bhrani naksahtra facts
राशि - मेष
अंश - 13. 20 - 26.40 डिग्री
नक्षत्र स्वामी - शुक्र
लिंग - पुरुष
दिशा - पश्चिम
गुण - राजसिक
nature of person born in bhrani nakshatra
venus effective होने के कारण ये लोग देखने में आकर्षक व सुन्दर होते हैं. इनका नेचर भी सुन्दर होता है जिससे ये किसी का भी मन मोह लेते हैं। इनके जीवन में प्रेम आता जाता रहता है.ये लोग अपने दोस्तों से बिलकुल honest होते है. लेकिन ये सच्चाई को बड़ा मानते है और किसी कमी को सामने ही बीते देते है. इन्हें समाज में इज़्ज़त जरूर मिलती है.
bharani nakshatra के जातक उर्जावान होते हैं. मेष राशि का अंश होने के कारण ये लोग जो ठान लेते हैं उसे पूरा करके ही मानते हैं। किसी भी परिस्थिति को शांति से सुलझाना चाहते है लेकिन कूटनीति भी करने में पीछे नही हटते।
luxury की तरफ इनका झुकाव तो रहता ही है, साफ़ रहना ज्यादा पसन्द करते है. इनके बारे में एक बात ये देखने को मिलती है पुराने रीती रिवाज़ों पर आँख मूंद कर विश्वास नही करते, उन्हें मानने का कोई कोई न reason इन्हें देना पड़ता है. bharani nakshtra born person कभी कभी दिखावा पसंद करते है लेकिन उतना ही जितना इनके पास हो झूठ से थोड़ा दूरी ही बनाये रखना पसन्द करते है.
Comments
Post a Comment