खाली नहीं होते, काम इनके पास आता रहता है. 



northeast-north (11.25-33.75) -  मेरी नज़र में यहाँ बैडरूम अच्छा नहीं होता, हालाँकि यहाँ सोने से बीमार व्यक्ति ठीक हो जाता है लेकिन फिर भी लगातार रहने से बीमार भी पड़ सकता है. बुजुर्गों का रूम बनाया जा सकता है. newly wed लोग बिलकुल लेने से बचें, गर्भ धारण करने में परेशानी आ सकती है. 


northeast (33.75-56.25) - ईशान की शक्ति होती है, cosmic ऊर्जा ज्यादा होने की वजह से यहाँ बैडरूम मना किया जाता है, फिर भी बुजुर्गों के लिए लिया जा सकता है नए कपल इसे लेने से बचें, बच्चा होने में परेशानी आ जाती है. 



northeast-east (56.25-78.75) -  यहाँ छोटे बच्चों के लिए बैडरूम बनाया जा सकता है, मस्ती का जोन होने की वजह से बच्चे खुश रहते है, नयी नई creativity उनके दिमाग में आती है. 



east (78.75-101.25) - यहाँ बैडरूम कोई भी ले सकता है, सही ही है. सरकारी कार्य, administration से जुड़े लोगों के लिए यहाँ रूम उचित फल देता है. 



southeast-east (101.25-123.75) -  मंथन जोन, यहाँ बेडरूम अच्छा असर नहीं देता, व्यक्ति सोच में ही डूबा रहता है. बच्चे की चाहत रखने वाले लोग इस बैडरूम को avoid करें।



 southeast (123.75-146.25) - यहाँ बेडरूम होने में कोई ख़ास परेशानी नहीं है, अग्नि तत्व होने के कारण अग्नि जनित परेशानिया आ सकती है जैसे गुस्सा, ज्यादा नींद, सीने में जलन. 



southeast-south (146.25-168.75) - यहाँ बेडरूम सही होता है, व्यक्ति में हिम्मत बनी रहती है, शारीरिक ताकत भी अच्छी रहती है. 


south (168.75-191.25) -  वास्तु शास्त्र में सबसे best bedroom दक्षिण दिशा का माना जाता है, कुछ लोग southwest को सबसे अच्छा बोलते है लेकिन शास्त्र की भाषा दक्षिण दिशा का रूम उत्तम है, यहाँ सोने से आपकी प्रसिद्धि होना संभव है, साथ ही एक बात और ऐसे लोगों में दिमाग में शांति बहुत ज्यादा होती है. 



southwest-south (191.25-213.75)-  बेहद बुरा बैडरूम, यहाँ सोने से जातक के जीवन में सिर्फ गिरावट ही आती है बस ये देखना है के ये स्तर तेज़ है या धीरे धीरे। 



southwest (213.75-236.25) -  बेहद अच्छा बैडरूम, कुशलता, दक्षता ऐसे लोगों के कामों में आ जाती है, पहले के ज़माने में कुशल कारीगर यही अपना बेडरूम बनाते थे या अपने औजार इस दिशा में रखते थे. सूतिका गृह इस दिशा में अत्यंत लाभदायक है. 



southwest-west (236.25-258.75) -  यहाँ बेडरूम होने पर आपका ध्यान अपने कार्य पर लगा रहता है, भटकाव की भावना नहीं होती. आपकी savings बनी रहती है गलत waste नहीं होती. 



west (258.75-281.25)-  अच्छा बेडरूम, ऐसे लोग अपने मन में कोई बात छिपा कर नहीं रखते, थोड़े काम से ज्यादा मुनाफा कमाने की कला इन्हे पता होती है. इच्छापूर्ति का कोण होने के कारण अगर रूम सही से बैलेंस है तो इच्छाएं पूरी होती है साथ ही दूसरे के लिए कही गई बातें पूरी होती है इसका कारण है आप आकाश तत्व में अपना बैडरूम बना रहे हो जो की सीधा परम सत्ता से आपको जोड़ देता है. 



