नामांक 4 की विशेषताएं (Behaviors and Qualities of Name number 4 - namank 4 )
यदि आपके नाम के इंग्लिश वर्ड्स को आपस में जोड़ कर आखिरी योग 4 रह जाए तो आपका नामांक 4 बनेगा।
राहु स्वभाव होने के कारण नामांक अंक 4 वाले व्यक्ति हर बात को negative point से देखते हैं . नामांक चार वाले झगड़ालु प्रवृत्ति के नही होते है किंतु अपने कार्यों द्वारा यह दूसरों को अपना विरोधी बना लेते हैं.अगर देखा जाये तो यह लोग परिश्रम खूब करते हैं अपनी जिंदगी धन भी खूब कमाते हैं.
namank 4 के लोग अबूझ होते है इनको समझना मुश्किल ही होता है. इनके अंदर हर चीज को जाननें की एक जिज्ञासा बनी रहती है। नामांक 4 वाले अपने मन की बात को आसानी से किसी के सामने नहीं प्रकट होने देते हैं। as numerology के हिसाब से नामांक 4 वाले कई बार लोभी बन जाते हैं. .इन लोगों को कंजूस होना नुकसान देता है. क्रोध बहुत ज्यादा आने से बचना चाहिए नही लोग इनसे बचने लगते है.
Comments
Post a Comment