अश्विनी नक्षत्र के पहलु
प्रतीक चिन्ह (symbol) : घोड़ा
रंग : रक्त लाल
वृक्ष : आंवला।
राशि स्वामी : मंगल।
देवता : केतु, अश्विनी कुमार।
राशि अंश - मेष - 0 - 13.20 डिग्री
ashwini nakshatra persons features
अश्विनी नक्षत्र में जन्मे लोग सुंदर व मजबूत शरीर के होते है. इनका माथा चौड़ा होता है. धन और भाग्य दोनों का सुख इनके जीवन में देखा जाता है.
positive -negative points of ashwini nakshahtra born in hindi
ऐसे लोग independent, सेवा करने वालेम सच बोलने वाले, भगवान को मानने वाले और साथ में धर्म में रूचि रखने वाले होते है. ऐसे लोग 30 साल की उम्र के बाद success पाते है, इनका जिद्दी होना इनकी निशानी है.
ऐसा देखा जाता है के यदि कुंडली में मंगल या केतु की स्थिति खराब हो तो ऐसे लोग बहुत ज्यादा गुस्सा करने वाले व् बहुत बड़े बड़े ख्वाब देखने वाले हो जाते है. रोग पीछा नहीं छोड़ते ऐसे लोगों का.
Comments
Post a Comment