west-northwest (281.25-303.75)-  यहाँ बेडरूम बिलकुल अवॉयड करना चाहिए, डिप्रेशन, अवसाद का शिकार जातक हो जाता है, ये मेरा पर्सनल experience है, डिप्रेशन के कारण मौत तक हो सकती है. इस दिशा में स्टोर, किचन- टॉयलेट ठीक होते है, बेडरूम बेहद भयावह रिजल्ट दे देता है. 



northwest (303.75-326.25) -  यहाँ लोग घूमते ही रहते है, मार्केटिंग, ट्रेवल, commission, लोन, बैंक से जुड़े लोगों के लिए अच्छा प्रभाव ये बैडरूम देता है. 



northwest-north (326.25-348.75) - इस दिशा में सोने पर सेक्स की भावना मन में आती ही है, नए कपल्स के लिए ये कमरा उत्तम है, बच्चों के लिए थोड़ा बचना ही चाहिए. . 


इस तरह से हम बेडरूम की स्थति देखते है, अगर बैडरूम घर छोटा होने की वजह से दो-तीन जोन में आता है उन सबका ज़ोन्स का मिला जुला असर आएगा.



Bedroom is a very important part of our life, if we talk about Vastu Shastra, then it is such an important topic that how to make a bed, what should be its size, it is also written in important Vastu texts. However, this is the subject of a lot of research, which a single Vastu consultant cannot find, the whole team is needed.


Today in this lecture, we will understand the condition of bedroom in 16 zones, let us know in which zone the bedroom is like.



north (348.75-11.25) - This bedroom is both good and bad, you may have problems related to sleep, you can't even feel relaxed, but people living in such bedrooms are not empty in business, their work Keeps coming near.

northeast-north (11.25-33.75) - According to me bedroom here is not good, although a sick person gets cured by sleeping here but even then he can also fall ill if he stays continuously. A room can be made for the elderly. newly wed people should avoid taking it at all, there may be trouble in conceiving.

northeast (33.75-56.25) - Northeast has power, bedroom is forbidden here due to high cosmic energy, yet it can be taken for elders, new couples should avoid taking it, there is a problem in having a child. .



northeast-east (56.25-78.75) - Bedroom for small children can be made here, due to the zone of fun, children remain happy, new creativity comes in their mind.

east (78.75-101.25) - Anyone can take a bedroom here, that's right. The room here gives proper results for people associated with government work and administration.



southeast-east (101.25-123.75) - churning zone, here the bedroom does not give good effect, the person remains engrossed in thinking. People who want to have a child should avoid this bedroom.

Southeast (123.75-146.25) - There is no problem in having a bedroom here, due to the fire element, problems related to fire can arise such as anger, excessive sleep, heartburn.


southeast-south (146.25-168.75) - Here the bedroom is perfect, courage remains in the person, physical strength is also good.

South (168.75-191.25) - In Vastu Shastra, the best bedroom is considered to be in the south direction, some people say southwest is the best, but in the language of scriptures, the south direction room is the best, it is possible to get fame by sleeping here, as well One more thing, there is a lot of peace in the mind in such people.

southwest-south (191.25-213.75)- Very bad bedroom, sleeping here only brings downfall in the life of the native, it has to be seen whether this level is fast or slow.


southwest (213.75-236.25) - Very good bedroom, skill, efficiency comes in the work of such people, in earlier times, skilled artisans used to make their bedroom here or keep their tools in this direction. Sutika Griha is very beneficial in this direction.


southwest-west (236.25-258.75) - Having a bedroom here keeps you focused on your work, there is no feeling of disorientation. Your savings remain, there is no wrong waste.


