Skip to main content

शादी का वास्तु शास्त्र से संबंध - vastu shastra and marriage




 शादी जिंदगी का एक बहुत महत्वपूर्ण अंग है, शास्त्रानुसार जिंदगी चार विषय धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष को पूर्ण करने के लिए घर के साथ शादी भी जरूरी है. 



अगर  बात वास्तु की आती है तो मैं तीन ज़ोन्स को बहुत महत्वपूर्ण मानता हूँ, हर वास्तु शास्त्री अपने अनुसार उपाय करता है, कोई किसी जोन या दिशा को जरूरी मानता है कोई किसी को. मेरी नज़र में ये ज़ोन हैं - पूर्व, दक्षिणपूर्व और दक्षिणपश्चिम। ये क्यों है ख़ास आइये जानते है. 




पूर्व - अथर्ववेद में अर्यमा देव को स्त्रीरहित पुरुष को स्त्री और पुरुषरहित स्त्री को पुरुष प्रदान करने वाला देवता कहकर सम्भोधित किया गया है, इसका सीधा संबंध ये बनता है के अपनी कामना के अनुसार पति-पत्नी चाहने वाले लोगों को घर का पूर्व कोण वास्तु सम्मत बनाना चाहिए. 



दक्षिणपूर्व - अग्नि तत्व से जुड़ा ये कोण होता है, अग्नि जीवन के हर मंगल कार्य से जुडी मानी गई है, इसके बिना कोई भी मंगल कार्य सही से पूर्ण होना असंभव है. एक उत्साह और जोश मन में होना अति आवश्यक है, शारीरिक रूप से स्वस्थ होना भी किसी कार्य के लिए जरूरी है इसलिए मेरी नज़र में अग्नि तत्व भी जरूरी है शादी के लिए. 




दक्षिणपश्चिम - ये कोण शादी के लिए सबसे बेसिक होता है, रिश्ते नाते सब इसी से operate होते है, पितरों से जुड़ा होने के कारण वंशवृद्धि इसी जोन से देखी जाती है. relationships नयी बनाना या पुरानी को सही से चलाना यही शक्ति देखती है. ये तीन जोन मेरी नज़र में शादी के लिए जरूरी है. 



कुछ लोग नार्थवेस्ट को जरूरी मानते है, ताकि अच्छा एक अच्छा रिश्ता कोई बाहरी व्यक्ति लेकर आ जाये लेकिन यदि पूर्व दिशा खराब है तो मन माफिक नहीं होगा जो आज की सबसे जरूरी डिमांड है, दक्षिणपूर्व खराब है तो पैसे की बात या स्त्रियों की आपस की सेटिंग के कारण रिश्ता नहीं होता, सगाई तक टूट जाती है, साउथवेस्ट खराब है तो रिश्ता बनकर भी टूट सकता है.






शादी के लिए उपाय 


रिश्ते के लिए - ईस्ट में हरा रंग, लकड़ी का सूर्य लगाया जा सकता है. स्वस्तिक 


अग्नि तत्व - southeast and southeast-south - लाल रंग, गई, गुलाबी रंग का प्रयोग, स्वस्तिक 


दक्षिणपश्चिम - पितरों की तस्वीर, rose aroma oil का प्रयोग, पीला रंग, साफ़ सफाई, यहाँ भगवान से जुडी चीज़े नहीं रखनी चाहिए। 



Marriage is a very important part of life, according to the scriptures, marriage is also necessary along with home to fulfill the four subjects of life, Dharma, Artha, Kama, Moksha.

If it comes to Vastu, then I consider three zones very important, every Vastu Shastri takes measures according to his own, some consider some zone or direction important, some others. In my view these zones are – East, Southeast and Southwest. Why is this special, let us know.

East - In the Atharvaveda, Aryama Dev has been addressed as the deity who provides a woman to a man without a woman and a man to a woman without a man, it is directly related that people who want a husband and wife according to their wish, the east angle of the house should be Vastu according. 


