कुछ लोगों को हमेशा सपने आने की दिक्कत रहती है या कई बार लगातार सपने आने लगते है ऐसे में परेशानी होने लगती है. ऐसा खासकर महिलाओं के साथ होता है. आज जानते है के कैसे सपनों से मुक्ति पाई जाये.
Timing of nightmare - dreams
स्वप्न ज्योतिष के अनुसार रात के पहले पहर यानि के 12 बजे से २ बजे के बीच में देखे गए सपने का result एक साल के अंदर मिलता है। दूसरे पहर (2 - 4) में देखे गए सपने का फल छ: महीने में मिलता है। तीसरे पहर में (4 - 6 ) देखे गए सपने का फल तीन महीने में मिलता है और चौथे पहर यानी के morning में देखे गए सपने का फल बहुत जल्दी मिलता है।
tips for avoid nightmare or bad dreams
सिरहाने के पास में चाकू को रखें (place knife near bedhead)
जिन लोगों को अक्सर रात में बुरे सपने आते रहते है और इस कारण अचानक नींद खराब होतु रहती हो तो उन्हें रात में अपने सिरहाने के नीचे एक चाकू रखना चाहिए। चाकू न होने पर कैंची, नेल-कटर, कांटा आदि भी pillow के नीचे रख सकते हैं।
पीले रंग के चावल (yellow rice for avoid nightmare and dreams)
तकिये के नीचे पीले चावलों को एक कपड़े की छोटी सी पोटली में बांधकर सिरहाने के नीचे रख दें। बुरे सपने नही आएंगे, चावल को पिला करने के लिए हल्दी use करें।
छोटी इलायची - small cardamom
रात में सोने से पहले आप अपने तकिये के नीचे पांच छोटी इलायची को किसी कपड़े में बांध लें और उसे अपने सिरहाने के नीचे रख दें। अच्छी नींद आएगी।
तांबे के बर्तन में पानी - copper vessel water for get rid of nightmare
अपने बिस्तर के पास में एक पानी से भरा तांबे का बर्तन रख दें ये बर्तन ढका हुआ रखें । morning में इस पानी को किसी पौधों में डाल दें.
कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए - things to know
do not put shoes behind bed - बिस्तर के नीचे कभी जूता या चप्पल ना रखें। ये चीज़ें रात को सोते समय डर अौर बुरे सपनों का कारण बनता है।
avoid dark bedsheet - चादर एकदम गहरे व गाढ़े रंग की ना हो। चादर पर डार्क color या wild animals के print से बचना चाहिये।
रात को सोने से पहले अपने बिस्तर को जरूर साफ करना चाहिए । पैरों को धो कर और साफ करके अपने बिस्तर पर जाएं।
बुरे सपनो की शिकार ज्यादातर होने वाली महिलाएं खास बात का ध्यान रखें के रात को बाल बांधकर सोना चाहिए। ये बुरे ख्वाब या सपने आने का कारण ही सकता है.
संबंधित लेख
माता काली के उपाय से कैंसर का समाधान
Comments
Post a Comment