लाल किताब में दान सम्बन्धी नियम
लाल किताब में दान सम्बन्धी कुछ नियम बताये गए है आइये जानते है क्या है ये नियम
donation rules in lal kitab in hindi
- जो भी ग्रह कुंडली में उच्च हो उससे सम्बंधित चीज देना और जो ग्रह कुंडली में नीच है उससे सम्बंधित दान लेना गलत परिणाम देगा।
- यदि शनि आठवें घर में हो तो ऐसे जातक के लिए धर्मशाला या मुसाफिर लोगो के लिए मुफ्त में आराम करने की जगह बनाना नुकसानदेह होगा।
- यदि शनि पहले और साथ में बृहस्पति पांच में हो तो ऐसा जातक ताम्बे का पैसा दान दे अचानक बुरे समाचार सुनने को मिलेंगे.
- चन्द्र छठे घर में हो तो लोगो के लिए पानी सम्बंधित दान जैसे प्याऊ बनवाना, कुआँ बनवाना आदि बेहद हानिकर सिद्ध होगा। ऐसा करने पर उसका वंश घट जाएगा।
- बृहस्पति दस में हो साथ ही चन्द्र चार में आ जावे तो लोगो के लिए मंदिर, गुरुद्वारा बनवाना फांसी का कारण बन जाता है.
- शुक्र यदि नौवे में हो ऐसे में किसी अनाथ व् यतीम बच्चे के पढ़ाई के लिए धन देना व् दवाई के लिए धन देना आर्थिक नुकसान को दावत देने जैसा है.
- बृहस्पति सातवें में हो तो जातक का किसी साधु या मंदिर के पुजारी को मुफ्त में कपडे देना आर्थिक व् संतान सम्बन्धी कष्ट देता है.
- चन्द्र बारहवें में हो तो फ़क़ीर को मुफ्त रोटी देना या स्कूल मुफ्त विद्या के लिए खोलना, बीमारियो को बुलाने जैसा होता है जो मरने के बाद भी पीछा नही छोड़ेंगी.
Comments
Post a Comment