numerology के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 16 तारीख को होता है उनमे मूलांक 7 के साथ अंक 16 के गुण भी आते है, आज चर्चा करते है 16 तारीख को जन्मे लोगों के स्वभाव के बारे में.
numerology of birthday on 16 in hindi
ankshastra के हिसाब से 7 नंबर की विशेषताएं इनमे आती है, इसके अलावा ये लोग थोड़ा आराम से आगे बढ़ना पसन्द करते है ना की hard work करके. ये लोग थोड़े sensitive होते है, बहुत जल्दी upset हो जाते है और मान भी जल्दी जाते है. हो सकता है ये लगातार बीमार रहे.
इनके बच्चे बहुत अच्छे और successful होते है लेकिन इनकी शादीशुदा जिंदगी कुछ sorrowfulness हो सकती है not major but yes its possible......
शांत दिखने की कोशिश करते है लेकिन दिमाग में उथल पुथल चलती रहती है और अचानक GUSSA फूट पड़ता है. परेशानी आसानी से नही बताते और साथ ही कोई भी निर्णय देर से लेते है.
अपनी ताकत कभी नही दिखाएंगे ये लोग, detect करने का बड़ा शौक होता है साथ ही कोई न कोई secret इनका भी होता है. ये लोग चालाक, सतर्क और समझदार होते है अब अपनी समझदारी का use किस जगह करते है पता नही.....
किसी चीज़ में बहुत ज्यादा दिमाग लगाने से इन्हें depression हो जाता है इससे इन्हें बचना चाहिए।
Comments
Post a Comment