जुलाई महीने में जन्मे लोग चन्द्रमा से प्रभावित होते है. रंग साफ़ होता है और दिखने में थोड़े हेल्थी होते है. भावुक बहुत ज्यादा होते है. इन्हे परम्परा, हिस्ट्री, धर्म पसंद होता है.हरियाली वाली व् पानी वाली जगह इन्हे बहुत पसंद होती है. लेकिन चन्द्रमा की तरह इनका मूड बदलता रहता है. आइये जानते है जुलाई में जन्मे लोगो का स्वभाव.
qualities and nature of person born in july in numerology
ये लोग अपनी जिंदगी feelings पर जीते है इन्हे कुछ भी जो feel नही हो रहा हो समझाना मुश्किल होता है. चन्द्रमा से प्रभावित होने कर कारण चन्द्रमा की गतिविधि का भी इनके ऊपर effect पड़ता है जब पूर्णिमा आती है तो इनमे कुछ ज्यादा energy हो सकती है.
july born person में दया की भावना रहती है. लेकिन ये ख्वाबों में रहना ज्यादा पसंद करते है. इनकी रंगो की choice अच्छी रहती है इसलिए इन लोगो का interior designing or decorating में career अच्छा रहता है.
इन लोगों को अपनी family history जानने की ललक होती है. इन लोगो की याददाश्त बहुत गहरी होती है ये अपना 10 पुराना ब्रेकअप भी नही भूलते। लेकिन फिर भी इन्हे अपना घर और अपनी फैमिली सबसे प्यारी होती है हालाँकि ये qualities कर्क लगन व् राशि वालों में भी आती है.
इनको खाना बनाना पसंद होता है और जरूरत से ज्यादा ही बनाते है. खुश हने पर ये लोग घूमना और नयी चीज़े सीखना पसंद करते है. अगर ये दिखी हो तो इनका मूड ठीक करना थोड़ा मुश्किल ही होता है.
इन्हे किसी भी ऐसे event या किसी ऐसी जगह नही जाना चाहिए जो इन्हे पसंद न हो नही तो stomach related प्रोब्लेम्स आ सकती है.
Comments
Post a Comment