
हैं.इसके अलावा शनि देव भी
पश्चिम दिशा का प्रतिनिधित्व
करते हैं. जानते है पश्चिम दिशा का
वास्तु शास्त्र मे महत्व
भवन बनाते समय इस
दिशा को रिक्त नहीं रखना
चाहिए.इस दिशा में भारी निर्माण
शुभ होता है. इस दिशा की दीवार
घर की अन्य दीवारों से
मोटी होनी
चाहिए।
यह दिशा वास्तुशास्त्र की दृष्टि से शुभ होने पर मान सम्मान, प्रतिष्ठा, सुख
और समृद्धि कारक होता है.पारिवारिक जीवन मधुर रहता है.
वास्तु के अनुसार west direction में कमरा होना अच्छा रहता है.
इस दिशा में वास्तुदोष होने पर गृहस्थ जीवन में सुख की कमी आती
है.पति पत्नी के बीच मधुर सम्बन्ध का अभाव रहता है.कारोबार में
साझेदारों से मनमुटाव रहता है.
वास्तु शास्त्र के यदि आपका घर पश्चिम मुखी है तो आपका मुख्य द्वार
वरुण देव या पुष्पदंत्त पद से होना शुभ प्रभाव देता है.
है.पति पत्नी के बीच मधुर सम्बन्ध का अभाव रहता है.कारोबार में
साझेदारों से मनमुटाव रहता है.
वास्तु शास्त्र के यदि आपका घर पश्चिम मुखी है तो आपका मुख्य द्वार
वरुण देव या पुष्पदंत्त पद से होना शुभ प्रभाव देता है.
इस दिशा में किसी भी प्रकार की बोरिंग या गड्डे करने से बचना चाहिए। घर में पानी का बहाव पश्चिम की और नही होना चाहिए।
फेंगशुई में पश्चिम दिशा व् उत्तर-पश्चिम में धातु तत्व (metal element) का स्थान बताया गया है. इसका सम्बन्ध बच्चों से होता है. इस दिशा में wind chimes लगाना अच्छा रहता है.
घर के अंदर पश्चिमी दीवार को भारी व् भरी हुई रखना चाहिए।
पश्चिमी दीवार पर तरेड़ या कोई क्रेक आना अच्छा नही माना जाता। पश्चिमी दीवार पर मोर पंख लगाने से इस दिशा के vastu dosh के प्रभाव में कमी आती है.
फेंगशुई में पश्चिम दिशा व् उत्तर-पश्चिम में धातु तत्व (metal element) का स्थान बताया गया है. इसका सम्बन्ध बच्चों से होता है. इस दिशा में wind chimes लगाना अच्छा रहता है.
घर के अंदर पश्चिमी दीवार को भारी व् भरी हुई रखना चाहिए।
पश्चिमी दीवार पर तरेड़ या कोई क्रेक आना अच्छा नही माना जाता। पश्चिमी दीवार पर मोर पंख लगाने से इस दिशा के vastu dosh के प्रभाव में कमी आती है.
Greattttttt
ReplyDelete