लाल किताब के अनुसार शुक्र ग्रह हमारी सुंदरता से संबंध रखता है. पुरुष की कुंडली में शुक्र का बहुत महत्व होता है क्यूंकि यही पत्नी का कारक होता है. साथ ही शुक्र भोग विलास का ग्रह है. अगर कुंडली में शुक्र खराब हो तो व्यक्ति कमा तो सकता है लेकिन भोग नहीं पाता। आपको बाटे है यदि शुक्र कमजोर है या खराब फल दे रहा है तो क्या करें उपाय.
remedies of shukra in lal kitab astrology in hindi
shukra ko achha karne ke liye gau की सेवा बहुत उत्तम रहती है, यदि ऐसा करना मुश्किल है तो गौ ग्रास निकाले।
अशुभ प्रभाव से बचने के लिए भैरव की उपासना करनी चाहिए.
shukra ko theek karne ke liye दूध, दही का दान करना चाहिए.
सफ़ेद मोगरे के फूलों का पौधा घर के दायीं और लगाना चाहिए।
agar shukra khrab hone ka karan अगर त्वचा संबंधित परेशानी है तो गोले का तेल लगाएं।
venus ko acha karne ke liye खुशबू का प्रयोग करें.
कपडे हमेशा साफ़ सुथरे पहने.
घर में कागज और पुराणी किताबें सम्भाल कर न रखे.
Comments
Post a Comment