Skip to main content

साउथ-वेस्ट में मुख्य दरवाज़ा - बड़ा वास्तु दोष

साउथ-वेस्ट (नैऋत्य कोण) वास्तु शास्त्र की सबसे महत्वपूर्ण दिशा होती है. इस दिशा के  कारक ग्रह राहु देव होते है. इस दिशा में घर के मैन गेट का होना एक बड़ा  वास्तु दोष माना जाता है जो आपको हर तरह की परेशानी देने की क्षमता रखता है. आइये जानते है क्या परेशानियां आती है और क्या हो सकता है इस वास्तु दोष का उपाय।।।।।








south-west-main-door-vastu-dosh-in-hindi

जैसा की मैंने आपको बताया के इस दिशा के  कारक ग्रह राहु देव होते है राहु देव का सम्बन्ध स्थायित्व से होता है, कोई भी अचानक आने वाली परेशानी या धन लाभ भी राहु से देखा जाता है. ज्योतिष शास्त्र में राहु को गति का कारक माना जाता है. हालाँकि यही दिशा कुछ लोगो को अनगिनत पैसा व् समृद्धि देती है. लेकिन इसके बारे में बाद में चर्चा करेंगे।
यदि इस दिशा में आपका मुख्या द्वार आ जाये तो ये चिंता की बात होती है. वास्तु टिप्स- ये तस्वीरें घर में नहीं लगानी चाहिए

सबसे बड़ी जो परेशानी आती है वो ये के जिंदगी में स्थायित्व (stability) नही रहती आदमी इधर उधर ही भागता रहता है. काफी लोगो से सुनने को मिलता है के इस तरह के घर में प्रवेश करते ही काम-धंधा बिलकुल रुक गया है. मानसिक शांति नही रहती।  क़र्ज़ का बोझ ज्यादा परेशान  करता है,  ऐसे  घरवालो को हम लोन न लेने की सलाह देते है क्यूंकी ऐसे दोष वाले घरो से ऋण एक बार आने पर समाप्त नही होता। अचानक दुर्घटना की दिशा यही बनती है. 

नैऋत्य कोण में मैन गेट का एक और रहस्य ये है यहाँ पर मुख्य दरवाज़ा होना से  या इस दिशा में कोई भी वास्तु दोषा होने से हमारे शरीर का  मूलाधार चक्र (ROOT CHAKRA) खराब या बिगड़ जाता है.ये चक्र हमारे शरीर का सबसे पहला चक्र होता 
है जो की पृथ्वी तत्व को दर्शाता है जब वयक्ति का पृथ्वी तत्व बिगड़ता है तो जिंदगी में स्थायित्व आना मुश्किल हो जाता है साथ घर में बचत व् बरकत होना मुश्किल होता है. जिस वयक्ति का पृथ्वी तत्व बिगड़ जाये उसके बाकि चक्र भी बिगड़ना निश्चित है.

                      

इसी लिए वास्तु शास्त्र में नैऋत्य कोण सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण कोण बनता है यदि ये कोण खराब है चाहे आप ईशान कोण की मदद से लाखों रूपया कमा सकते है लेकिन एक भी रूपया बचा नही सकते व् और ना ही अपनी लाइफ से संतुष्ट हो सकते हो वही यदि आपका ईशान कोण खराब है और नैऋत्य कोण अच्छा है तो चाहे आपकी आमदनी मामूली हो लेकिन उसमे भी आपको बचत होगी व् मन में संतुष्टि भाव रहेगा।



अब बात आती है उपायों  की, के यदि इस दिशा में मैन गेट बन ही गया है और कोई रास्ता नही नज़र आता. जानते है



इस दोष को कम करने के वास्तु उपाय   (vastu remedies of south-west entrance in hindi)


 as profession yaha par aap yellow color ki patti dehleez par laga sakte hai, is se negative effect low ho jaate hai. 


yadi alternate entrance hai to uska upayog karna chahiye. 

