lecture 6 vastu zones - north, north -northeast vastu zones
वास्तु ज़ोन्स, कुल मिलाकर एक प्रॉपर्टी में 16 वास्तु ज़ोन्स बताये गए है, आज आपको बताता हूँ उत्तर दिशा एवम उत्तरपूर्व-उत्तर के ज़ोन्स
उत्तर वास्तु जोन - north vastu zone - ये जोन 348.75-11.25 के आस पास स्थिति होता है, इसका तत्व पानी है, और रंग नीला है. भल्लाट और कुबेर जी इसके देवता माने गए है. जीवन में इस जोन का कार्य किसी प्रॉपर्टी में पैसे की आवक से माना गया है. वास्तु में हम इस जोन को career और money का जोन मानते है, इस जोन में खराबी होने पर पैसा कमाने के लिए सँघर्ष करना पड़ सकता है साथ ही opportunities की कमी रहती है. ये जोन अगर ठीक है तो आमदनी बनी रहती है और नए नए अवसर मिलते रहते है. इस जोन में टॉयलेट या किचन का होना परेशानी देने वाला होता है साथ ही anti color जैसे पिला, ऑरेंज, लाल, पिंक, इस दिशा में होने पर आमदनी में बाधा आती है. इनके उपाय आपको आगे चलके बताये जाएंगे, अभी आप सिर्फ जोन और उनके कार्य पर ही ध्यान दे. इस तरह से north vastu zone -पैसे और काम धंधे का होता है. इसके ग्रह बुध और देवता कुबेर जी माने गए है.
Northeast-north - उत्तरपूर्व-उत्तर = 11 - 33 डिग्री का ये एरिया पड़ेगा. माता अदिति और भुजग का ये जोन माना जाता है. एक तरह से अपने आप की जानने की शक्ति का ये जोन है. इस जोन को mainly हम health से जुड़ा हुआ मानते है, immunity का ये जोन माना गया है. यहाँ दवाइयां रखना बहुत फायदा देता है. इस जोन में खराबी होने पर अशांति और डर का अनुभव हर वक़्त रहता है. इस जोन में टॉयलेट या किचन होने बीमारियां हर वक़्त घर में वास करती है और cancer का कारण भी बन सकती है. कुछ जगह इस जोन को धन प्रवाह से जुड़ा हुआ भी माना गया है. ये जोन ठीक होने पर धन व् स्वास्थ्य का प्रवाह ठीक रहता है. इस तरह से ये जोन health and immunity से जुड़ा माना जायेगा.
 
Comments
Post a Comment