आजकल भवन व् वय्वसायिक कॉम्पलेक्सों में बेसमेंट व् पार्किंग का निर्माण हो रहा है. इसका कारण जगह का आभाव है. लेकिन अगर बेसमेंट wrong direction में बन जाये तो काई नुकसान देती है और इसका उपाय भी आसान नही होता और पार्किंग यदि गलत है तो एक्सीडेंट्स व् गाड़ियों की टूट फुट चलती रहेगी। वास्तु शास्त्र में क्या है इन निर्माणों के लिए niyam आइये जानते है.
vastu tips for basement and parking
basement vastu
बेसमेंट के लिए सबसे अच्छी दिशा पूर्व या उत्तर ही है उत्तर-पूर्व में भी बेसमेंट बनानी शुभ रहती है. लेकिन इसके अलावा कहीं भी बेसमेंट बनाना नुकसान देता है. नैऋत्य kon में basement में बहुत बुरा प्रभाव देती है.
साथ ही basement पूर्व मुखी या उत्तर मुखी plot में ज्यादा शुभ रहती है जबकि दक्षिण व् पश्चिम मुखी प्लॉट्स में बेसमेंट नुकसान देती है.
parking vastu
पार्किंग के लिए सबसे अच्छी जगह नार्थ-वेस्ट यानि के वायव्य कोण रहती है. साथ ही वाहन पार्क करने के समय vehicle का मुख उत्तर या पूर्व की तरफ करना अच्छा रहता है. क्यूंकि वाहन पर चुंबकीय क्षेत्र का प्रभाव जल्दी पड़ता है.
Comments
Post a Comment