लाल किताब के अनुसार कोई भी अचानक आने वाली समस्या का कारक राहु होता है. ज्योतिष के अनुसार गति का कारक राहु है इसके खराब होने पर वयक्ति अपने आप को बंधा हुआ सा महसूस करता है. वयक्ति सब कुछ होते हुए भी अकेला महसूस करता है. लाल किताब में इन परिस्थितियो के लिए कुछ उपाय बताये गए है आइये जानते है.
remedies of rahu in lal kitab in hindi
rahu ashubh ho to माँ सरस्वती की उपसना kre, राहु को शांत करने के लिए व् शुभ प्रभाव प्राप्त करने के लिए अच्छा उपाय है.
rahu ke upay ke liye जौ के आटे की गोलियाँ बहते पानी में प्रवाहित करना या मछलियों को खिलाना अच्छा रहता है.
rahu ko kajboot karne ke liye कन्याओं के विवाह में दान करना शुभ है.
कुत्ते को रोटी राहु का अच्छा उपाय है.
राहु का संबंध घर में टॉयलेट और छत से होता है यहाँ पर कबाड़ होना शुभ राहु को भी शुभ बनाता है.
Comments
Post a Comment