lecture 7 - उत्तरपूर्व और उत्तरपूर्व-पूर्व वास्तु ज़ोन्स
उत्तरपूर्व - इसे ईशान कोण भी बोलते है, वास्तु ग्रंथो के अनुसार केंद्र उत्तर और पूर्व को मिलाने वाली रेखा ईशान मानी जाती है, इस प्रकार उत्तर 0 डिग्री और पूर्व 90 डिग्री इनके बीच की रेखा 45 डिग्री की बनेगी. २२.5 डिग्री का एक जोन मैंने बताया था, इस प्रकार 33.75-56.25 डिग्री का जोन ईशान कहलाता है. यहाँ दो देवताओं शक्ति होती है दिति और शिखी। ईशान कोण सबसे महत्वपूर्ण जोन माना जाता है इसका कारण ये है के ये जोन दिमाग में आने वाले विचार से जुड़ा है. जैसे दिति का काम है अभिव्यक्ति का दृष्टिकोण, मतलब आप कहाँ तक सोच सकते हो और कितना clear होकर सोच सकते हो और शिखी का काम है idea देना जैसे आप किसी काम को करना चाहते हो या कुछ बहुत बड़ा करना चाहते हो ये तो दिति से पता चल गया लेकिन करना कैसे, एक तरह से दिमाग की बत्ती जलना, ये शिखी की शक्ति से प्राप्त होता है. कोई भी बड़ा विचार जिससे दुनिया प्रभावित हो जाए शिखी की शक्ति ही दे सकती है.
इस प्रकार ईशान disturb होने पर घर में निर्णय लेने और साथ दूरदृष्टि के नाम कुछ नहीं होता, हर फैसला late और गलत साबित होता है, इस दिशा के खराब होने से हर तरह की परेशानिया आ सकती है. इस जोन में जल तत्व और पृथ्वी तत्व दोनों मिलते है क्यूंकि उत्तर का जल तत्व ईशान में आके दूसरे तत्व यानि के वायु तत्व में या लकड़ी तत्व में परिवर्तित होने लगता है तो उसे एक base की जरूरत होती है जो पृथ्वी तत्व देता है ज्यादा मात्रा में पृथ्वी तत्व यहाँ नहीं होता, यहाँ के देवता गुरु देव है.
उत्तरपूर्व-पूर्व = आगे बढ़ते है नार्थईस्ट-ईस्ट जोन की तरफ, 56.25-78.75 degree का ये जोन होता है. यहाँ दो शक्ति काम करती है पर्जन्य और जयंत। ये जोन मनोरंजन और मज़े से जोड़कर देखा जाता है. ये जोन आपको सुख का अहसास करता है जैसे कोई गूढ़ ज्ञान मिलने पर ख़ुशी होती है या बच्चा पैदा होने पर ख़ुशी होती है. घर की स्त्रियों में fertility भी यही से आती है. उसके साथ ही जयंत का कार्य शरीर में स्फूर्ति देना, मन को हमेशा ताज़ा बनाये रखना और हमेशा जीत की भावना मन में बनाये रखना होता है. ये जोन संतुलन में होने पर व्यक्ति उमंग से भरपूर और प्रसन्न ही रहता है आसानी से परेशान नहीं होता. ये पूर्व दिशा का जोन है इधर स्टोर, टॉयलेट या किचन होने पर घर में अशांति और आलस आ जाता है, यहाँ का रंग हरा है, लाल, पीला, ऑरेंज इस दिशा में अच्छे नहीं माने जाते।
 
Comments
Post a Comment