मूलांक तीन के मालिक ग्रह बृहस्पति हैं अत: मूलांक तीन के व्यक्तियों पर गुरू ग्रह का बहुत प्रभाव होता है. मूलांक 3 साहस, नेतृत्व के गुणों से युक्त एवं महत्वाकांक्षा से भरपूर होता है. जिनका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, या 30 तारीख़ को हुआ हो ,उनका मुलांक 3 होता है. आइये जानते है अंक 3 की कुछ मुख्य बातें
मूलांक 3 की विशेषताएँ | Characteristics of Moolank 3
mulank 3 जिसे लाइफ पथ नंबर भी कहते है इस नंबर के व्यक्तियों में महत्वाकांक्षी प्रवृत्ति, अनुशासन जैसे गुण होते हैं. ये लोग रक्षा, राजकीय, प्रशासनिक, पदाधिकारी अथवा किसी भी विभाग का अध्यक्ष हो सकते हैं. यह अपने कार्यों को लेकर alert रहते हैं और किसी भी भ्रांति से स्वयं को दूर रखने का प्रयास करते हैं.
मूलांक 3 शिक्षा के मामले में ये उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करते हैं. पढ़ाई में आगे ही रहते है.इन्हे विज्ञान व साहित्य में इनकी ज्यादा रूचि होती है। ये पढाई में सफल रहते हैं। इसके अलावा ज्योतिष संबंधी क्षेत्र में अच्छी रूचि होती है.
ऐसा देखा जाता है की आरम्भिक उम्र में इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहती। लेकिन उम्र बढ़ने के साथ-साथ इनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने लगता है। इनके आमदनी के एक से अधिक साधन हो सकते हैं। लेकिन धन सम्पत्ति या प्रॉपर्टी विवाद को लेकर इन्हें कई बार मुकद्दमेंबाजी का भी सामना करना पड़ता है।
मूलांक 3 बड़ी खूबी है की ये बिलकुल स्पष्ट व् सरल लोग होते है और यही गुण इन्हे फायदा दिलाता है. सोसाइटी में किसी का बुरा नही करते इसी वजह से समाज में इज्जत मिलती है. मूलांक 3 किसी भी व्यक्ति से बड़े अच्छे से घुल मिल जाते है चाहे अमीर हो या गरीब।
ये लोग अनुशाषण में बड़े सख्त होते है उसमे किसी भी तरह का ढीलापन बर्दाश्त नही करते इसी कारण इनके नीचे काम करने वाले कर्मचारी विरोधी बन जाते है. ऐसा देखा गया है के मूलांक तीन वाले जिद्दी भी होते हैं, इन्हें शत्रु और मित्र की पहचान नहीं होती, इस कारण इनके जीवन में गुप्त शत्रु भी हो सकते हैं.
तंत्रिका संस्थान के रोग, त्वचा सम्बंधित रोग, पीठ दर्द एवं पैरो में वात का दर्द,गठिया,कटि-स्नायु शूल (sciatica) आदि रोग इन्हे परेशान कर सकते हैं।
अच्छे स्वभाव के होने के बावजूद कई बार कड़वी बात कह देते हैं. जिससे लोग इनके दुश्मन भी हो सकते हैं. अपने साथी की गलती को बार बार सही करने की आदत इन्हे होती है पर इनके साथी इस बात का बुरा नहीं मानते.
रिलेशनशिप के मामले में थोड़े कच्चे ये लोग हो सकते है दोस्ती यारी ज्यादा नहीं टिकती। अगर शादी की बात की जाए तो कभी-कभी इनके एक से ज्यादा विवाह के योग बनते हुए देखा गया है, जिनमें से पहला विवाह हमेशा कष्ट देता हैं।
मूलांक तीन वाले व्यक्ति बहुत स्वाभिमानी होते है और किसी प्रकार का एहसान लेना इन्हें पसंद नही आता यह स्वतंत्र रहना पसंद करते हैं रोक टोक होने पर क्रोधित हो जाते है. ये अपने भाई बहनों के लिए काफी कुछ करते हैं, लेकिन इन्हें अपने भाई बहनों से अधिक सहयोग नहीं मिल पाता
लाइफ पथ नंबर 3 के लोग अपने पिता के बहुत करीब होते है और इस नंबर की फीमेल अपने पति में अपना पिता ढूंढ़ने की कोशिश करती है. लेकिन शुक्र से इन्हे हमेशा नुकसान रहने की सम्भावना होती है महिलाये कष्ट पहुंचा सकती है. सूर्य से हमेशा फायदा ही मिलेगा इसलिए ऐसे लोगों को नौकरी में तरक्की बहुत जल्दी मिल जाती है. घमंड इनका बहुत बड़ा दुश्मन कभी कभी साबित होता है, जिन 3 अंक वाले व्यक्ति की एजुकेशन ज्यादा होती है उनमे ऐसी एक प्रवृति का आना हो सकता है इस पर काबू करना इन्हे आना चाहिए. इसके अलावा आलस भी इनका साथ नहीं छोड़ता जब काम आसानी से बन रहे हो तो तब खाते पीते भी बहुत है और काफी ज्यादा आलसी हो जाते है जिससे हर काम ये दिमाग से निकालने की कोशिश करते है लेकिन हिलना नहीं चाहते जो की भविष्य के बहुत बड़े नुकसान की तरफ ले जाती है.
मूलांक 3 के व्यक्तियों को प्राणायाम करना या अनुलोम विलोम करना या ऐसी एक्सरसाइज करना जिनसे शरीर में ऑक्सीजन लेवल बड़े अच्छा रहता है ऐसा ना होने से ये नेगेटिविटी की तरफ चले जाते है और अपने आप को धीरे धीरे समेटने लगते है और अपने आप नकारा समझने लगते है. जबकि इनकी सलाह बहुत अच्छी होती है क्यूंकि अंक 3 और अंक 7 सबसे ज्यादा जमीन से जुड़े लोग होते है और जमीनी हक़ीक़त जानते है इसलिए कोई भी व्यक्ति अपने मन की बात इन्हे बता देता है.
Comments
Post a Comment