Skip to main content

हमारी भावनाओं से जुड़ा हुआ है स्वाधिष्ठान चक्र - Svadhisthana Chakra in hindi









 स्वाधिष्ठान चक्र हमारे शरीर का दूसरा चक्र होता जो मूलाधार चक्र के बाद आता है. मूलाधार चक्र के कारण  हमे हमारे शरीर का एहसास होता है इसके बाद स्वाधिष्ठान चक्र के कारण हमारे अंदर अलग अलग तरह की भावनाएं आती है. हम क्या फील करते है इस चक्र से ही संबंधित होता है. sexual desires का संबंध भी इसी चक्र से होता है, ये मूलाधार चक्र के ऊपर स्थित होता है. आइये जानते है किस तरह ये हमारे शरीर में काम करता है और इसके बिगड़ने पर क्या समस्याऍ आती है. 




















Svadhisthana Chakra meaning in hindi 






स्वाधिष्ठान यौन इंन्द्रियों मे स्थापित होता है. 



तत्व - जल  



रंग - नारंगी 



गुण - निर्मल विद्या एवं निर्मल इच्छा चित्त हैं 



स्थान - मूलाधार के ऊपर और नाभि के निचे।











 इस चक्र का प्रतीक छह पंखुड़ियों वाला नारंगी रंग का एक कमल है.यह चक्र छ: पंखुड़ियों वाला कमल होता है तथा यह कमल छ: नाड़ियों का मिलन स्थान भी है. जिसकी लाल रंग की पती होती है. और  इसके बीच में एक सफ़ेद रंग का चद्रमा होता है जो emotions दर्शाता है. 











 इस चक्र का main work भावना उत्पन्न करना होता है और इसका element जल है और हमारे शरीर का ज्यादातर हिस्सा water का ही होता है जिस कारण व्यक्ति सबसे  भावनाओं के अधीन रहता है. इस अधिष्ठान चक्र स्थान के कारण  प्रजनन संबंधी क्रियाएं सम्पन्न होती हैं. इसी चक्र के बिगड़ने के कारण किसी चीज़ की लत लगती है. 





इस चक्र का balance बनाना बहुत जरूरी होता है क्यूंकि वयक्ति को किसी भी काम को करने के लिए भावना होना जरूरी होता है 



अगर Svadhisthana Chakra बिलकुल ब्लॉक है तो आपके अंदर किसी प्रकार की भावना नही होगी आपको अच्छा या बुरा नही लगेगा। जब व्यकि को किसी चीज़ का गहरा डर लगता है तो  उसे अन्य बातों में इंटरेस्ट नही होता वो इसी चक्र की कमजोरी  दर्शाता है.


अगर Svadhisthana Chakra घटा हुआ है तो आपको खुद नही पता के आप क्या सोच रहे हो. अपने आप बंधा हुआ या stiffed सा महसूस करोगे.



यदि Svadhisthana Chakra आपका बड़ा हुआ है तो आपको हर वक़्त डर लग सकता है क्या होगा कैसे होगा। एक दम से आपके mood में बदलाव आने लगेंगे. आप हर वक़्त अपने आपको emotional states में पाओगे. .











problems regarding imbalance of second chakra 





स्वाधिष्ठान चक्र के निर्बल एवं खराब होने पर अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जैसे खून की कमी, शरीर से दुर्गंध आना, नपुंसकता. 
 




मानसिक परेशानियां (mental problems) -  जैसे कि शराब की लत लगना, अकेलापन, भावनात्मक कष्ट तथा अस्थिरता का भाव होना, डर , लालसा, विश्वास जैसी भावना का समाप्त होना,  अकेलापन महसूस करना।  








how to heal Svadhisthana Chakra





इसके लिए यदि योग की बात की जाए तो यदि आपका चक्र घटा हुआ है तो Eka Pada Rajakapotasana , Baddha Konasana , Malasana , Utthan Pristhasana  आपको करने चाहिए. 








यदि बड़ा हुआ है तो आपको मूलाधार चक्र को बैलेंस करने वाले योग  करने चाहिए। 











इसके अलावा रत्न तथा क्रिस्टल (Second Chakra Stones and Crystal) का भी उपयोग किया जा सकता है जैसे  हीरा, मोती, मून स्टोन, जैस्पर।





या aroma oil जैसे  रोज़मेरी, गुलाब, शहद भी फायदेमंद होते है. 


















Comments

ads

Popular posts from this blog

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

श्वेतार्क की जड़ - ज्योतिष तंत्र आयुर्वेद सबको चाहिए

Popular posts from this blog

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

कुछ लोगो को इस बात की शिकायत रहती है के इन्हे अंदर से ताकत नहीं मिल रही. सब कुछ है लेकिन फिर भी जोश उमंग की कमी है जो तरक्की करने में परेशानी दे रही है. आज बात करते है वास्तु शास्त्र में इस समस्या को कैसे देखते है और क्या है इसका समाधान।

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

ऐसा माना जाता है के जब  आपके साथ अजीब अजीब सी घटनाये होने लगे जैसे अचानक कोर्ट केस, बीमारी जिसका कारण नहीं पता, कोई इलज़ाम या लानत या किसी झगड़े में आपका नाम आ जाना जिससे आपका कोई लेना देना ना हो तो समझिये ये राहु ग्रह की शरारत है. 

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

नमस्कार आज बात करते है कुंडली में चन्द्रमा से बनने वाले एक योग की. ज्योतिष शास्त्र में इसे अनफा योग कहते है और ये तब बनता है जब चन्द्रमा से पिछले भाव में कोई ग्रह बैठा हो. लेकिन इसमें भी समझने वाली बात है के कौन सा ग्रह चन्द्रमा के पीछे है जिससे इस योग के फल प्राप्त किये जाते है. आइये जानते है आसान शब्दों में 

शुक्र राहु की युति को कैसे समझे - RAHU VENUS CONJUCTION

  राहु शुक्र की युति को लेकर काफी बड़ा ज्योतिष वर्ग नेगेटिव धारणा रखता है जो की आज के समय में काफी हद तक सही भी है. आपने बहुत आंधी देखी होगी और कभी कभी बहुत ज्यादा धुल भरी आंधी भी देखी होगी. लेकिन आप इमेजिन कीजिये शाम के समय जो आंधी आती है उसमे कालापन ज्यादा  होता है और एक अजीब सा बर्ताव आपको उसमे मिलेगा। ऐसा नहीं है के उसमे कुछ रहस्य है लेकिन प्रकाश की कमी की वजह से शाम की आंधी काली आंधी बन जाती है बस इसी को असली राहु शुक्र की युति समझे. 

मंगल ग्रह चौथे भाव में - mars 4th house

नमस्कार आज हम बात करेंगे एक ज्योतिष सूत्र की जिसमे हम समझेंगे मंगल ग्रह के चौथे भाव में बैठने के बारे में. जन्म पत्रिका में मंगल ऊर्जा का ग्रह है और मंगल ही वह ग्रह है जो अग्नि हर वक़्त व्यक्ति के आस पास रहती है चाहे वह पेट की अग्नि हो या घर की रसोई की या व्यक्ति की अंतिम अग्नि यानी चित्ता की. इससे हो कर जाना ही पड़ता है. चाहे कोई भी ग्रह हो सोना चांदी पीतल लोहा सबको आकार मंगल ही देता है.