
कभी कभी ऐसा देखा जाता है की समस्याए लगातार आती रहती हैं. एक ख़त्म होती है दूसरी आ जाती है या
कोई काम बनता बनता रह जाता है. ये सब कैसे हो रहा हे समझ से परे होता है. इसके अलावा दिशाओं का ज्ञान भी नही होता ऐसे में क्या करें। आइये हम आपको बताते है किस कारन ये समस्याए आती है और क्या है उपाय
1. घर में कबाड़ा होना- अक्सर लोगो को पुराने सामान, सिक्के, लोहा, लकड़ी, सँभालने की आदत होती है जोकि वास्तु के सबसे बड़े दोषो में माना जाता है. इन कबाड़ को घर से निकले।
2. घर में रोज़ाना साफ़-सफाई करें, टूटे फूटे सामान , बर्तनो, पुराने कपडे घर से निकाले।
3 टॉयलेट व् बाथरूम को बिलकुल साफ़ व् सुखा रखे, बाथरूम चन्द्रमा से व् टॉयलेट राहु से सम्बन्ध रखता है. गंदे होने पर मानसिक शांति नही मिलेगी।
4 छत्त व् सीढ़ियाँ राहु ग्रह के अधीन होती है इन्हे बिलकुल साफ़ सुथरी रखे इससे अचानक आने वाली दिक्कते फिर अचानक लाभ का कारण बनने लगेंगी
5 घर में से खराब घड़ियाँ व् इलेक्ट्रॉनिक सामान हटा दीजिये हालाँकि ये बात आपको पढ़ने के लिए बहुत जगह मिल जाती है लेकिन करना सबसे मुश्किल पड़ता है.
6. घर में सुघन्ध का उपयोग करे लेकिन किसी केमिकल का उपयोग न करे.
7 पीने के पानी वाले बर्तन में एक ताम्बे के सिक्के को दाल दें इस से गुस्से में शांति मिलेगी. और घर के सदस्यों में एक दूसरे का सम्मान बडेगा.
8 घर में सारा समान वय्वस्थित तरीके से अपनी जगह पर रखे ताकि वास्तु से मिलने वाली पॉजिटिव ऊर्जा ज्यादा से ज्यादा मिल सके.
९. अपने घर के मुख्य दरवाज़े को साफ़ करते रहे व् यदि कोई टूट-फुट है तो उसे तुरंत ठीक करें।
और उपाय जानने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज पर सम्पर्क कर सकते है
पूजा करने की सही दिशा
कैसे रखे दुकान में माल
धन बचने के वास्तु टिप्स
Comments
Post a Comment