आज चर्चा करते है अंकशास्त्र के अनुसार यदि आपकी जन्म तारीख में 2 एक बार दो बार या तीन चार बार आ रहा है तो आपको क्या करना चाहिए।
repeat of 2 number in birthdate meaning numerology
यदि आपकी जन्म तारीख जैसे २२-02-1992 है तो अंक शास्त्र में गणना करते समय 2 अंक कितनी बार आ रहा है इसका ध्यान रखा जाता है. आइये जानते है 2 अंक repeat होने का मतलब।
यदि 2 अंक एक बार आये तो (20 -10-1985) = ऐसे लोगो का इमोशन थोड़ा गड़बड़ होता है, बहुत ज्यादा इमोशनल या बिलकुल भी नही. हालाँकि यही इनकी ताकत भी होती है, इन्हें अपने emotions को control करना सीखना चाहिए. इन्हें meditation करना चाहिए।
यदि 2 अंक 2 बार आये (22-10-1988) = इसमें कोई शक नही के ऐसे लोग brilliant होते है लेकिन जिस चीज़ में है उसी को पकड़े रहे तो ही अच्छा रहता है. अपनी काबिलियत पर घमण्ड न करें।
यदि 2 अंक 3 बार आये (22 - 12 -1988) = कभी कभी ऐसे लोग चिड़चिड़े से होते है, इनको खुद नही पता क्या करना है. किसी दिन ठीक तो अगले दिन पागल. कोई अच्छा सा मित्र बनाये.
यदि 2 अंक 4 बार आये (22-12-1992) = एक तरह से अकेला भेड़िया, ऐसे लोग कई बार अपनी भावनाओं पर काबू नही रख पाते और इस कारण अकेले ही रह जाते है. इन्हें ज्यादा से ज्यादा busy रहने की कोशिश करनी चाहिए.
Comments
Post a Comment