Skip to main content

उपायों द्वारा पाएं डरावने सपनों से छुटकारा - How to Avoid Nightmares and Bad Dreams







कुछ लोगों को हमेशा सपने आने की दिक्कत रहती है या कई बार लगातार सपने आने लगते है ऐसे में परेशानी होने लगती है. ऐसा खासकर महिलाओं के साथ होता है. आज जानते है के कैसे सपनों से मुक्ति पाई जाये. 








Timing of nightmare - dreams






स्वप्न ज्योतिष के अनुसार रात के पहले पहर यानि के  12 बजे से २ बजे के बीच  में देखे गए सपने का result  एक साल के अंदर मिलता है। दूसरे पहर (2 - 4) में देखे गए सपने का फल छ: महीने में मिलता है। 
तीसरे पहर में (4 - 6 ) देखे गए सपने का फल तीन महीने में मिलता है और चौथे पहर यानी के morning में  देखे गए सपने का फल बहुत जल्दी  मिलता है।














tips for avoid nightmare or bad dreams 





सिरहाने के पास में चाकू को रखें (place knife near bedhead)




जिन लोगों को अक्सर रात में बुरे सपने आते रहते है और इस कारण अचानक नींद खराब होतु रहती हो तो उन्हें रात में अपने सिरहाने के नीचे एक चाकू रखना चाहिए। चाकू न होने पर कैंची, नेल-कटर, कांटा आदि भी pillow के नीचे रख सकते हैं।



पीले रंग के चावल (yellow rice for avoid nightmare and dreams)










तकिये के नीचे पीले चावलों को एक कपड़े की छोटी सी पोटली  में बांधकर सिरहाने के नीचे रख दें। बुरे सपने नही आएंगे, चावल को पिला करने के लिए हल्दी use करें।



 छोटी इलायची - small cardamom 




रात में सोने से पहले आप अपने तकिये के नीचे पांच छोटी इलायची को किसी कपड़े में बांध लें और उसे अपने सिरहाने के नीचे रख दें। अच्छी नींद आएगी।



तांबे के बर्तन में पानी - copper vessel water for get rid of nightmare 






 अपने बिस्तर के पास में एक पानी से भरा तांबे का बर्तन रख दें ये बर्तन ढका हुआ रखें । morning  में इस पानी को किसी  पौधों में डाल दें.




कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए - things to know



do not put shoes behind bed -  बिस्तर के नीचे कभी जूता या चप्पल ना रखें। ये चीज़ें रात को सोते समय  डर अौर बुरे सपनों का कारण बनता है।




avoid dark bedsheet - चादर एकदम गहरे व गाढ़े रंग की ना हो। चादर पर डार्क color या wild  animals  के  print  से बचना चाहिये।




रात को सोने से पहले अपने बिस्तर को जरूर साफ करना चाहिए । पैरों को धो कर और साफ करके अपने बिस्तर पर जाएं।




बुरे सपनो की शिकार ज्यादातर होने वाली महिलाएं खास बात का ध्यान रखें के रात को बाल बांधकर सोना चाहिए। ये बुरे ख्वाब या सपने आने का कारण ही सकता है. 










संबंधित लेख 





माता काली के उपाय से कैंसर का समाधान 


उत्तर-पश्चिम वास्तु दिशा क्यों जरूरी है
















Comments

ads

Popular posts from this blog

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

श्वेतार्क की जड़ - ज्योतिष तंत्र आयुर्वेद सबको चाहिए

Popular posts from this blog

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

कुछ लोगो को इस बात की शिकायत रहती है के इन्हे अंदर से ताकत नहीं मिल रही. सब कुछ है लेकिन फिर भी जोश उमंग की कमी है जो तरक्की करने में परेशानी दे रही है. आज बात करते है वास्तु शास्त्र में इस समस्या को कैसे देखते है और क्या है इसका समाधान।

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

ऐसा माना जाता है के जब  आपके साथ अजीब अजीब सी घटनाये होने लगे जैसे अचानक कोर्ट केस, बीमारी जिसका कारण नहीं पता, कोई इलज़ाम या लानत या किसी झगड़े में आपका नाम आ जाना जिससे आपका कोई लेना देना ना हो तो समझिये ये राहु ग्रह की शरारत है. 

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

नमस्कार आज बात करते है कुंडली में चन्द्रमा से बनने वाले एक योग की. ज्योतिष शास्त्र में इसे अनफा योग कहते है और ये तब बनता है जब चन्द्रमा से पिछले भाव में कोई ग्रह बैठा हो. लेकिन इसमें भी समझने वाली बात है के कौन सा ग्रह चन्द्रमा के पीछे है जिससे इस योग के फल प्राप्त किये जाते है. आइये जानते है आसान शब्दों में 

शुक्र राहु की युति को कैसे समझे - RAHU VENUS CONJUCTION

  राहु शुक्र की युति को लेकर काफी बड़ा ज्योतिष वर्ग नेगेटिव धारणा रखता है जो की आज के समय में काफी हद तक सही भी है. आपने बहुत आंधी देखी होगी और कभी कभी बहुत ज्यादा धुल भरी आंधी भी देखी होगी. लेकिन आप इमेजिन कीजिये शाम के समय जो आंधी आती है उसमे कालापन ज्यादा  होता है और एक अजीब सा बर्ताव आपको उसमे मिलेगा। ऐसा नहीं है के उसमे कुछ रहस्य है लेकिन प्रकाश की कमी की वजह से शाम की आंधी काली आंधी बन जाती है बस इसी को असली राहु शुक्र की युति समझे. 

मंगल ग्रह चौथे भाव में - mars 4th house

नमस्कार आज हम बात करेंगे एक ज्योतिष सूत्र की जिसमे हम समझेंगे मंगल ग्रह के चौथे भाव में बैठने के बारे में. जन्म पत्रिका में मंगल ऊर्जा का ग्रह है और मंगल ही वह ग्रह है जो अग्नि हर वक़्त व्यक्ति के आस पास रहती है चाहे वह पेट की अग्नि हो या घर की रसोई की या व्यक्ति की अंतिम अग्नि यानी चित्ता की. इससे हो कर जाना ही पड़ता है. चाहे कोई भी ग्रह हो सोना चांदी पीतल लोहा सबको आकार मंगल ही देता है.