Skip to main content

Posts

मिथुन राशि की विशेषताएं - mithun rashi in hindi

मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह है और यह वायु तत्व राशि है. मिथुन राशि का स्वरुप द्विस्वभाव है. यह व्यक्ति पूरी ऊंचाई लिए हुए, शरीर से भारी नहीं होते है, फिर भी दुबला पतला नहीं कहा जा सकता है. रंग खुला हुआ, चेहरा भरा हुआ होता है.बाल काले व पतले होते है व्यापारिक बुद्धि भी होती है.इनकी बुद्धि अन्तर्मुखी होती है.इनके मन की थाह पाना कठिन होता है. पर अपनी चालाकी व होशियारी से दूसरे के मन की थाह पा लेते है. आइये जानते है मिथुन राशि वालों के गुण  mithun rashi (gemini) in hindi बुध ग्रह को बुद्धि व वाणी का कारक माना जाता है. बुध जिस ग्रह के साथ होता है या जिस ग्रह के साथ बैठता है या जिस ग्रह का इस पर प्रभाव पड़ता है, यह वैसा ही हो जाता है. उसी के अनुसार व्यक्ति का रंग व character होता है. mithun राशि वाले पर संगत का असर जल्दी होते देखा गया है. बुरी संगत बुरा बना देती है, तथा अच्छी संगत, अच्छा बना देती है. यह शीघ्र ही दूसरों के प्रभाव तथा आकर्षण में आ जाते है. character of mithun rashi द्विस्वभाव राशि (dual character) के होने के कारण यह व्यक्ति प्रत्येक वस्तु के दोनों पहलूओं पर अच्छी त...

कर्क राशि की विशेषताएं - cancer zodiac sign in hindi

कर्क राशि का स्वामी चन्द्रमा है. इस राशि का तत्व जल है.  चन्द्रमा एक शीतल, सौम्य एवं शुभ ग्रह होता है. चंद्रमा का सबसे ज्यादा असर मनःस्थिति पर देखा जाता है. कर्क राशि में जन्मे लोग प्रायः गोरे वर्ण, पित प्रकृति युक्त, पुष्ट देह  होते हैं. कर्क लगन वाले लोगों में भी ये गुण आ सकते है  kark rashi character in hindi  कर्क राशि में उत्पन्न लोग शांत प्रवृति के होते है. यह अपने क्रिया कलापों को दृढ़तापूर्वक संपन्न करते है. यात्रा प्रेमी एवं प्रकृति से लगाव रखने वाले होते है. जलीय वस्तुओं से भी प्रेम करने वाले होते है. जीवन में भौतिक सुख साधनों को यह स्वपरिश्रम से अर्जित करने में समर्थ रहते है.   .जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव का सामना ये बहुत ही कुशलता के साथ करने में सक्षम होते है. नित नए कार्य करने की प्रवृति बनी रहती है. कई बार निरन्तर कठिन परिश्रम करने पर फल प्राप्ति में देर होती है. इन्हें निराश नहीं होना चाहिए. आपकी संवेदशीलता, भावुकता व मधुरता से लोग फायदा उठाते है. शारीरिक शक्ति की अपेक्षा, मानसिक शक्ति में सुदृढ़ व परिवर्तन इच्छुक, अस्थिर मन-मस्तिष्क...

