Skip to main content

मार्च महीने का राशिफल - march 2016 rashifal

मार्च महीने का राशिफल - march 2016 rashifal


 मार्च महीना कैसा रहने वाला है सभी राशियों के लिए आइये जानते है.








मेष - घर का  माहौल सामान्य रहेगा। दोस्तों  से अनबन  होने की आशंका है। इस महीने जायदाद संबंधी फैसले लेने से बचे. 


वृषभ  -  इस महीने आपको गैस, बदहजमी की परेशानी हो सकती  है।  किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है। महीने के शुरुआत में आपके खर्चे बढ़ सकते हैं। महीने के अंत में कहीं से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। स्टूडेंट्स अपने करियर को एक नई दिशा देने की सोचें। 


मिथुन - परिवार में सब नार्मल रहेगा। किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है।इस महीने भाग्य साथ देगा । बिज़नेस  में बढ़त  होने और इनकम  के नए स्त्रोत मिलने की chance  है।

कर्क - इस महीने अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान दें । परिवार के लिए समय  निकालने की कोशिश करें । इस महीने सितारे आपके साथ हैं। कारोबार में बढ़ोत्तरी होने और आय के नए स्त्रोत मिलने की संभावना है। 


सिंह - इस महीने कही से  कोई शुभ समाचार मिलने के आसार हैं। दोस्तों और परिजनों का पूरा सपोर्ट  मिलेगा।  प्रॉपर्टी से आपको फायदा  हो सकता है। बिज़नेस  से जुड़े लोगों के लिए भी महीना अच्छा  रहने की संभावना है।


कन्या - घर में पॉजिटिव  माहौल रहेगा। कोई दुश्मन आपको नुकसान  पहुंचा सकता है। इस समय किसी को भी पैसा उधार ना दें। यह महीना relations  के लिहाज से प्रॉब्लम दे  सकता है। 



तुला -दोस्तों और परिजनों का पूरा  सपोर्ट  मिलेगा। property  से आपको लाभ हो सकता है। व्यापार से जुड़े लोगों के लिए भी महीना नार्मल  रहने की संभावना है। इस महीने किसी खास शख्स से आपकी मुलाकात हो सकती है.मेहनत करने का  आपको फल जरूर मिलेगा। 



वृश्चिक - पर्सनल लाइफ  के प्रति परेशानी  बढ़ सकती है। पॉजिटिव attitude  बनाए रखें, कठिन घड़ी बीत जाएगी। आय के नए स्त्रोत बनेंगे। व्हीकल  खरीदने की योजना बना सकते हैं। पैसों के लेन-देन में सतर्कता बरतें। 



धनु - परिवार में सब कुछ ठीक  रहेगा। किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है।  व्यापार से जुड़े लोगों के लिए भी महीना सामान्य रहने की संभावना है।  अपने पार्टनर की भावनाओं को समझें नही तो  दूरियां बढ़ सकती हैं।

मकर - इस महीने किसी अपने से बड़े  की बातों के कारण  आपका मन दुखी हो सकता है। ऑफिस  में प्रोब्लेम्स  आ सकती हैं।  इस महीने आप अपने कार्य में व्यस्त होने के कारण अपने पार्टनर को समय नहीं दे पाएंगे।


कुम्भ - मैरिड लाइफ  के प्रति उदासीनता बढ़ सकती है। पॉजिटिव व्यवहार बनाए रखें। पूंजी निवेश करने के लिए यह महीना ठीक  है। नई प्रॉपर्टी लेने के बारे में सोच सकते हैं। इस महीने रिश्तों में गलतफहमी पालने से बचें। 


मीन - पारिवारिक माहौल नार्मल  रहेगा। जिंदगी में और  घर में शांति बनी रहेगी।  इस महीने किसी भी कारण कोर्ट-कचहरी के चक्कर लग सकते हैं। प्रॉपर्टी बेचने या खरीदने के लिए मेहनत  करनी पड़ सकती है।






ज्योतिष के अनुसार पाएं आकर्षण - attraction meaning in astrology


Comments

ads

Popular posts from this blog

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

श्वेतार्क की जड़ - ज्योतिष तंत्र आयुर्वेद सबको चाहिए

Popular posts from this blog

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

कुछ लोगो को इस बात की शिकायत रहती है के इन्हे अंदर से ताकत नहीं मिल रही. सब कुछ है लेकिन फिर भी जोश उमंग की कमी है जो तरक्की करने में परेशानी दे रही है. आज बात करते है वास्तु शास्त्र में इस समस्या को कैसे देखते है और क्या है इसका समाधान।

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

ऐसा माना जाता है के जब  आपके साथ अजीब अजीब सी घटनाये होने लगे जैसे अचानक कोर्ट केस, बीमारी जिसका कारण नहीं पता, कोई इलज़ाम या लानत या किसी झगड़े में आपका नाम आ जाना जिससे आपका कोई लेना देना ना हो तो समझिये ये राहु ग्रह की शरारत है. 

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

नमस्कार आज बात करते है कुंडली में चन्द्रमा से बनने वाले एक योग की. ज्योतिष शास्त्र में इसे अनफा योग कहते है और ये तब बनता है जब चन्द्रमा से पिछले भाव में कोई ग्रह बैठा हो. लेकिन इसमें भी समझने वाली बात है के कौन सा ग्रह चन्द्रमा के पीछे है जिससे इस योग के फल प्राप्त किये जाते है. आइये जानते है आसान शब्दों में 

शुक्र राहु की युति को कैसे समझे - RAHU VENUS CONJUCTION

  राहु शुक्र की युति को लेकर काफी बड़ा ज्योतिष वर्ग नेगेटिव धारणा रखता है जो की आज के समय में काफी हद तक सही भी है. आपने बहुत आंधी देखी होगी और कभी कभी बहुत ज्यादा धुल भरी आंधी भी देखी होगी. लेकिन आप इमेजिन कीजिये शाम के समय जो आंधी आती है उसमे कालापन ज्यादा  होता है और एक अजीब सा बर्ताव आपको उसमे मिलेगा। ऐसा नहीं है के उसमे कुछ रहस्य है लेकिन प्रकाश की कमी की वजह से शाम की आंधी काली आंधी बन जाती है बस इसी को असली राहु शुक्र की युति समझे. 

मंगल ग्रह चौथे भाव में - mars 4th house

नमस्कार आज हम बात करेंगे एक ज्योतिष सूत्र की जिसमे हम समझेंगे मंगल ग्रह के चौथे भाव में बैठने के बारे में. जन्म पत्रिका में मंगल ऊर्जा का ग्रह है और मंगल ही वह ग्रह है जो अग्नि हर वक़्त व्यक्ति के आस पास रहती है चाहे वह पेट की अग्नि हो या घर की रसोई की या व्यक्ति की अंतिम अग्नि यानी चित्ता की. इससे हो कर जाना ही पड़ता है. चाहे कोई भी ग्रह हो सोना चांदी पीतल लोहा सबको आकार मंगल ही देता है.