mesh rashi characteristics - Aries zodiac sign
मेष राशि वाले माध्यम कद के अक्सर होते है.इनका चेहरा लंबा व लाल रंग का होता है.स्वभाव से independent nature वाले व स्पष्ट वक्ता होते है, इनके दांत चमकीले और पुष्ट होते है. नेत्र चंचल और दृष्टि तीव्र होती है. जोखिम के कार्य करने में माहिर व हमेशा प्रसन्न रहते है. भूरे मिश्रित बाल व दृढ शरीर के होते है.
mesh rashi persons के स्वभाव में तेजस्विता का भाव विद्यमान रहता है. दूसरों के नीचे काम करना इन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं होती है. इस राशि वाले दूसरों के अधीन रह कर विकास के कार्य नहीं कर सकते, स्वतंत्र कार्य करने में ही इनको सफलता प्राप्त होती है.
अपने भावों पर नियंत्रण करना इस राशि वालों के लिए अत्यंत आवश्यक होता है. मेष राशि वाले अपने गुणों से इच्छित उन्नति प्राप्त करने में सक्षम हो सकते है.
mesh राशि वाले जो भी कार्य हाथ में लेते है, उसे शीघ्र ही समाप्त करने के इच्छुक रहते है. कई बार जीवन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, परन्तु दृढ़ता व अपनी इच्छा शक्ति से समाधान कर लेते है. अपनी प्रवृत्ति में उदारता व सहिष्णुता भी विद्यमान होती है.
mesh राशि वाले जो भी कार्य हाथ में लेते है, उसे शीघ्र ही समाप्त करने के इच्छुक रहते है. कई बार जीवन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, परन्तु दृढ़ता व अपनी इच्छा शक्ति से समाधान कर लेते है. अपनी प्रवृत्ति में उदारता व सहिष्णुता भी विद्यमान होती है.
एक क्षण क्षण में प्रसन्न और दूसरे क्षण में अप्रसन्न हो उठना इन राशि वालो की एक विशेषता होती है.
मेष लग्न के व्यक्ति पुलिस, फ़ौज, सर्जन, रसायनशास्त्री, मैकेनिक, इंजीनियर, भूमि व कोर्ट कचहरी, संबंधी कार्य करने में सक्षम होते है और इन्हीं कार्यों में सफलता प्राप्त करते है.
प्रेम के संबंध में मेष राशि वाले सफल रहते है. स्त्रियाँ या पुरुष इनकी ओर स्वयं आकर्षित होने लगते है. कभी कभी प्रेम के विषय में ईर्ष्यालु भी होने लगते है.
मेष राशि के व्यक्तियों का भाग्य उदय 16, 22, 28, 32, एवं 36वें वर्ष में होता है.
सिंह और धनु राशियाँ इनकी मित्र होती है.
gemstone for mesh rashi राशि-रत्न:- मूंगा रत्न,
suitable colors for mesh rashi अनुकूल-रंग:- लाल, पीला, गेरुआ,
शुभ-दिन:- मंगलवार, रविवार, वृहस्पतिवार,
अनुकूल-देवता:- शिवजी, भैरव जी, श्री हनुमान जी,
अनुकूल-ग्रह:- सूर्य, वृहस्पति, चन्द्र, व्रत उपवास:- मंगलवार : अनुकूल
professions for mesh rashi
मेष लग्न के व्यक्ति पुलिस, फ़ौज, सर्जन, रसायनशास्त्री, मैकेनिक, इंजीनियर, भूमि व कोर्ट कचहरी, संबंधी कार्य करने में सक्षम होते है और इन्हीं कार्यों में सफलता प्राप्त करते है.
mesh rashi in love
प्रेम के संबंध में मेष राशि वाले सफल रहते है. स्त्रियाँ या पुरुष इनकी ओर स्वयं आकर्षित होने लगते है. कभी कभी प्रेम के विषय में ईर्ष्यालु भी होने लगते है.
best years for mesha rashi
मेष राशि के व्यक्तियों का भाग्य उदय 16, 22, 28, 32, एवं 36वें वर्ष में होता है.
सिंह और धनु राशियाँ इनकी मित्र होती है.
gemstone for mesh rashi राशि-रत्न:- मूंगा रत्न,
suitable colors for mesh rashi अनुकूल-रंग:- लाल, पीला, गेरुआ,
शुभ-दिन:- मंगलवार, रविवार, वृहस्पतिवार,
अनुकूल-देवता:- शिवजी, भैरव जी, श्री हनुमान जी,
अनुकूल-ग्रह:- सूर्य, वृहस्पति, चन्द्र, व्रत उपवास:- मंगलवार : अनुकूल
best number of mesh rashi अंक : 9,
अनुकूल तारीखें:(suitable dates)- 9, 18, 27,
सकारात्मक तथ्य:- कुटुम्ब को पालने वाले
नकारात्मक तथ्य (negative points):- दम्भी, अधेर्य्शाली, दिशा:- पूर्व,
सकारात्मक तथ्य:- कुटुम्ब को पालने वाले
नकारात्मक तथ्य (negative points):- दम्भी, अधेर्य्शाली, दिशा:- पूर्व,
name letters for mesh rashi in hindi - नाम-अक्षर:- चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
right sir
ReplyDeleteRight sir
ReplyDelete