Skip to main content

अगस्त में जन्मे लोगों का स्वभाव - nature of person born in August



अगस्त महीने में जन्मे लोग सूर्य से प्रभावित्त  होते है और इनका तत्व अग्नि होता है. नॉर्मली ये लोग आकर्षक होते है. इन्हे पावर और प्रशासन पसंद होता है. इनका दिल बहुत बड़ा व् उदार होता है. मानसिक तौर पर बड़े मजबूत होते है. इनके स्वभाव में ही उत्साह और स्वतंत्रता होती है, लोगों को आराम से motivate ये लोग कर सकते है. आइये जानते है अगस्त में लोगों के और भी गुण 










august born लोगों की आशाएं बहुत बड़ी होती है लेकिन फिर उन्हें पूरा करने के लिए ये लोग shortcut नही लेते। इनकी एक कमी ये होती है के ये दूसरों की लाइफ में थोड़ा दखल देने की कशिश करते है चाहे अच्छे के लिए  ही करते हो लेकिन ये एक मुसीबत ही देता है.

ये लोग पुरानी बात को जल्दी भूल जाते है. जहाँ तक खर्च करने की बात है तो शायद सभी लोगों में ये सबसे आगे होते है. हालाँकि समय के साथ इसमे परिवर्तन आ जाता है लेकिन यदि इनके पास पैसा भरपूर हो तो ये बहु खर्चीले होंगे।  

इनके सपने कुछ अलग होते है जो की बहुत ज्यादा ऊपर या नीचे की और ले जा सकते है. ये लोग चाहे पैसे की कुछ कमी भी हो लेकिन चीज अच्छी हो लेंगे चाहे 2 की बजाए 1 ही ले. अगर सोशल लाइफ की बात करे तो इन्हे किसी का डर नही होता। अगर इन्हे 1000 लोगों की पार्टी में जिसमे ये केंद्र में हो, तो भी इन्हे कोई दिक्कत नही होगी। 

शासन करना इन्हे बहुत अच्छा आता है और जब इन्हे कोई फील्ड भी ऐसी ही मिलती है तो काफी आगे जाते है. ये एक अच्छे teacher होते है जो students को easily encourage करे है. 

ये एक अच्छे पार्टनर होते है लेकिन इनके  पार्टनर को समय समय पर इन पर ध्यान देना पड़ता है जिससे इनकी ego शांत रहे. इनकी immunity power अच्छी होती है लेकिन कमर दर्द सता सकता है.





Comments

ads

Popular posts from this blog

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

श्वेतार्क की जड़ - ज्योतिष तंत्र आयुर्वेद सबको चाहिए

Popular posts from this blog

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

कुछ लोगो को इस बात की शिकायत रहती है के इन्हे अंदर से ताकत नहीं मिल रही. सब कुछ है लेकिन फिर भी जोश उमंग की कमी है जो तरक्की करने में परेशानी दे रही है. आज बात करते है वास्तु शास्त्र में इस समस्या को कैसे देखते है और क्या है इसका समाधान।

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

ऐसा माना जाता है के जब  आपके साथ अजीब अजीब सी घटनाये होने लगे जैसे अचानक कोर्ट केस, बीमारी जिसका कारण नहीं पता, कोई इलज़ाम या लानत या किसी झगड़े में आपका नाम आ जाना जिससे आपका कोई लेना देना ना हो तो समझिये ये राहु ग्रह की शरारत है. 

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

नमस्कार आज बात करते है कुंडली में चन्द्रमा से बनने वाले एक योग की. ज्योतिष शास्त्र में इसे अनफा योग कहते है और ये तब बनता है जब चन्द्रमा से पिछले भाव में कोई ग्रह बैठा हो. लेकिन इसमें भी समझने वाली बात है के कौन सा ग्रह चन्द्रमा के पीछे है जिससे इस योग के फल प्राप्त किये जाते है. आइये जानते है आसान शब्दों में 

शुक्र राहु की युति को कैसे समझे - RAHU VENUS CONJUCTION

  राहु शुक्र की युति को लेकर काफी बड़ा ज्योतिष वर्ग नेगेटिव धारणा रखता है जो की आज के समय में काफी हद तक सही भी है. आपने बहुत आंधी देखी होगी और कभी कभी बहुत ज्यादा धुल भरी आंधी भी देखी होगी. लेकिन आप इमेजिन कीजिये शाम के समय जो आंधी आती है उसमे कालापन ज्यादा  होता है और एक अजीब सा बर्ताव आपको उसमे मिलेगा। ऐसा नहीं है के उसमे कुछ रहस्य है लेकिन प्रकाश की कमी की वजह से शाम की आंधी काली आंधी बन जाती है बस इसी को असली राहु शुक्र की युति समझे. 

मंगल ग्रह चौथे भाव में - mars 4th house

नमस्कार आज हम बात करेंगे एक ज्योतिष सूत्र की जिसमे हम समझेंगे मंगल ग्रह के चौथे भाव में बैठने के बारे में. जन्म पत्रिका में मंगल ऊर्जा का ग्रह है और मंगल ही वह ग्रह है जो अग्नि हर वक़्त व्यक्ति के आस पास रहती है चाहे वह पेट की अग्नि हो या घर की रसोई की या व्यक्ति की अंतिम अग्नि यानी चित्ता की. इससे हो कर जाना ही पड़ता है. चाहे कोई भी ग्रह हो सोना चांदी पीतल लोहा सबको आकार मंगल ही देता है.