आदमी पूरी जिंदगी घमंड करता है. इस कारण ना जाने कितने दुशमन बनाता है उसी बात से related एक motivational story बताते है
एक फ़क़ीर शमशान में दो चिताओ की राख को बड़े ध्यान से देख
रहा था।
किसी ने पूछा कि बाबा एसे क्यू देख रहे हो राख को ।
फ़क़ीर बोला कि ये एक अमीर की लाश की राख है जिसने
ज़िंदगी भर काजू बादाम खाये
और ये एक ग़रीब की लाश है जिसे दो वक़्त की रोटी भी बडी
मुश्किल से मयस्सर होती थी ,
मगर इन दोनों की राख एक सी ही है फिर किस चीज़ पर आदमी
को घमंड है वही देख रहा हूं।..
Comments
Post a Comment