lecture 10 - south vastu zone and south-southwest zone
दक्षिण वास्तु जोन (south vastu zone) - ये जोन 168.75-191.25 degree का बनता है, इसका मुख्य कार्य प्रसिद्धि (fame), शांति (relax) और brand बनना होता है. कुछ लोग east से फेम सोचते है लेकिन ईस्ट से आपके सम्पर्क बड़े लोगों से होते है लेकिन आपका नाम दक्षिण दिशा से होता है. सभी वास्तु से जुड़े शास्त्रों में यहाँ का बेडरूम सबसे अच्छा माना गया है. इसका एक कारण यह भी है के ये कोण शांति से जुड़ा है इस जोन में व्यक्ति आराम महसूस करता है, खराब होने पर व्यक्ति आलसी, आराम परस्त हो जाता है. यदि आप कोई ऐसा काम करते है जिसमे नाम की जरूरत हो तो ये जोन पर ध्यान दे. इस जोन में टॉयलेट होने पर आपकी image को खतरा रहता है और साथ ही मन अशांत सा रह सकता है. मैडिटेशन के लिए भी ये जोन ठीक माना जाता है क्यूंकि ध्यान के लिए भी मानसिक शांति की जरूरत होती है. नीला रंग इस दिशा को खराब करता है, पीला रंग भी कमजोर करेगा, लाल रंग यहाँ फायदा देगा. अगर आप किसी प्रसिद्ध व्यक्ति से मिलते है तो एक बात उसमे नोटिस करते है calm और relax और खुद भी उससे मिलकर रिलैक्स हो होते है ये सब दक्षिण दिशा के balance होने पर ही होता है. रंग लाल, चक्र - मणिपुर
दक्षिणपश्चिम-दक्षिण (निकासी) - दक्षिणपश्चिम-दक्षिण का वास्तु जोन 191.25-213.75 degree का एरिया बनता है, इस दिशा में गंधर्व और भृंगराज देवता बैठे होते है इनमे से भृंगराज देव का कार्य अच्छे और बुरे की पहचान कर बुरे को बाहर निकाल देना होता है. गंधर्व का कार्य अच्छे को संरक्षित कर के रखना होता है. ये कोण हमेशा निकासी के लिए ही माना गया है ताकि बुरी चीज़े घर और जिंदगी से निकलती रहे. खर्चा, निपटान का ये जोन बनता है.
एक property में कुछ energies बाहर ही करनी होती है जिनके लिए ये जोन बना होता है, जैसे टॉयलेट, septic tank, dustbin.... ये जोन सिर्फ एक काम करता है जो इस हिस्से में आता है उसे बाहर करता है लेकिन जैसे किचन आ जाये तो खाने में अत्यधिक waste और खर्चा, bedroom आ जाये तो या तो हेल्थ खराब या प्रॉपर्टी बिकना मतलब कुछ बढ़ेगा नहीं सिर्फ कम हो होगा.
घर के खर्चे इसी ज़ोन से देखते है अगर ये जोन बैलेंस हो तो सिर्फ बेकार energies घर से बाहर जाती है लेकिन imbalanced हो तो सब तरह की जाने लगती है. अगर बात body की जाये तो अगर आपकी बेकार ऊर्जा या waste बाहर सही से न निकले तो आप बीमार हो जाते हो, कब्ज़ हो जाती है. इसी तरह दिमाग में बुरे विचार रह जाये तो कुछ काम में मन नहीं लगता. ये जोन disposal activity जैसे टॉयलेट, डस्टबिन, सेप्टिक टैंक के लिए आदर्श मानी गई है. ब्लॉक नहीं करना चाहिए इस दिशा को क्यूंकि इससे डिस्पोजल कार्य रुक जाएगा। इसके उपाय आगे parts में मिल जाएंगे.
 
Comments
Post a Comment