Skip to main content

धन -समृद्धि के लिए उपयोग की जाने वाली चमत्कारिक जड़ी -बूटियाँ




जड़ी बूटियों का प्रयोग हमारे देश में प्राचीन काल से हो रहा है. स्वास्थ्य संबंधी कामो में जहां इसका उपयोग होता है वही इसका उपयोग तंत्र और ज्योतिष में भी बताया गया है. उन्ही में से 3 चमत्कारिक जड़ी बूटियों का उपयोग आपको बताते है जो धन - समृद्धि के लिए उपयोग की जाती है.

धन -समृद्धि के लिए उपयोग की जाने वाली 3 चमत्कारिक जड़ी -बूटियाँ  piase ke liye jadi-booti ke upyog



काफी लोग शायद ये नहीं जानते के उनके किचन में भी कुछ ऐसी चीज़े है जिनसे धन को आकर्षित किया जा सकता है. ऐसी herbs है जो money attraction का काम करती है आइये जानते है. 

safed aparajita ka upyog श्वेत अपराजिता (shwet aprajita) - ये पौधा गरीबी को खत्म करने वाला माना गया है. इसके अलावा सफ़ेद आक, शल का पौधा भी धन को अपनी तरफ खींचने वाला माना गया है. श्वेत अपराजिता का पौधा दरिद्रनाशक माना जाता है। इन्हे अपने घर के बाहर लगाना चाहिए.



safed palash ka upyog सफेद पलाश का पौधा (safed palash का plant) : सफ़ेद पलाश एक मुश्किल से मिलने वाला पौधा है. इसके फूलों को अपने घर के मंदिर में रखना अच्छा माना जाता है. इसे बहुत ही चमत्कारिक पौधा माना गया है.



bargad ka upyog बरगद का पत्ता : ashlesha nakshtra में बरगद का पत्ता घर ले आये, इसे अपने अन्न भंडार में रख दे, ऐसा करने से आपके घर में अन्न की कमी नहीं होगी. इसके अलावा पैसे में भी बरकत होती है.


इस आर्टिकल को हम समय समय पर अपडेट करते रहेंगे जिसमे आपको अनेक herbs for money and success के बारे में पता चलता रहेगा. कुछ हर्ब्स आपको पता हो तो कमेंट बॉक्स में लिखे 

Comments

ads

Popular posts from this blog

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

श्वेतार्क की जड़ - ज्योतिष तंत्र आयुर्वेद सबको चाहिए

Popular posts from this blog

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

कुछ लोगो को इस बात की शिकायत रहती है के इन्हे अंदर से ताकत नहीं मिल रही. सब कुछ है लेकिन फिर भी जोश उमंग की कमी है जो तरक्की करने में परेशानी दे रही है. आज बात करते है वास्तु शास्त्र में इस समस्या को कैसे देखते है और क्या है इसका समाधान।

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

ऐसा माना जाता है के जब  आपके साथ अजीब अजीब सी घटनाये होने लगे जैसे अचानक कोर्ट केस, बीमारी जिसका कारण नहीं पता, कोई इलज़ाम या लानत या किसी झगड़े में आपका नाम आ जाना जिससे आपका कोई लेना देना ना हो तो समझिये ये राहु ग्रह की शरारत है. 

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

नमस्कार आज बात करते है कुंडली में चन्द्रमा से बनने वाले एक योग की. ज्योतिष शास्त्र में इसे अनफा योग कहते है और ये तब बनता है जब चन्द्रमा से पिछले भाव में कोई ग्रह बैठा हो. लेकिन इसमें भी समझने वाली बात है के कौन सा ग्रह चन्द्रमा के पीछे है जिससे इस योग के फल प्राप्त किये जाते है. आइये जानते है आसान शब्दों में 

शुक्र राहु की युति को कैसे समझे - RAHU VENUS CONJUCTION

  राहु शुक्र की युति को लेकर काफी बड़ा ज्योतिष वर्ग नेगेटिव धारणा रखता है जो की आज के समय में काफी हद तक सही भी है. आपने बहुत आंधी देखी होगी और कभी कभी बहुत ज्यादा धुल भरी आंधी भी देखी होगी. लेकिन आप इमेजिन कीजिये शाम के समय जो आंधी आती है उसमे कालापन ज्यादा  होता है और एक अजीब सा बर्ताव आपको उसमे मिलेगा। ऐसा नहीं है के उसमे कुछ रहस्य है लेकिन प्रकाश की कमी की वजह से शाम की आंधी काली आंधी बन जाती है बस इसी को असली राहु शुक्र की युति समझे. 

मंगल ग्रह चौथे भाव में - mars 4th house

नमस्कार आज हम बात करेंगे एक ज्योतिष सूत्र की जिसमे हम समझेंगे मंगल ग्रह के चौथे भाव में बैठने के बारे में. जन्म पत्रिका में मंगल ऊर्जा का ग्रह है और मंगल ही वह ग्रह है जो अग्नि हर वक़्त व्यक्ति के आस पास रहती है चाहे वह पेट की अग्नि हो या घर की रसोई की या व्यक्ति की अंतिम अग्नि यानी चित्ता की. इससे हो कर जाना ही पड़ता है. चाहे कोई भी ग्रह हो सोना चांदी पीतल लोहा सबको आकार मंगल ही देता है.