  • इस दिशा में भारी दरवाज़ा ही उपयोग करे कोशिश करे की दरवाज़ा लोहे का हो.
  • पीले रंग का यहाँ जरूर उपयोग करना 
  • दरवाज़े का रंग  स्किन, भूरा हो. 
  • दरवाज़े के बाहर एक कोन्वेक्स (convex) शीशे का उपयोग करे 
  • यदि आपका घर है तो मुख्य दहलीज़ के नीचे कॉपर की तार लगाये। 
  • दरवाज़े के अंदर की और कॉपर के कई प्रयोग  होते  है जैसे कॉपर के सिक्के लगाना या पिरामिड लगाना, उपयोग कर सकते है वास्तु शास्त्र में कॉपर का महत्व


  • यदि हो सके तो उत्तर दिशा में एक दरवाज़ा  बना लें इससे भी दोष कम होगा 
  • घर में अंदर की और camphor lamp का भी उपयोग कर सकते है 
  • इस दिशा में  किसी भी फव्वारे या पानी की वस्तु  या शोपीस का इस्तेमाल न करे 
  • और उपाय या कंसल्टेंसी के लिए हमारे फेसबुक पेज पर संपर्क करे 







Comments

ads

Popular posts from this blog

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

श्वेतार्क की जड़ - ज्योतिष तंत्र आयुर्वेद सबको चाहिए

Popular posts from this blog

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

कुछ लोगो को इस बात की शिकायत रहती है के इन्हे अंदर से ताकत नहीं मिल रही. सब कुछ है लेकिन फिर भी जोश उमंग की कमी है जो तरक्की करने में परेशानी दे रही है. आज बात करते है वास्तु शास्त्र में इस समस्या को कैसे देखते है और क्या है इसका समाधान।

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

ऐसा माना जाता है के जब  आपके साथ अजीब अजीब सी घटनाये होने लगे जैसे अचानक कोर्ट केस, बीमारी जिसका कारण नहीं पता, कोई इलज़ाम या लानत या किसी झगड़े में आपका नाम आ जाना जिससे आपका कोई लेना देना ना हो तो समझिये ये राहु ग्रह की शरारत है. 

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

नमस्कार आज बात करते है कुंडली में चन्द्रमा से बनने वाले एक योग की. ज्योतिष शास्त्र में इसे अनफा योग कहते है और ये तब बनता है जब चन्द्रमा से पिछले भाव में कोई ग्रह बैठा हो. लेकिन इसमें भी समझने वाली बात है के कौन सा ग्रह चन्द्रमा के पीछे है जिससे इस योग के फल प्राप्त किये जाते है. आइये जानते है आसान शब्दों में 

शुक्र राहु की युति को कैसे समझे - RAHU VENUS CONJUCTION

  राहु शुक्र की युति को लेकर काफी बड़ा ज्योतिष वर्ग नेगेटिव धारणा रखता है जो की आज के समय में काफी हद तक सही भी है. आपने बहुत आंधी देखी होगी और कभी कभी बहुत ज्यादा धुल भरी आंधी भी देखी होगी. लेकिन आप इमेजिन कीजिये शाम के समय जो आंधी आती है उसमे कालापन ज्यादा  होता है और एक अजीब सा बर्ताव आपको उसमे मिलेगा। ऐसा नहीं है के उसमे कुछ रहस्य है लेकिन प्रकाश की कमी की वजह से शाम की आंधी काली आंधी बन जाती है बस इसी को असली राहु शुक्र की युति समझे. 

मंगल ग्रह चौथे भाव में - mars 4th house

नमस्कार आज हम बात करेंगे एक ज्योतिष सूत्र की जिसमे हम समझेंगे मंगल ग्रह के चौथे भाव में बैठने के बारे में. जन्म पत्रिका में मंगल ऊर्जा का ग्रह है और मंगल ही वह ग्रह है जो अग्नि हर वक़्त व्यक्ति के आस पास रहती है चाहे वह पेट की अग्नि हो या घर की रसोई की या व्यक्ति की अंतिम अग्नि यानी चित्ता की. इससे हो कर जाना ही पड़ता है. चाहे कोई भी ग्रह हो सोना चांदी पीतल लोहा सबको आकार मंगल ही देता है.