वास्तु के नियम जीवन के हर हिस्से पर लागू होते है. चाहे वो बिज़नस हो या शादी या तलाक । आज चर्चा करते है वास्तु शास्त्र और शादी व् तलाक की जो आज जो आज की तारीख में बहुत बड़ा मुद्दा है और जानेंगे शादी जल्द होने के कुछ उपाय
vastu and marriage
मेरे पास जितने भी clients है उनमे से ३०% शादी से जुड़े, ३०% तलाक से जुड़े, 20 % relationships से जुड़े और 9 % business और 1 % अन्य मामले.
मैंने अपनी studies में बहुत जगह पाया है के ऐसे घरों के southwest corner में खराबी है जैसे वहाँ कबाड़ है, paint गलत है, toilet है या main entrance है, corner बड़ा हुआ है ऐसे घरों में relations को लेके बहुत ज्यादा परेशानियां है.
अब इसमें कुछ defect जैसे कबाड़ रखना ये आपके relations को कमज़ोर करते है लेकिन तोड़ते नही या शादी को late कर देते है, लेकिन southwest पर main entrance होना ये दोष बहुत नुकसान देते है.
Involvement of vastu in marriage and divorce
किसी भी तरह relations में problem आना जैसे शादी ना होना, आपस में लड़ाई रहना या तलाक तक जाना इन बातों का वास्तु अनुसार दिशा दक्षिण-पश्चिम बनती है जो की एक आधार की तरह काम करती है इसके अलावा अन्य दिशा और वास्तु ऊर्जा देखनी पड़ती है.
अगर इस कोण में खराबी है तो परेशानी possible है. इसके बाद अन्य दिशा जैसे दक्षिण-पूर्व देखनी चाहिए।
कुछ जरूरी बातें वास्तु अनुसार - vastu tips for marriage and avoid divorce
(1) अगर शादी की बात बनते बनते टूटती ही तो southeast कोण ठीक करें, लाल रंग यूज़ कर सकते है.
(2) अगर शादी करने का मन ही नही कर रहा तो नार्थईस्ट ठीक करें, साथ नैऋत्य से भगवान की तस्वीर हटाएँ।
(3) दक्षिण-दक्षिण पश्चिम की तरफ नही सोना चाहिए, इसके अलावा northwest-west भी avoid करें।
(4) 10 से ज्यादा site visit में मैंने देखा है के couples का room तो दक्षिणपश्चिम में है लेकिन रूम के बिलकुल southwest corner पार mirror शीशा लगा है, बिलकुल नही बनेगी...... इसके अलावा एक चीज़ और notice करी है के couples की pic आग्नेय कोण में है. लड़ाई इतनी बढ़ जाती है के पूछो मत...
(5) शायद ये बात अजीब लगेगी लेकिन बिलकुल ठीक है यदि दक्षिणपश्चिम का कोण ज्यादा खराब है तो इस घर की लड़कियां जिनकी शादी इसी घर से हुई है वापस आ सकती है या अन्य परेशानियों में रहेंगी। इनके साथ fraud भी हो सकता है. कई वास्तु दोष पीछा नही छोड़ते।।।
Comments
Post a Comment