मूलांक 4 राहु ग्रह से प्रभावित माना जाता है. जिन लोगो का जन्म किसी भी महीने की 4,13,22,31 को होता है उन्हें मूलांक 4 का जातक समझा जाता है. एक तेज़ दिमाग और खुश मिज़ाज़ होने के साथ जिद्दी होना इनकी खासियत होती है और भी बहुत कुछ राज है किरदार में आइये जानते है. अंकशास्त्र में मूलांक 4 - Mulank 4 in numerology लाइफ पाथ नंबर 4 अंक अंकशास्त्र में 9 अंक के बाद सबसे ज्यादा रहस्यमयी होता है. राहु से प्रभावित अंक ४ में दुनिया से अलग ही हिसाब किताब होता है. ऐसा माना जाता है के जब ब्रह्माजी ने 4 अलग अलग दिशाओं की ओर अपना मुख किया तब जाके 4 दिशाओ की उत्पति हुई जिससे धीरे धीरे हर चीज़ को बांटा जाने लगा. 4 वेद की उत्पति हुई जिनसे समाज को एक जीने का दायरा और समझ मिली. काम क्रोध लोभ मोह ये जिंदगी के चार विकार बने, 4 वर्ण ब्राह्मण,शूद्र,वैश्य,क्षत्रिय बने. इसी तरह 4 आश्रम बने. यंही से 4 अंक की एक स्वाभाविक गुण की कार्यशैली हम समझते है. हर कार्य को व्यवस्था प्रदान करना एक तरह से देसी भाषा में हर काम को लोगो में बांटना "तू ये करेगा तू वो करेगा मै ये करता हूँ" ये 4 अंक का गुण है के वो मैनेजमे...
ocean of vastu shastra and astrology