लाल किताब ज्योतिष के अनुसार ग्यारहवां घर लाभ का घर माना जाता है. दूसरों से लाभ लेने के लिए हम किस हद एक लालची बन सकते है ये घर बताता है. हमारा घर बाहर से देखने में अच्छा लगता है या बुरा ये ग्यारहवां घर से ही पता चलता है. जानते है और क्या क्या बताता है 11 number घर
eleventh house as per lal kitab
इस घर से ये भी पता चलता है के हम कितने लापरवाह है, इसमें कोई अशुभ ग्रह बैठा हो तो हम आलस के कारण या लापरवाही के कारण अनेक अच्छे अवसर खो देते है. हम कितने शुभ है या अशुभ है इसी घर से पता चलता है.
ग्यारह नंबर खाना हमारी किस्मत की ऊंचाई या हम किस बुलंदी तक जा सकते है बताता है. दिशाओं की दृष्टि से ये पश्चिम दिशा का कारक है. हम कितना धन अपने प्रयतन करके कमाएंगे ये घर बताता है. हमारे पैदा होने के समय हमारे घरवालो की क्या हालत थी ये घर से पता चलता है.
आस्तिक है या नास्तिक ये घर बताता है. हम जो अपना मकान बनाएंगे या खरीदेंगे इस घर से पता चलता है. माथे का कारक यही घर है.
हमने नौकरी की तो हमारा मालिक कैसा होगा उससे संबध कैसे होंगे ये घर बता देता है. इस घर का कारक शनि है.
Comments
Post a Comment