west (258.75-281.25)- Good bedroom, such people do not keep anything hidden in their mind, they know the art of earning more profit from little work. Due to the angle of wish fulfillment, if the room is properly balanced, then the wishes are fulfilled, as well as the things said for others are fulfilled, this is because you are making your bedroom in the sky element, which is straight.

west-northwest (281.25-303.75) - Bedroom here should be avoided completely, the person becomes a victim of depression, this is my personal experience, depression can lead to death. Store, kitchen-toilet are fine in this direction, bedroom gives terrible results.

northwest (303.75-326.25) - People keep roaming here, this bedroom gives good effect for people related to marketing, travel, commission, loan, bank.


northwest-north (326.25-348.75) - The feeling of sex comes to mind while sleeping in this direction, this room is best for new couples, a little bit should be avoided for children.

In this way, we see the condition of the bedroom, if the bedroom comes in two-three zones due to the smallness of the house, there will be a mixed effect of all those zones.

Comments

ads

Popular posts from this blog

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

श्वेतार्क की जड़ - ज्योतिष तंत्र आयुर्वेद सबको चाहिए

Popular posts from this blog

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

कुछ लोगो को इस बात की शिकायत रहती है के इन्हे अंदर से ताकत नहीं मिल रही. सब कुछ है लेकिन फिर भी जोश उमंग की कमी है जो तरक्की करने में परेशानी दे रही है. आज बात करते है वास्तु शास्त्र में इस समस्या को कैसे देखते है और क्या है इसका समाधान।

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

ऐसा माना जाता है के जब  आपके साथ अजीब अजीब सी घटनाये होने लगे जैसे अचानक कोर्ट केस, बीमारी जिसका कारण नहीं पता, कोई इलज़ाम या लानत या किसी झगड़े में आपका नाम आ जाना जिससे आपका कोई लेना देना ना हो तो समझिये ये राहु ग्रह की शरारत है. 

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

नमस्कार आज बात करते है कुंडली में चन्द्रमा से बनने वाले एक योग की. ज्योतिष शास्त्र में इसे अनफा योग कहते है और ये तब बनता है जब चन्द्रमा से पिछले भाव में कोई ग्रह बैठा हो. लेकिन इसमें भी समझने वाली बात है के कौन सा ग्रह चन्द्रमा के पीछे है जिससे इस योग के फल प्राप्त किये जाते है. आइये जानते है आसान शब्दों में 

शुक्र राहु की युति को कैसे समझे - RAHU VENUS CONJUCTION

  राहु शुक्र की युति को लेकर काफी बड़ा ज्योतिष वर्ग नेगेटिव धारणा रखता है जो की आज के समय में काफी हद तक सही भी है. आपने बहुत आंधी देखी होगी और कभी कभी बहुत ज्यादा धुल भरी आंधी भी देखी होगी. लेकिन आप इमेजिन कीजिये शाम के समय जो आंधी आती है उसमे कालापन ज्यादा  होता है और एक अजीब सा बर्ताव आपको उसमे मिलेगा। ऐसा नहीं है के उसमे कुछ रहस्य है लेकिन प्रकाश की कमी की वजह से शाम की आंधी काली आंधी बन जाती है बस इसी को असली राहु शुक्र की युति समझे. 

मंगल ग्रह चौथे भाव में - mars 4th house

नमस्कार आज हम बात करेंगे एक ज्योतिष सूत्र की जिसमे हम समझेंगे मंगल ग्रह के चौथे भाव में बैठने के बारे में. जन्म पत्रिका में मंगल ऊर्जा का ग्रह है और मंगल ही वह ग्रह है जो अग्नि हर वक़्त व्यक्ति के आस पास रहती है चाहे वह पेट की अग्नि हो या घर की रसोई की या व्यक्ति की अंतिम अग्नि यानी चित्ता की. इससे हो कर जाना ही पड़ता है. चाहे कोई भी ग्रह हो सोना चांदी पीतल लोहा सबको आकार मंगल ही देता है.