mithun rashi (gemini) in hindi
character of mithun rashi
द्विस्वभाव राशि (dual character) के होने के कारण यह व्यक्ति प्रत्येक वस्तु के दोनों पहलूओं पर अच्छी तरह विचार करते है.तभी निर्णायक कदम उठाते है. क्रोध कम आता है. और यदि इस राशि वाले क्रोधित हो जाए तो, क्रोध शांत होने पर पश्चाताप भी करते है.
ऐसे व्यक्ति अधिक बात करने वाले, भाषण देने में माहिर भी होते है. पढ़ने लिखने में बहुत ज्यादा दिलचस्पी लेते है.
business and professions for mithun rashi or gemini sign
इस राशि वाले व्यक्ति अधिकतर साहित्य, संपादन, लेखन, banking, से सम्बन्धित कार्य या व्यवसाय, प्रैस आदि इन कार्यों में उन्नति प्राप्त करके समाज में प्रतिष्ठित व्यक्ति के रूप में स्वयं को स्थापित कर सकने में सक्षम होते है.
यह व्यक्ति शारीरिक श्रम से ज्यादा दिमाग चलाने पर ज्यादा जोर देते है. इनमे self respect का भाव विद्यमान रहता है. तथा भौतिक सुख, साधनों एवं धनेश्वर्य से संपन्न रहते है. government या उच्च अधिकारी लोगो से संपर्क बना रहता है.
health
यह लोग नई नई बाते जानने के इच्छुक होते है. इनका शारीरिक स्वास्थ उत्तम रहता है. परान्तु कभी कभी इन्हें कमर संबंधी रोग, गुर्दा, मूत्रस्थली संबंधी रोग की संभावना रहती है.
mithun वाले लोग मन से धार्मिक होते है. साथ ही अवसर के अनुकूल आप सामाजिक जनों के मध्य उदारता तथा दानशीलता का भाव भी प्रदर्शित करते है.
प्रकृति(nature of mithun sign) क्रूर स्वभाव, धातु प्रकृति,
अनुकूल रंग:- हरा,
शुभ दिन:- बुधवार,
देवता (lord of mithun sign) गणपति, मां सरस्वती, मां दुर्गा जी,
व्रत-उपवास:- बुधवार,
अनुकूल अंक:- 5,
अनुकूल तारीखें:- 5, 14, 23,
अनुकूल वर्ष:- 21, 30, 39, 48, 57, 66, व 75वां वर्ष अत्यंत महत्वपूर्ण.
मित्र राशियां (friends of mithun sign) तुला, सिंह, कन्या, कुम्भ,
शत्रु राशियां (enemies of mithun rashi)कर्क, वृष, मेष,
नाम अक्षर: (name words for mithun rashi)- का, की, कू, घ, ङ, के, छ, को, हा,
व्यक्तित्व:- चतुर, निडर, बुद्धिमान,
सकारात्मक तथ्य:(positive points)- कुशल व्यापारी, वाक् पटु,
नकारात्मक तथ्य:(negative points)- निर्मोही, आत्मकेंद्रित, निष्ठुर,
राशि रत्न:-stone for mithun rashi - पन्ना,
दिशा (direction for mithun rashi) पश्चिम,
positive and negative for mithun rashi
प्रकृति(nature of mithun sign) क्रूर स्वभाव, धातु प्रकृति,
अनुकूल रंग:- हरा,
शुभ दिन:- बुधवार,
देवता (lord of mithun sign) गणपति, मां सरस्वती, मां दुर्गा जी,
व्रत-उपवास:- बुधवार,
अनुकूल अंक:- 5,
अनुकूल तारीखें:- 5, 14, 23,
अनुकूल वर्ष:- 21, 30, 39, 48, 57, 66, व 75वां वर्ष अत्यंत महत्वपूर्ण.
मित्र राशियां (friends of mithun sign) तुला, सिंह, कन्या, कुम्भ,
शत्रु राशियां (enemies of mithun rashi)कर्क, वृष, मेष,
नाम अक्षर: (name words for mithun rashi)- का, की, कू, घ, ङ, के, छ, को, हा,
व्यक्तित्व:- चतुर, निडर, बुद्धिमान,
सकारात्मक तथ्य:(positive points)- कुशल व्यापारी, वाक् पटु,
नकारात्मक तथ्य:(negative points)- निर्मोही, आत्मकेंद्रित, निष्ठुर,
राशि रत्न:-stone for mithun rashi - पन्ना,
दिशा (direction for mithun rashi) पश्चिम,
Comments
Post a Comment