कुम्भ राशि का अधिपति शनि देव है. यह वायु तत्व राशि है. इसका स्वरुप स्थिर होता है. इस राशि की पश्चिम दिशा मानी जाती है. इस राशि / लग्न के लोग मध्यम कद के गेन्हुए रंग के अक्सर होते है. और जन्मकुण्डली में यदि लग्न पर शुभ ग्रह की दृष्टि पड़ रही हो तो इनका रंग गोरा और व्यक्तित्व आकर्षक होने लगता है तथा अन्य लोग इनसे प्रभावित रहते है.
ऐसे लोग धर्म के प्रति निष्ठावान रहते है. धार्मिक क्रिया कलापों में हिस्सा लेते है. तीर्थ यात्राएं करना, एकांत में रह कर अपने को मन की गहराई तक पहुँचाना इन्हे अच्छा लगता है. घूमना फिरना इनका शौक होता है.
इन राशि वालो की आर्थिक स्थिति सामान्यता अच्छी रहती है. आवश्यक मात्रा में धन एवं लाभ अर्जित करने में समर्थ रहते है. खर्चा भी इनके हाथ से अधिक होने लगता है. लेकिन उत्तम आय होने से इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है. अक्सर देखा जाता के माता पिता का सुख कम प्राप्त होता है.
ऐसे लोग पुराने रीती रिवाजो को यह कम मानते है. आधुनिकता से परिपूर्ण विचारों के होते है.साहित्य व कला में रूचि के साथ उत्तम वक्ता भी होते है. इनकी दृष्टि बहुत सूक्ष्म होती है. अन्य जनों को प्रभावित करके उनके विषय में ज्ञान प्राप्त करने में समर्थ होते है.
व्यापारी क्षेत्र में अपनी पूंजी का फैलाव करना ये पसंद करते है. सरकारी या व्यापारिक संस्थाओं में नौकरी करके उच्च पद प्राप्त करते है. यह प्रायः लेखक, वैज्ञानिक, इंजीनियर, अध्यापक, प्रिंटिंग उद्योग का कार्य मशीनरी के कारीगर भी होते है.
प्रेम में स्थिरता व गंभीरता हो. प्रेम में दृढ़ रहते है. प्रेम में दिखावा इन्हें पसंद नहीं होता है. मानसिक प्रेम को ज्यादा अहमियत देते है, न कि शारीरिक प्रेम को. इनकी संतान सुन्दर, माता पिता की आज्ञाकारी व बुद्धिमान होती है.
भाग्य उदय:- 36वें वर्ष में शुरू हो जाता है. वैसे जीवन के 29, 38, 47, 56, 57, 65, 74 व 83वें वर्ष अत्यधिक महत्वपूर्ण व उन्नतिदायक होते है.
नाम अक्षर:- गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द.
मित्र राशियां:- मीन, मिथुन, मकर, वृष व तुला.
शत्रु राशियां:- कर्क, सिंह, वृश्चिक.
अनुकूल रत्न:- हीरा, नीलम.
अनुकूल रंग:- नीला, फिरोजी. काला.
शुभ दिन:- शनिवार, शुक्रवार.
अनुकूल देवता:- शिव, शनिदेव.
अनुकूल अंक:- 8.
अनुकूल तारीखें:- 8, 17, 26.
व्यक्तित्व:- योगी, तपस्वी, सत्यखोजी.
सकारात्मक तथ्य:- संवेदनशील, कुटुम्बप्रेमी, समाजप्रिय.
नकारात्मक तथ्य:- निरन्तर विचार बदलना
 
Comments
Post a Comment