Southeast - This angle is associated with the element of fire, fire is considered to be associated with every auspicious work in life, without it it is impossible to complete any auspicious work properly. It is very important to have enthusiasm and enthusiasm in the mind, being physically healthy is also necessary for any work, so according to me, fire element is also necessary for marriage.

Southwest - This angle is the most basic for marriage, relationships all operate from this, due to being connected with ancestors, the growth of the family is seen from this zone. This power sees whether to make new relationships or run the old ones properly. These three zones are essential for marriage in my view.

Some people consider North-West as necessary, so that a good relationship can be brought by an outsider, but if the East direction is bad, then the mind will not be forgiven, which is the most important demand today, if the South-East is bad, then it is a matter of money or women. Due to the setting, the relationship does not happen, even the engagement breaks, if the southwest is bad then the relationship can break even after being formed.

remedies for marriage


For relationship - green color, wooden Sun can be placed in East. swastika


Fire element - southeast and southeast-south - red color, gaiya, use of pink color, swastika. 

Southwest - Pictures of ancestors, use of rose aroma oil, yellow colour, cleanliness, things related to God should not be kept here.

Comments

ads

Popular posts from this blog

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

श्वेतार्क की जड़ - ज्योतिष तंत्र आयुर्वेद सबको चाहिए

Popular posts from this blog

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

कुछ लोगो को इस बात की शिकायत रहती है के इन्हे अंदर से ताकत नहीं मिल रही. सब कुछ है लेकिन फिर भी जोश उमंग की कमी है जो तरक्की करने में परेशानी दे रही है. आज बात करते है वास्तु शास्त्र में इस समस्या को कैसे देखते है और क्या है इसका समाधान।

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

ऐसा माना जाता है के जब  आपके साथ अजीब अजीब सी घटनाये होने लगे जैसे अचानक कोर्ट केस, बीमारी जिसका कारण नहीं पता, कोई इलज़ाम या लानत या किसी झगड़े में आपका नाम आ जाना जिससे आपका कोई लेना देना ना हो तो समझिये ये राहु ग्रह की शरारत है. 

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

नमस्कार आज बात करते है कुंडली में चन्द्रमा से बनने वाले एक योग की. ज्योतिष शास्त्र में इसे अनफा योग कहते है और ये तब बनता है जब चन्द्रमा से पिछले भाव में कोई ग्रह बैठा हो. लेकिन इसमें भी समझने वाली बात है के कौन सा ग्रह चन्द्रमा के पीछे है जिससे इस योग के फल प्राप्त किये जाते है. आइये जानते है आसान शब्दों में 

शुक्र राहु की युति को कैसे समझे - RAHU VENUS CONJUCTION

  राहु शुक्र की युति को लेकर काफी बड़ा ज्योतिष वर्ग नेगेटिव धारणा रखता है जो की आज के समय में काफी हद तक सही भी है. आपने बहुत आंधी देखी होगी और कभी कभी बहुत ज्यादा धुल भरी आंधी भी देखी होगी. लेकिन आप इमेजिन कीजिये शाम के समय जो आंधी आती है उसमे कालापन ज्यादा  होता है और एक अजीब सा बर्ताव आपको उसमे मिलेगा। ऐसा नहीं है के उसमे कुछ रहस्य है लेकिन प्रकाश की कमी की वजह से शाम की आंधी काली आंधी बन जाती है बस इसी को असली राहु शुक्र की युति समझे. 

मंगल ग्रह चौथे भाव में - mars 4th house

नमस्कार आज हम बात करेंगे एक ज्योतिष सूत्र की जिसमे हम समझेंगे मंगल ग्रह के चौथे भाव में बैठने के बारे में. जन्म पत्रिका में मंगल ऊर्जा का ग्रह है और मंगल ही वह ग्रह है जो अग्नि हर वक़्त व्यक्ति के आस पास रहती है चाहे वह पेट की अग्नि हो या घर की रसोई की या व्यक्ति की अंतिम अग्नि यानी चित्ता की. इससे हो कर जाना ही पड़ता है. चाहे कोई भी ग्रह हो सोना चांदी पीतल लोहा सबको आकार मंगल ही देता है.