बैडरूम हमारे जीवन का एक अति महत्वपूर्ण अंग है, वास्तु शास्त्र की अगर हम बात करें तो ये इतना महत्वपूर्ण विषय है के बेड कैसे बने, उसका साइज कैसा हो ये भी महत्वपूर्ण वास्तु ग्रंथों में लिखा गया है. हालाँकि ये बहुत ज्यादा रिसर्च का विषय है जिसे एक अकेला वास्तु कंसलटेंट खोज नहीं सकता पूरी team की जरुरत पड़ती है.
आज इस लेक्चर में हम 16 ज़ोन्स में बैडरूम की स्थिति समझेंगे, किस जोन में बैडरूम कैसा होता है आइये जानते है.
north (348.75-11.25)- ये बैडरूम अच्छा और बुरा दोनों ही तरह का होता है, आपको नींद से जुडी परेशानी आ सकती है, relax भी महसूस नहीं कर पाते लेकिन ऐसे बैडरूम में रहने वाले लोग काम धंधे में खाली नहीं होते, काम इनके पास आता रहता है.
northeast-north (11.25-33.75) - मेरी नज़र में यहाँ बैडरूम अच्छा नहीं होता, हालाँकि यहाँ सोने से बीमार व्यक्ति ठीक हो जाता है लेकिन फिर भी लगातार रहने से बीमार भी पड़ सकता है. बुजुर्गों का रूम बनाया जा सकता है. newly wed लोग बिलकुल लेने से बचें, गर्भ धारण करने में परेशानी आ सकती है.
northeast (33.75-56.25) - ईशान की शक्ति होती है, cosmic ऊर्जा ज्यादा होने की वजह से यहाँ बैडरूम मना किया जाता है, फिर भी बुजुर्गों के लिए लिया जा सकता है नए कपल इसे लेने से बचें, बच्चा होने में परेशानी आ जाती है.
northeast-east (56.25-78.75) - यहाँ छोटे बच्चों के लिए बैडरूम बनाया जा सकता है, मस्ती का जोन होने की वजह से बच्चे खुश रहते है, नयी नई creativity उनके दिमाग में आती है.
east (78.75-101.25) - यहाँ बैडरूम कोई भी ले सकता है, सही ही है. सरकारी कार्य, administration से जुड़े लोगों के लिए यहाँ रूम उचित फल देता है.
southeast-east (101.25-123.75) - मंथन जोन, यहाँ बेडरूम अच्छा असर नहीं देता, व्यक्ति सोच में ही डूबा रहता है. बच्चे की चाहत रखने वाले लोग इस बैडरूम को avoid करें।
southeast (123.75-146.25) - यहाँ बेडरूम होने में कोई ख़ास परेशानी नहीं है, अग्नि तत्व होने के कारण अग्नि जनित परेशानिया आ सकती है जैसे गुस्सा, ज्यादा नींद, सीने में जलन.
southeast-south (146.25-168.75) - यहाँ बेडरूम सही होता है, व्यक्ति में हिम्मत बनी रहती है, शारीरिक ताकत भी अच्छी रहती है.
south (168.75-191.25) - वास्तु शास्त्र में सबसे best bedroom दक्षिण दिशा का माना जाता है, कुछ लोग southwest को सबसे अच्छा बोलते है लेकिन शास्त्र की भाषा दक्षिण दिशा का रूम उत्तम है, यहाँ सोने से आपकी प्रसिद्धि होना संभव है, साथ ही एक बात और ऐसे लोगों में दिमाग में शांति बहुत ज्यादा होती है.
southwest-south (191.25-213.75)- बेहद बुरा बैडरूम, यहाँ सोने से जातक के जीवन में सिर्फ गिरावट ही आती है बस ये देखना है के ये स्तर तेज़ है या धीरे धीरे।
southwest (213.75-236.25) - बेहद अच्छा बैडरूम, कुशलता, दक्षता ऐसे लोगों के कामों में आ जाती है, पहले के ज़माने में कुशल कारीगर यही अपना बेडरूम बनाते थे या अपने औजार इस दिशा में रखते थे. सूतिका गृह इस दिशा में अत्यंत लाभदायक है.
southwest-west (236.25-258.75) - यहाँ बेडरूम होने पर आपका ध्यान अपने कार्य पर लगा रहता है, भटकाव की भावना नहीं होती. आपकी savings बनी रहती है गलत waste नहीं होती.
west (258.75-281.25)- अच्छा बेडरूम, ऐसे लोग अपने मन में कोई बात छिपा कर नहीं रखते, थोड़े काम से ज्यादा मुनाफा कमाने की कला इन्हे पता होती है. इच्छापूर्ति का कोण होने के कारण अगर रूम सही से बैलेंस है तो इच्छाएं पूरी होती है साथ ही दूसरे के लिए कही गई बातें पूरी होती है इसका कारण है आप आकाश तत्व में अपना बैडरूम बना रहे हो जो की सीधा परम सत्ता से आपको जोड़ देता है.
west-northwest (281.25-303.75)- यहाँ बेडरूम बिलकुल अवॉयड करना चाहिए, डिप्रेशन, अवसाद का शिकार जातक हो जाता है, ये मेरा पर्सनल experience है, डिप्रेशन के कारण मौत तक हो सकती है. इस दिशा में स्टोर, किचन- टॉयलेट ठीक होते है, बेडरूम बेहद भयावह रिजल्ट दे देता है.
northwest (303.75-326.25) - यहाँ लोग घूमते ही रहते है, मार्केटिंग, ट्रेवल, commission, लोन, बैंक से जुड़े लोगों के लिए अच्छा प्रभाव ये बैडरूम देता है.
northwest-north (326.25-348.75) - इस दिशा में सोने पर सेक्स की भावना मन में आती ही है, नए कपल्स के लिए ये कमरा उत्तम है, बच्चों के लिए थोड़ा बचना ही चाहिए. .
इस तरह से हम बेडरूम की स्थति देखते है, अगर बैडरूम घर छोटा होने की वजह से दो-तीन जोन में आता है उन सबका ज़ोन्स का मिला जुला असर आएगा.
Bedroom is a very important part of our life, if we talk about Vastu Shastra, then it is such an important topic that how to make a bed, what should be its size, it is also written in important Vastu texts. However, this is the subject of a lot of research, which a single Vastu consultant cannot find, the whole team is needed.
Comments
Post a Comment