सिंह राशि की विशेषताएं - leo rashi in hindi

सिंह राशि का स्वामी “सूर्य” ग्रह है. सूर्य ग्रह राजसी होने के साथ साथ एक तेजस्वी औजयुक्त पौरुष का भी प्रतिनिधित्व करता है. इस राशि वाले व्यक्ति निर्भीक, उदार, एवं अभिमानी होते है. यह अग्नि तत्व राशि है. सूर्य आत्मकारक ग्रह होता है. यह आत्मशक्ति का भी कारक ग्रह है.सिंह राशि के व्यक्तियों का कद मध्यम, हड्डियां मजबूत और मस्तक चौड़ा होता है. शरीर सुगठित, शानदार व्यक्तित्व और रोबीला होता है. इनकी आंखों में विशेष आकर्षण होता है. चेहरा शेर के समान भरा हुआ होता है. जानते  है  सिंह राशि वालों के गुण - character of singh rashi in hindi सूर्य  प्रभाव के कारण  ऐसे लोग  कुछ हद तक अभिमानी होने के नाते ये नाराज भी जल्दी हो जाते है. अपनी मर्दानगी दिखाने में पीछे नहीं हटते है. ऐसे लोग दृढ़ व हठी होते है. जब ये व्यक्ति क्रोधित होते है तो, शेर के समान दहाड़ते है. परन्तु क्रोध शीघ्र शांत भी हो जाता है. अहंवादी होने के कारण झुकने की अपेक्षा टूटना अधिक पसंद करते है.  ऐसे लोग मिथ्या पाखण्ड से  घृणा करते है. आपको भ्रमण या पर्वतीय क्षेत्रों में घू...

कन्या राशि की विशेषताएं -kanya rashi in hindi

कन्या राशि का स्वामी “बुध” है. यह सूर्य का निकट का  ग्रह है.यह पृथ्वी तत्व राशि है. इसका स्वरुप द्विस्वभाव होता है. इनका व्यक्तित्व आकर्षित होता है. शरीर दुबला, भौंहें घनी, सुन्दर शर्मीले स्वभाव के होते है. बुध ग्रह कन्या राशि में उच्च का माना जाता है. यदि कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति ठीक ना हो, तो गुणों में कमी आ जाती है. आइये जानते है कन्या राशि के गुण kanya rashi characteristics in hindi  बुध स्वामी होने के कारण इनका स्वभाव मिथुन राशि से मेल भी खाते है. ऐसे लोग अपनी  वास्तविक अवस्था से उम्र भी कम दिखतें है. कन्या राशि के लोग हर  कार्य जल्दी जल्दी करते  है. कोई भी कार्य करने से पहले उसके बारे में ज्यादा विचार नहीं करते है. भावुक होने के कारण भावनाओं पर control नहीं कर पाते है. लेकिन यही बात इन्हे आगे भी ले जाती है  ऐसे लोग  अपनी योजनाएं बनाते रहते है और पूरा होने के बारे में सोचते है. बहुत बड़ी बड़ी कल्पना में खोये रहते है.  ऐसे लोग कभी कभी  स्वार्थी भी हो जाते है. और भावुक होने के कारण निरन्तर संघर्ष करते...

तुला राशि की विशेषताएं - libra rashi in hindi

तुला  राशि का स्वामी “शुक्र” ग्रह है. शुक्र ऐश्वर्यशाली व विलासपूर्ण ग्रह होता है. इस राशि का तत्व वायु व स्वरुप चर(चलायमान), रजोगुण प्रधान, त्रिधातु प्रकृति होती है. इस राशि के लोग संतुलित शरीर के सुन्दर, आकर्षक और देखने में शानदार होते है. मध्यम कद के गठे हुए शरीर के तथा खिलते हुए सांवले-सलोने रंग के अधिकतर होते है. सुन्दर आँखे होती है.चौड़ा मुख, चौड़ी छाती, बड़ी नाक, ललाट चौड़ा-चमकता हुआ तथा इन्हें सदैव प्रसन्नचित एवं मुस्कराते देखा जा सकता है. जानते है तुला राशि की और भी बातें tula rashi characteristics in hindi इस राशि वालों का गुस्सा ज्यादा देर तक नहीं हो पाता है.इस राशि वालों का बौद्धिक स्तर काफी ऊंचा होता है. इनकी कल्पना शक्ति बहुत ही अच्छी होती है. दूसरे के मन की थाह कैसे ली जा सकती है, ये बहुत अच्छी तरह से जानते है. किन्तु अपने मन की बात किसी को भी नहीं बताते है.  Libra person उचित व जल्दी निर्णय लेना जानते  है. कई बार छोटी से छोटी बात भी इनके मस्तिष्क को बैचेन कर देती है. भले ही ये साधनविहीन हों, किन्तु इनके लक्ष्य सदा ही ऊँचे होते है. इंसानियत इनके चरित्...

