Skip to main content

वास्तु अनुसार पेड़-पौधे किस दिशा में लगाएं - where to place plants-trees in vastu shastra

 वास्तु अनुसार पेड़-पौधे किस दिशा में लगाएं - where to place plants -trees in vastu shastra



वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधे बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, हर जगह हर दिशा में पेड़-पौधे लगाना शुभ नहीं होता, सही  दिशा में लगा पौधा काफी बरकत देता है.


पेड़ पौधों की वास्तु शास्त्र में दिशा 


पेड़-पौधों की बात की जाये तो वास्तु के अनुसार ये लकड़ी तत्व दर्शाते है, इनकी दिशा पूर्व बताई गई है. पूर्व में पौधे लगाने से opportunities बढ़ती है, इसके साथ ही दक्षिण दिशा अग्नि सम्बन्धित होती है जिसको यदि अग्नि तत्व को बढ़ाना है तो पौधे लगाए जा सकते है.


दक्षिण दिशा में पौधे धन और समृद्धि देते है. उत्तर दिशा में छोटे पौधे लगाए जा सकते है लेकिन बड़े बिलकुल नही. पश्चिम व् उत्तर-पश्चिम में पौधे नही लगाने चाहिए. 


दक्षिण-पश्चिम में पेड़ लगाने को लेकर वास्तु शास्त्र में अलग अलग मत है. कांटे वाले पौधे लगाने से बचना चाहिए वास्तु अनुसार ये पौधे पॉजिटिव ऊर्जा को काट देते है. 


तुलसी व् मनी प्लांट दक्षिणपूर्व में अच्छे रहते है.  
Trees and plants play a very important role in Vastu Shastra, planting trees and plants everywhere and in every direction is not auspicious, a plant planted in the right direction gives a lot of blessings.


Direction of trees and plants in Vastu Shastra

If we talk about trees and plants, according to Vastu they represent the wood element, their direction has been told in advance. Planting trees in the east increases opportunities, along with this the south direction is related to fire, if the fire element is to be increased then plants can be planted.


direction of trees and plants in vastu shastra

Plants in the south direction give wealth and prosperity. Small plants can be planted in the north direction but absolutely not big ones. Plants should not be planted in west and north-west.


There are different opinions in Vastu Shastra regarding planting trees in the south-west. One should avoid planting plants with thorns as according to Vastu, these plants cut off positive energy.

Comments

ads

Popular posts from this blog

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

श्वेतार्क की जड़ - ज्योतिष तंत्र आयुर्वेद सबको चाहिए

Popular posts from this blog

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

कुछ लोगो को इस बात की शिकायत रहती है के इन्हे अंदर से ताकत नहीं मिल रही. सब कुछ है लेकिन फिर भी जोश उमंग की कमी है जो तरक्की करने में परेशानी दे रही है. आज बात करते है वास्तु शास्त्र में इस समस्या को कैसे देखते है और क्या है इसका समाधान।

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

ऐसा माना जाता है के जब  आपके साथ अजीब अजीब सी घटनाये होने लगे जैसे अचानक कोर्ट केस, बीमारी जिसका कारण नहीं पता, कोई इलज़ाम या लानत या किसी झगड़े में आपका नाम आ जाना जिससे आपका कोई लेना देना ना हो तो समझिये ये राहु ग्रह की शरारत है. 

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

नमस्कार आज बात करते है कुंडली में चन्द्रमा से बनने वाले एक योग की. ज्योतिष शास्त्र में इसे अनफा योग कहते है और ये तब बनता है जब चन्द्रमा से पिछले भाव में कोई ग्रह बैठा हो. लेकिन इसमें भी समझने वाली बात है के कौन सा ग्रह चन्द्रमा के पीछे है जिससे इस योग के फल प्राप्त किये जाते है. आइये जानते है आसान शब्दों में 

शुक्र राहु की युति को कैसे समझे - RAHU VENUS CONJUCTION

  राहु शुक्र की युति को लेकर काफी बड़ा ज्योतिष वर्ग नेगेटिव धारणा रखता है जो की आज के समय में काफी हद तक सही भी है. आपने बहुत आंधी देखी होगी और कभी कभी बहुत ज्यादा धुल भरी आंधी भी देखी होगी. लेकिन आप इमेजिन कीजिये शाम के समय जो आंधी आती है उसमे कालापन ज्यादा  होता है और एक अजीब सा बर्ताव आपको उसमे मिलेगा। ऐसा नहीं है के उसमे कुछ रहस्य है लेकिन प्रकाश की कमी की वजह से शाम की आंधी काली आंधी बन जाती है बस इसी को असली राहु शुक्र की युति समझे. 

मंगल ग्रह चौथे भाव में - mars 4th house

नमस्कार आज हम बात करेंगे एक ज्योतिष सूत्र की जिसमे हम समझेंगे मंगल ग्रह के चौथे भाव में बैठने के बारे में. जन्म पत्रिका में मंगल ऊर्जा का ग्रह है और मंगल ही वह ग्रह है जो अग्नि हर वक़्त व्यक्ति के आस पास रहती है चाहे वह पेट की अग्नि हो या घर की रसोई की या व्यक्ति की अंतिम अग्नि यानी चित्ता की. इससे हो कर जाना ही पड़ता है. चाहे कोई भी ग्रह हो सोना चांदी पीतल लोहा सबको आकार मंगल ही देता है.