Skip to main content

फ़रवरी में जन्मे लोगों का स्वभाव - nature of person born in February


फरवरी महीने में जन्मे लोग शनि ग्रह से प्रभावित होते है. ये लोग घने बाल वाले, नाक लम्बी और चौड़े माथे के होते है. नॉर्मली ये लोग सोशल नेचर के होते है, दोस्त बहुत जल्दी बना लेते है. बात करने में भी ये लोग बहुत अच्छे होते है. आइये जाने फ़रवरी में जन्मे लोगों के बारे में बातें 








इनका element air होता है ये दुनिया को अपनी  सोच से समझते है जिस कारण इनके जिंदगी के प्रति approach बदलती रहती है. इनकी जिंदगी के प्रति के बहुत गहरी सोच ये होती है के इन्हे लगातार अपने आपक maintain करना पड़ेगा दूसरों से मुकाबला करने के लिए. 

इनकी आँखों में बहुत गहराई होती है. ये लोग हाजिरजवाब हो सकते है और दूसरों के ऊपर बहुत जल्दी अपना impression डाल देते है. 

दूसरे लोगो की सोच कैसी और क्यों होती है ये जानना चाहते है. ये एक नए तरह के लोग होते है जो धार्मिक होते हुए भी नयी खोज की तरफ आकर्षित होते है. ये अपनी पुरानी समस्याओं को नए तरीके से solve करना चाहते है.

इन लोगों से बात  करके कुछ नए ideas मिलते है लेकिन ये अपने principles पर अटके रहते है. बहुत शांत स्वभाव के होते है लेकिन जहाँ पर इनकी स्वतंत्रता की बात आती है ये aggressive हो जाते है. 

February born as per numerology जो लोग इन्हे backward या पुरानी सोच का समझते है उनके प्रति ये नरमी नही बरतते और बढ़िया सा जवाब दे डालते है. लेकिन साथ ही लोग अपनी शालीनता से सबको अपनी और खिंच लेते है. 


ये सबके बारे में ज्यादा सोचते है किसी वयक्ति विशेष के बजाए। इनके पार्टनर्स को ये प्रॉब्लम हो सकती है के ये लोग जितना इन पर ध्यान देते है उतना ही सब पर ध्यान देते है. 

जो बात या काम इनको समझ न आये उससे अपने आप को दूर ही रखते है. इन्हे कोई भी काम जो अपने दम पर ही हो वही करना चाहिए दूसरे के भरोसे नुकसान ही मिलेगा। साथ ही इन लोगों को अपने commitment को पूरा करना अच्छा रहता है.

जो भी लोग अपनी लाइफ में Independence चाहते है उन्हें कुम्भ राशि या feb born person ही अपना पार्टनर चुनना चाहिए।  






Comments

ads

Popular posts from this blog

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

श्वेतार्क की जड़ - ज्योतिष तंत्र आयुर्वेद सबको चाहिए

Popular posts from this blog

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

कुछ लोगो को इस बात की शिकायत रहती है के इन्हे अंदर से ताकत नहीं मिल रही. सब कुछ है लेकिन फिर भी जोश उमंग की कमी है जो तरक्की करने में परेशानी दे रही है. आज बात करते है वास्तु शास्त्र में इस समस्या को कैसे देखते है और क्या है इसका समाधान।

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

ऐसा माना जाता है के जब  आपके साथ अजीब अजीब सी घटनाये होने लगे जैसे अचानक कोर्ट केस, बीमारी जिसका कारण नहीं पता, कोई इलज़ाम या लानत या किसी झगड़े में आपका नाम आ जाना जिससे आपका कोई लेना देना ना हो तो समझिये ये राहु ग्रह की शरारत है. 

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

नमस्कार आज बात करते है कुंडली में चन्द्रमा से बनने वाले एक योग की. ज्योतिष शास्त्र में इसे अनफा योग कहते है और ये तब बनता है जब चन्द्रमा से पिछले भाव में कोई ग्रह बैठा हो. लेकिन इसमें भी समझने वाली बात है के कौन सा ग्रह चन्द्रमा के पीछे है जिससे इस योग के फल प्राप्त किये जाते है. आइये जानते है आसान शब्दों में 

शुक्र राहु की युति को कैसे समझे - RAHU VENUS CONJUCTION

  राहु शुक्र की युति को लेकर काफी बड़ा ज्योतिष वर्ग नेगेटिव धारणा रखता है जो की आज के समय में काफी हद तक सही भी है. आपने बहुत आंधी देखी होगी और कभी कभी बहुत ज्यादा धुल भरी आंधी भी देखी होगी. लेकिन आप इमेजिन कीजिये शाम के समय जो आंधी आती है उसमे कालापन ज्यादा  होता है और एक अजीब सा बर्ताव आपको उसमे मिलेगा। ऐसा नहीं है के उसमे कुछ रहस्य है लेकिन प्रकाश की कमी की वजह से शाम की आंधी काली आंधी बन जाती है बस इसी को असली राहु शुक्र की युति समझे. 

मंगल ग्रह चौथे भाव में - mars 4th house

नमस्कार आज हम बात करेंगे एक ज्योतिष सूत्र की जिसमे हम समझेंगे मंगल ग्रह के चौथे भाव में बैठने के बारे में. जन्म पत्रिका में मंगल ऊर्जा का ग्रह है और मंगल ही वह ग्रह है जो अग्नि हर वक़्त व्यक्ति के आस पास रहती है चाहे वह पेट की अग्नि हो या घर की रसोई की या व्यक्ति की अंतिम अग्नि यानी चित्ता की. इससे हो कर जाना ही पड़ता है. चाहे कोई भी ग्रह हो सोना चांदी पीतल लोहा सबको आकार मंगल ही देता है.