image from forbes.com |
दुनिया भर में ऐसी कोई भी चीज़ नहीं है जो दुबई के पार ना हो और अगर नहीं है तो दुबई उसे लाने वाला है. क्या आप जानते है दुनिया की 25 प्रतिशत कंस्ट्रक्शन अकेले दुबई में हो रही है. आइये जानते है कैसे तररकी कर गया ये मुल्क. एक मोटिवेशनल स्टोरी
दुबई की तरक्की के कारण why Dubai growing fast
दुनिया की सबसे सूंदर construction आज की डेट में dubai में है, buildings में मामले में dubai सबसे आगे रहने वाला शहर है. अगर बुर्ज खलीफा की बात करु तो इस बिल्डिंग के नाम ही ना जाने कितने वर्ल्ड रिकार्ड्स है.
burj khalifa records
1. world tallest building
2.world largest lift
3.worlds highest restaurant
4.highest residential place
5. highest night club
कुल मिलाकर 14 वर्ल्ड रिकार्ड्स तो इस बिल्डिंग के नाम है.
दुबई के पास खुद की कोई टैलेंट या कुशलता नहीं है लेकिन इनके पास ये talent है के सारे टैलेंट को अपने पास कैसे लाया जाए. क्या आप जानते हो दुबई में कोई tax नहीं है जी हां। .... जो कमाया आपका no income tax
ये सरकार कमाती कैसे है ? यही तो गेम है.
ये सब दुबई के शेख के दिमाग का कमाल है.
इन्हे जमीन की कमी लगी तो समुन्द्र में ही टापू बना डाला और उसे लक्ज़री शक्ल देके मकान बना डाले और करोड़ो रूपए में बेच डाला यही है ना दिमाग
काफी लोग ये सोचते है के दुबई तेल से अमीर हो गया लेकिन असलियत इससे अलग है. इनके व्यापार करने के तरीकों ने इन्हे अमीर बनाया.
यहाँ व्यापर करना दुनिया में सबसे आसान है इसलिए लगभग हर कंपनी दुबई में अपना ऑफिस जरूर खोलती है. टेक्स के नाम पर यहाँ कुछ नहीं है. special economic zone ऐसे जगह जहाँ करने में सरकार मदद करे ऐसी जगह विकसित की.
दुनिया के हर बड़े देश से इन्होने संबंध स्थापित किये जिससे दो देशों में व्यापार ना हो तो भी दुबई के माध्यम से काम चलता है जैसे मुझे पाकिस्तान कोई सामान भेजना है तो डायरेक्ट ना भेज कर दुबई के रास्ते भेज दूंगा तो आसानी रहेगी. इसे बोलते है re-export करना। दुबई इस मामले में बहुत आगे है और बहुत कमाई करता है.
यहाँ किसी भी सर्विस को बहुत फ़ास्ट करने दिया जाता है जिससे काम जल्दी जल्दी बड़े.
एक और बहुत अच्छी बात है यहाँ fine बहुत सारे है और बहुत सख्त ये तो आप भी जानते होंगे। इस वजह से पब्लिक जानती है के कोई भी गलती बहुत महंगी पड़ेगी इस वजह से गलत काम कम होते है.
अगर गलती से red light तोड़ दी तो आपको फाइन भरने जाना नहीं पड़ेगा सिर्फ मोबाइल में मैसेज आएगा के आपके अकाउंट से पैसा यानी Durham कट गए है. बाकी भारत समझ कर आपने लड़की छेड़ दी तो आप बहुत कुछ भुगत सकते हो. crime रेट यहाँ बहुत कम है जिसकी वजह से सरकार खर्च कम है.
दुनिया के सबसे अच्छे होटल्स, ट्रेवल, water park, ट्रेड सेंटर, एडवेंचर्स दुबई के पास है और ये इन चीज़ो से अपनी छवि बहुत लक्ज़री वाली बनाने में कामयाब है जिससे यहाँ ट्रेड बहुत ज्यादा बढ़ गया और यही सोच इस देश को अमीर बना रही है.
ये देश अपने आप को इतना एडवांस शो करते है या एडवांस है ही के हर कंपनी अपना पहला प्रोडक्ट यहां लांच करती है उसके एक साल बाद अन्य देशों में वो चीज़ आती है यदि आपको वो सामान चाहिए तो दुबई जाना ही पड़ेगा। लगभग हर देश का व्यक्ति dubai travel जरूर करता है.
अगर individual level की बात करू तो इन्होने क्या किया के या तो कोई वस्तु ऐसी बनाई के जो सिर्फ इनके पास है जैसे सोना हर रंग में या अगर दुनिया में मौजूद है तो सबसे अच्छी अपने पास बनाई जैसे disney land ने जब कहा के हम अमेरिका से अच्छा दुबई में नहीं बनाएंगे तो इन्होने अपना ही बना डाला वो disney से कई गुना बड़ा. ये सोच इन्हे आगे बढ़ाती है.
Comments
Post a Comment