ज्योतिष में राशियों का बहुत महत्व है इनके आधार पर ही गणना चलती है. आज बात करते है राशियों के स्वभाव के बारे में, क्या है इनके गुण
what is zodiac
ग्रहों के घूमने और longitude और latitude के आधार पर पृथ्वी पर एक पथ का निर्माण होता है जिसे zodiac कहा गया है.
zodiac को astrology के लिए विभिन्न भागों में बांटा गया है जो की scientific है.
इसमें zodiac को 12 हिस्सो में बांटा गया जिसे हम 12 राशियां कहते है. इसके अलावा ये 27 नक्षत्र में भी बांटा गया है. जब हमारा जन्म होता है उस समय चन्द्रमा और सूर्य एक ख़ास zodiac पर होते है जिसके आधार पर हमारा ascendant और zodiac sign का निर्माण होता है.
जिन राशियों की हम बात करते है ये रशिया कुछ categories में बंटी होती है.
categories of zodiac
सबसे पहले इन 12 राशियों को positive और negative में बांटा जाता है. ये इसका मतलब अच्छा या बुरा नही है सिर्फ एक category है. इसे हम yin -yang भी मानते है जिसे chinese astrology में follow किया जाता है.
positive राशि एक तरह से male energy प्रकट करती है जिसका ruler सूर्य है. नेगेटिव राशि चन्द्र से चलती है. ये female स्वभाव दिखाती है.
positive signs - aries, gemini, leo,libra, sagittarus, aquairus
negative signs - taurus, cancer,virgo, scorpio, capricorn, pisces
positive zodiac sign nature - ये लोग active रहने वाले, will power से भरपुर, बदलने में विश्वास रखने वाले। पहल करने में आगे. एक तरह से ये लोग हर बात के लिए तैयार रहते है.
Comments
Post a Comment