आज चर्चा करते है यदि जन्म कुंडली में राहु कर्क राशि में हो तो व्यक्ति का स्वभाव किस तरह का हो सकता है.
rahu in cancer sign and ketu in capricorn in hindi
राहु कर्क राशि में स्थिति होने पर ऐसा माना जाता है के ऐसा जातक पिछले जन्म में काफी दिक़्क़तों का सामना करके आया है. इनकी पारिवारिक जिंदगी अच्छी नही रही.
इस life में ऐसा जातक नए नए ideas देने वाला होता है साथ ही घर के मामलों खूब interest लेता है. family इनके लिए काफी मायने रखती है. हालाँकि दिखावा करने की आदत इन्हें हो सकती है. बाहर से देखने पर ये थोड़े ठंडे हो सकते है लेकिन अंदर से बहुत इमोशनल होते है.
Comments
Post a Comment