वैदिक वास्तु में "वास्तु पुरुष मंडल " में सूर्य देव अगला स्थान है "सत्य" देव का. वास्तु शास्त्र में इनका उल्लेख किसी व्यक्ति की समाज में इज़्ज़त बनाने वाले देवता की तरह किया गया है.
Satya vastu zone
इस picture में आप देख सकते है जहाँ पर round mark किया है.. vastu purush mandala में सूर्य देव से बिलकुल आगे सत्य देव का स्थान है ये east की तरफ होता है. vastu shastra में इन्हें इज़्ज़त, मान देने वाला देवता माना गया है. सूर्य देव के साथी की तरह इन्हें देखा जाता है.
वास्तु अनुसार यदि के zone घर या ऑफिस में खराब है या disturb है तो ऐसे में व्यक्ति अपनी ज़बान की value खो देता है कोई भी उसकी बातों पर विश्वास नही करता, साथ ही व्यक्ति अपनी खुद की बात पर भी नहीं टिका रहता.
जब ये जोन ठीक रहता है तो व्यक्ति कोई भी बात सही time पर और सही तरह analyse करके बोलता है जिससे उसकी बात सुनी भी जाती है और मानी भी जाती है. साथ ही ऐसे लोग अपनी बातों से ही society में अपनी प्रतिष्ठा भी बना लेते है.
Comments
Post a Comment