वृश्चिक राशि की विशेषताए - vrischik rashi in hindi

वृश्चिक राशि का स्वामी “मंगल” ग्रह है. इसकी प्रकृति व स्वभाव सौम्य कफ प्रकृति है. मंगल अग्नि तत्व प्रधान होता है. इस राशि के लोग मझोले कद के गठे हुए शरीर तथा खिलते हुए गौर रंग के होते है. इनके बाल सघन होते है. इनके नेत्र चमकदार होते है. आइये जानते है इनके गुण  vrischik rashi characteristics in hindi इनका प्राकृतिक character  दम्भी, हठी, प्रतिज्ञ व स्पष्टवादी पुरुषों में आता है. इन्हें क्रोध जल्दी आता है. जरा सी भी विपरीत बात सहन नहीं कर सकते है. ये बिना कुछ सोचे समझे किसी से भी पीछे टकरा जाते है. लेकिन अपनी घबराहट प्रकट नहीं होने देते. क्रोध में कुछ ज्यादा भी  बोल जाते है. परेशानी में भी  झुकने वाले नहीं होते है. इन लोगों की  इच्छा शक्ति बहुत ही मजबूत होती है.  इस राशि वाले व्यक्ति बदला लेने वाले, instant action लेने  वाले व क्रियाशील होते है. यह लोग दूसरों की असावधानी का शीघ्र फायदा उठाने में तत्पर रहते है. ऐसा देखा जाता है के scorpion rashi के लोग रात  में अधिक बलशाली हो जाते है. गुस्सा अपने अंदर...

ऑफिस में लाभ दिलाये फिश एक्वेरियम - fish aquarium benefits in office

फेंगशुई में पानी धन व् लाभ का तत्व माना जाता है इसी कारण पानी के फव्वारे, फिश एक्वेरियम का चलन काफी बढ़ रहा है. फेंगशुई के अनुसार फिश एक्वेरियम सिर्फ शो पीस नही है बल्कि काफी फायदेमंद गैजेट है जो कारोबार में वृद्धि करता है. आइये जानते है फेंगशुई में फिश एक्वेरियम का महत्व  फेंगशुई के अनुसार फिश एक्वेरियम में फेंगशुई के पांचो तत्व का मिलन देखने को मिल जाता है. फेंगशुई के पांच तत्व ( पानी, लकड़ी, आग, धातु, पृथ्वी ) होते है हालाँकि ये वास्तु के पांच तत्वों से अलग होते है. एक्वेरियम में पानी जल तत्व, और इसके अंदर लगे आर्टिफिशल पेड़-पोधे लकड़ी तत्व, पत्थर व् शीशा पृथ्वी तत्व, इसका धातु का ढांचा आपके धातु तत्व का व् विधुत का उपयोग होने के कारण अग्नि तत्व इस एक्वेरियम में आ जाता है.   विंड चाइम का कैसे करे उपयोग - wind chimes in vastu साफ़ पानी में आराम से तैरती हुई मछली संपन्नता का प्रतीक मानी जाती है.ये साबित हुआ है एक्वेरियम घर में रखने से डिप्रेशन कम होता है व् साथ ही वयक्ति ऊर्जावान बना रहता है.   बिज़नेस चलाने के लिए क्रिस्टल - crystal for business कौन सी मछली - types of fish अर...

Learn Astrology

you can buy recorded courses and research notes. contact on whatsapp @9899002983

About Me

My photo
prateek gupta
My Name is Prateek Gupta. I am a professional astrologer and vastu consultant. i am doing practice from many years. its my passion and profession. I also teach astrology and other occult subject. you can contact me @9899002983