
लाल किताब में ग्रहों की अशुभता दूर करने के कुछ आसान से उपाय बताये गए है, आज बात करते है केतु ग्रह की अशुभता कैसे दूर की जाए.
ketu Grah ke upay
1. केतु के अशुभता दूर करने के लिए राहु के उपाय करें।
2. रात को कुत्ते को मिट्ठी रोटी खिलाए
3 सफ़ेद-काले दुरंगे पत्थरों को स्थापित करना चाहिए.
4. बृहस्पतिवार को केले दान करने से केतु देव खुश होते है.
5. गणेशजी की उपासना से भी केतु के अशुभ प्रभावों को कम किया जा सकता है.
Comments
Post a Comment