रोज क्वार्ट्ज़ स्फटिक जाती का ही एक पत्थर है जिसमे लोहे, टाइटेनियम धातु आने से उसका रंग गुलाबी हो जाता है. साथ ही इस फॉस्फेट धातु का भी अंश होता है जो की शरीर की तरल गंदगी को निकलता है, यूरिन इन्फेक्शन में डॉक्टर फॉस्फेट युक्त दवा भी देते है.
गुण
रोज़ क्वार्ट्ज़ प्यार और शांति का पत्थर माना जाता है. लेकिन इसका सबसे जरूरी पहलु यह है के ये हार्ट चक्र पर सबसे जल्दी असर डालता है जिससे करुणा, कल्पना और प्यार का विकास होता है. किसी मानसिक आघात या परेशानी में ये क्रिस्टल अच्छा काम करता है और सूक्ष्म रूप से चिकित्सा करता है.
कुछ लोगो की जिंदगी में प्यार बिलकुल भी नहीं होता और वो उसी तलाश में रहते है, इसका मतलब पार्टनर की तलाश नहीं होता इसका मतलब है जिंदगी में प्यार आना जो कंही से भी आता है. ये पत्थर प्यार और रिश्ते दोनों में कारगर होता है. विश्वास करना सिखाता है ये क्रिस्टल.
रोज़ क्वार्ट्ज का क्रिस्टल व्यक्ति के अंदर एक अलग तरह की विचारशीलता बनाता है, जिससे व्यक्ति किसी वस्तु या दूसरे व्यक्ति को सुंदरता की नज़र से देखने लगता है इससे फायदा ये होता है के प्रकृति से जुड़ाव बढ़ जाता है और यदि प्रकृति से जुड़ाव बहुत अच्छा हो जाए तो व्यक्ति को जीवन में सब कुछ मिल सकता है.
मानसिक रूप से भी ये बहुत अच्छा कार्य करता है. कभी कभी काफी सारी बीमारियां या परेशानी का कारण मन में बसी भावनाये होती है. रोज़ पत्थर इन छुपे हुए इमोशंस को बाहर निकाल देता है जिससे आंतरिक पीड़ा कम हो जाती है. खोये हुए प्यार के दुःख को बहुत जल्दी ठीक करने का काम ये पत्थर का देता है. सबसे बड़ी कमी जो हमारे अंदर होती है वो है खुद से प्यार करना, ऐसा सबको लगता है लेकिन बहुत कम लोग अपने आप से प्यार करते है जो करते है वो अपने शरीर, मन और ख़ुशी पर काम करते है और ऐसा ही रोज क्वार्ट्ज़ भी आपके अंदर इमोशंस पैदा करता है; आपको सेल्फ लव करने वाला बनाता है.
उपचारात्मक
हीलिंग क्रिस्टल के रूप में देखे तो इसका सीधा संबंध हृदय चक्र से है जिसके माध्यम से ये शरीर में तरल गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है. जिससे छाती और फेफड़ो को सबसे ज्यादा अच्छा प्रभाव मिलता है. ऐसा माना जाता है के रोज क्वार्ट्ज़ पहनने से प्रजनन शक्ति बढ़ती है. वास्तु अनुसार यदि इस रिश्ते के जोन यानी साउथवेस्ट में रखा जाए तो रिलेशनशिप में बहुत अच्छे प्रभाव मिलते है.
इसे आप पेंडेंट के रूप हार्ट के पास पहने तो ज्यादा रहता है. इसके अलावा अपने रूप के साउथवेस्ट कार्नर में भी रख सकते है. southeast कोने में रोज क्वार्ट्ज़ का पिरामिड बड़े धन लाभ कमाने की इच्छा को भी आगे बढाता है लेकिन स्वस्थ रूप से.
Comments
Post a Comment