
इसे घर के किसी भी हिस्से में नही लगाना चाहिए। इसे घर के उत्तर-पश्चिमी या पश्चिमी दिशा में ही लगाना चाहिए.
विंड चाइम धातु, लकड़ी या सिरेमिक पाइप से बनी होती है। इसमें छोटे-बड़े आकार की घंटियों को इस प्रकार समायोजित किया जाता है कि हवा के झोंके से वह बजने लगती हैं। ध्यान रहे की इसमें लगे पाइप खोखले होने चाहिए जिससे इसमें से नेगेटिव ऊर्जा निकल कर पॉजिटिव जाये।
पांच या सात पाइप वाली विंड चाइम नेगेटिव एनर्जी दूर करती है। छह या आठ पाइप वाली विंड चाइम ड्राइंगरूम के उत्तर-पश्चिम में लगाने से पश्चिम दिशा में लगाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है.
nice information thanks
ReplyDelete