Skip to main content

Posts

शनि वक्री कुम्भ राशि में - Saturn retrograde in Aquarius

 आज बात करते शनि देव वक्री होने जा रहे है तो अलग अलग लगन में क्या फल मिलेगा। देखिये शनि देव 17 जून 2023 को कुम्भ राशि में वक्री होंगे जो की लगभग 140 दिन वक्री रहेंगे. अब शनि हर साल वक्री होते है तो ये कोई नयी बात नहीं है लेकिन शनि का वक्र एक opportunity देता है के जिस भाव में वक्री हो रहे है उस भाव को सही करने का मार्ग आपके लिए खुल जाता है. शनि ग्रह कर्म के कारक है एक तरह से रिपेयर करने का मौका मिलता है जब शनि ग्रह किसी भाव में वक्री हो रहे हो तो. अबकी बार शनि ग्रह लाभ की राशि यानी कुम्भ राशि जो की हमारे अच्छे बुरे कर्मो का रिपोर्ट कार्ड होती है अब उसमे शनि देव वक्री होंगे तो आपको अपनी संगत, अपने प्रोफेशनल दोस्त, अपने प्रोफेशन के माहौल, जिंदगी में नयापन, हुनर को एक बार जांचने का मौका मिलेगा के आप सही जा रहे है या नहीं और यदि नहीं तो ठीक करने का मौका भी शनि देव देते है. तो कुम्भ राशि की जो प्रॉपर्टीज होती है उन्हें रिपेयर करने का एक मार्ग खुलेगा, जो लोग नयी रिसर्च पर काम कर रहे है उनके लिए बहुत अच्छा समय ये होगा. स्टॉक मार्किट में काम करने वालो को कमाई के मौके मिलने वाले है.  अ...

वास्तु विन्यास - how to cut a vastu map

   lecture 5  - वास्तु विन्यास    वास्तु विन्यास यानि के घर की दिशाओ का ज्ञान सबसे जरूरी वास्तु अंग माना गया है. इसे कैसे ज्ञात करते है आइये जानते है.  कोई भी घर या  प्रॉपर्टी वास्तु शास्त्र में 360 डिग्री की मानी गई है. अगर हम  किसी घर में  जाते है तो सबसे पहले हमे दिशा ज्ञान बेहद जरूरी है. इसके लिए मार्किट से compass ले, इसमें oil compass या magnetic compass सबसे अच्छे माने जाते है, आजकल फ़ोन में compass download की सुविधा होती है आपको दोनों ही अपने साथ रखने चाहिए.  सबसे पहले जिस प्रॉपर्टी में गए है पहले जो एक normal पूर्व पश्चिम दिशा देखे उसके बाद प्रॉपर्टी के बीचों बीच जाकर कंपास को जमीन पर रख दीजिये, अपना मुख उत्तर की तरफ ही रखे. अब देखें compass क्या डिग्री दिखा रहा है साथ ही अपने फ़ोन वाले compass का मुह भी उत्त्तर की तरफ करके चेक करें, बस उत्तर ज्ञात कर लीजिये बाकी आपका काम हो गया, क्योंकि बाकी डिग्री उत्तर से आप पकड़ते चले जाओगे.  उत्तर दिशा हमेशा 0 डिग्री या 360 डिग्री एक ही बात है, पर स्थित होती है, लेकिन घर हमेशा बिलकुल सीध...

क्या है वास्तु शास्त्र - what is vastu shastra

  वास्तु शास्त्र घर, भवन अथवा मन्दिर निर्मान करने का प्राचीन भारतीय विज्ञान है जिसे आधुनिक समय के विज्ञान आर्किटेक्चर का प्राचीन स्वरुप माना जा सकता है। इसका उल्लेख ऋग्वेद में मिलता है साथ ही अथर्वववेद में वास्तु का एक अध्याय लिखा गया है. ये परम्परागत भारतीय स्थापत्य कला का एक शास्त्र है. एक शहर से लेकर एक छोटे से घर को कैसे बनाया जाए ये वास्तु शास्त्र का प्रमुख अंग है. 

रोग-बीमारी से बचने के लिए आप वास्तु जोन - aap devta vastu shastra

  आज चर्चा करते है वैदिक वास्तु के कुछ नियमो पर, हम सभी को जीने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता की जरूरत पड़ती है. वैदिक वास्तु शास्त्र में इसे विकसित करने के लिए और मजबूत करने के लिए भी बताया गया है. आइये  जानते है। 

वास्तु अनुसार पेड़-पौधे किस दिशा में लगाएं - where to place plants-trees in vastu shastra

  वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधे बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, हर जगह हर दिशा में पेड़-पौधे लगाना शुभ नहीं होता, सही  दिशा में लगा पौधा काफी बरकत देता है. पेड़ पौधों की वास्तु शास्त्र में दिशा  पेड़-पौधों की बात की जाये तो वास्तु के अनुसार ये लकड़ी तत्व दर्शाते है, इनकी दिशा पूर्व बताई गई है. पूर्व में पौधे लगाने से opportunities बढ़ती है, इसके साथ ही दक्षिण दिशा अग्नि सम्बन्धित होती है जिसको यदि अग्नि तत्व को बढ़ाना है तो पौधे लगाए जा सकते है. दक्षिण दिशा में पौधे धन और समृद्धि देते है. उत्तर दिशा में छोटे पौधे लगाए जा सकते है लेकिन बड़े बिलकुल नही. पश्चिम व् उत्तर-पश्चिम में पौधे नही लगाने चाहिए.  दक्षिण-पश्चिम में पेड़ लगाने को लेकर वास्तु शास्त्र में अलग अलग मत है. कांटे वाले पौधे लगाने से बचना चाहिए वास्तु अनुसार ये पौधे पॉजिटिव ऊर्जा को काट देते है.  तुलसी व् मनी प्लांट दक्षिणपूर्व में अच्छे रहते है.   Trees and plants play a very important role in Vastu Shastra, planting trees and plants everywhere and in every direction is not...

वास्तु शास्त्र के अनुसार शादी और तलाक - vastu shastra and marriage and divorce

  वास्तु के नियम जीवन के हर हिस्से पर लागू होते है. चाहे वो बिज़नस हो या शादी या तलाक । आज चर्चा करते है वास्तु शास्त्र और शादी व् तलाक की जो आज जो आज की तारीख में बहुत बड़ा मुद्दा है और जानेंगे शादी जल्द होने के कुछ उपाय 

फेंगशुई में बेहद दिलचस्प है नारंगी बतख - mandarin ducks placement in fengshui

  फेंगशुई में नारंगी बतख का जोड़ा घर में रखने की सलाह दी जाती है, इसे mandarin ducks भी कहा जाता है. ऐसा माना जाता है के इससे प्यार आता है और बढ़ता है. लेकिन ये बतख का जोड़ा ही  क्यों रखा जाता है ये बड़ा ही दिलचस्प है. आइये जानते है कहाँ और कैसे रखे mandarin ducks का जोड़ा। 

Learn Astrology

you can buy recorded courses and research notes. contact on whatsapp @9899002983

About Me

My photo
prateek gupta
My Name is Prateek Gupta. I am a professional astrologer and vastu consultant. i am doing practice from many years. its my passion and profession. I also teach astrology and other occult subject. you can contact me @9899002983