किसी जन्मकुंडली में सूर्य सबसे महत्पूर्ण ग्रह होता है. सूर्य को व्यक्ति की आत्मा माना गया है. पिता, दादा का कारक भी सूर्य है. अगर सूर्य किसी जातक का खराब हो जाये तो काफी कष्ट झेलने पड़ते है. ऐसे में कुछ छोटे छोटे उपाय कारगर उपाय आपको राहत दे सकते है. जानते है क्या है उपाय
remedies of sun in lal kitab astrology in hindi
सूर्य खराब फल दे रहा हो तो सुबह सुबह उगते सूरज को जल देना चाहिए। सूर्य नमस्कार करना चाहिए.
शुभ फल प्राप्त करने के लिए ताम्बे से बनी चीज़े ब्राह्मण को दान देनी चाहिए।
ताम्बे का चकोर टुकड़ा अपने पास रखें
पिता की सेवा करने सूर्य अच्छा होता है.
गुड़ का दान करें, गाये को गुड़ खिलाएं। थोड़ा सा गुड़ स्वयं भी खाएं।
घर की पूर्व दिशा में एक पीतल का सूरज लगा सकते है.
Comments
Post a Comment