लाल किताब में सांतवा घर मुख्य रूप से पत्नी का होता है. इस घर के ग्रह बुध और शुक्र होते है. इस घर से बुध का सम्बन्ध होने के कारण ये घर बहन, लड़की से भी सम्बन्ध रखता है.लाल किताब में इस घरत को मैदानी दुनिया कहा जाता है. हम अपने काम, अपनी जायदाद के कितनी जद्दोजहद कर सकते है ये घर बताता है.
seventh house in lal kitab in hindi
lal kitab me santva khana हमारे शरीर के बारे ये घर हमारी त्वचा से सम्बन्ध रखता है. ये घर पीड़ित होने पर त्वचा से सम्बंधित problem आती है कुछ हद तक ये घर पैरो से सम्बंधित होता है. विवाह कितने होंगे इसी घर से पता चलता है. शनि और मकान.
astrology mai satve bhav ka sambandh हमारे मान सम्मान , आयु के 50 से 75 वर्ष की अवस्था से होता है. ये घर सांझेदारी वयापार से भी जुड़ा हुआ होता है साथ ही दैनिक आय वाले कामो से भी जुड़ा होता है. साथ ही ये घर सब्जी, फल, आदि जमीन से उपजी चीज़ो के व्यपार का कारक है.
बिना कामय कितना धन मिलेगा व् बचत का सम्बन्ध भी इसे घर से है.लाल किताब में दूसरा घर
seventh house घर में शनि उच्च राशि का व् सूर्य नीच राशि का फल देता है. यहाँ शुक्र की राशि तुला का निवास है यहाँ बैठे शुक्र का उपाय नही है.
Comments
Post a Comment