रोहिणी नक्षत्र नक्षत्रो में चौथा नक्षत्र है. ऐसे जातक का व्यवहार अच्छा होता है, साथ ही जातक खुश मिज़ाज़ होता है. उसका झुकाव संगीत, कला के प्रति हो सकता है. ऐसे जातक दूसरे sex के साथ ज्यादा खुश रहते है. इनकी वाणी मीठी होती है साथ ही माता का ऐसे जातक पर ज्यादा प्रभाव होता है.
रोहिणी नक्षत्र के गुण - things about rohini nakshatra
sex = female
गुण - राजसिक
दिशा - पूर्व
राशि = 10 डिग्री से 23. 20 डिग्री वृषभ
नक्षत्र स्वामी = चन्द्रमा
नक्षत्र राशि स्वामी = शुक्र
शरीर के हिस्से = चेहरा, जीभ, गर्दन
business of rohini nakshatra यदि दसवें घर से इस नक्षत्र का सम्बन्ध हो तो ऐसे में बेकरी, bar, दूध, तेल, ice cream जैसे business करने शुभ रहते है. इसके अलावा साबुन, चन्दन, paint, रँगाई का काम भी रोहिणी नक्षत्र ही करवाता है.
disease form rohini nakshatra - छठे या आठवें से सम्बन्ध बने तो सूजन, सर्दी जुकाम, तलवे में दर्द, साथ ही महिलाओं को अनियमित period की प्रॉब्लम देता है.
एक और अच्छी बात बताता हूँ के यदि आपकी कुंडली में रोहिणी नक्षत्र फायदेमंद है तो शादियां कराने का काम आपको बहुत शुभ होता है.
Comments
Post a Comment