सांतवे घर में सूर्य लाल किताब के अनुसार नीच का माना जाता है. लाल किताब के अनुसार ऐसा जातक अपनी married life से परेशान रहता है. business में हानि होती है. स्वभाव में गुस्सा हो सकता है.
मित्र ग्रहों की मदद से फायदा होता है. पहले खाने में कोई ग्रह न हो तो सूर्य सोया हुआ माना जाता है. पराई स्त्री जो की माता के सामान हो उससे फायदा मिलता है. ससुराल से सम्बन्ध खराब होते है.
उपाय - remedies for sun in 7th house
रसोई के बाद आग बुझाने के लिए दूध छींटे मारे।
काली गाय को घास दें
कोई भी काम करने से पहले कुछ मीठा खा ले.
Comments
Post a Comment