लाल किताब में ग्रहों की स्थिति के अनुसार भवन निर्माण के कुछ उपाय बताये गए है जो काफी लाभदायक सिद्ध होते है. ये उपाय कुंडली में बैठे ग्रहो की विशेष स्थिति के अनुसार बताये गए है जानते है क्या है वह उपाय
lal kitab tips for house construction in hindi
- मकान के मालिक का यदि पांचवे भाव में केतु हो तो मकान लेने से पहले केतु का दान जरूर दें.
- मकान बनवाते समय जमीन में से चींटी निकले तो उन चींटियों को आटा व् शक्कर मिलकर खिलाएं
- यदि शनि ख़राब बैठा हो तो गृह निर्माण से पहले गोदान करे.
- शनि चौथे घर में हो तो जातक को अपनी पैतृक भूमि पर मककन नही बनाना चाहिए. यदि ऐसा होता है तो परिवार के सभी सदस्यों जिंदगी भर कष्ट उठाने पड़ते है. किसी झूठे मुक़दमे में फंसकर सजा तक हो सकती है.
- एक बार मकान बनना चालू हो जाये तो उसे बीच में नही रोकना चाहिए नही तो उसमे राहु का वास होगा।
- भवन निर्माण शुरू करने पहले निर्माण करने वाले मजदूरो को मिठाई खिलाये।
- कुंडली में ग्यारहवें में शनि हो तो मुख्या द्वार पर चौखट बनाने से पहले उसके नीचे चन्दन दबा दे.
- शनि यदि छठे भाव में हो तो घर बनवाने से पहले जमीन पर हवनादि करे और जगह को शुद्ध करें जिससे केतु का प्रभाव काम हो जाये।
Comments
Post a Comment