आज चर्चा करते है अंकशास्त्र के अनुसार यदि आपकी जन्म तारीख में 3 अंक आता है तो आपका नेचर कैसा होगा या आपको क्या करना चाहिए.
repeat of number 3 in birth date meaning
यदि आपकी जन्म तारीख में 1 बार 3 अंक आता है - ऐसे लोग उत्तम होते है, अच्छे स्वभाव के होते है. इसके उलट ऐसे लोग बहुत बड़े छिछोरे भी हो सकते है. नंबर ३ के कारण स्वभाव में बहुत सीधापन या टेडापन आता है.
3 अंक 2 बार आना (30-03-1980) = ऐसे लोग कुछ न कुछ नई खोज में लगे रहते है, कई बार देखा जाता है ऐसे लोग खाली नही बैठते बल्कि कुछ न कुछ सोचते रहते है.
3 अंक 3 बार - (30 -03-1993) - ऐसे लोगों की सोच बहुत ज्यादा अलग होती है. किसी सीमा के पार तक इनकी सोच चली जाती है, ऐसे लोग नए आयाम स्थापति करने वाले होते है.
3 अंक 4 बार (13 -3-1933) = ऐसे लोग कम ही मिलते है. ऐसे लोग असाधारण ही होते है, ये लोग एक सिंपल जीवन नही जीते. या तो बहुत आगे जाते है या बहुत नीचे.
Comments
Post a Comment