आज बात करते है मूलांक 1 की, जिनका जन्म किसी भी महीने की 1-10-19-28 तारीख को होता है उन लोगो का numerology के अनुसार मूलांक 1 माना जाता है. आइये जानते है इन लोगो के गुण और अवगुण साथ ही इनके finance और रिलेशनशिप के बारे में. मूलांक हमारी बाहरी personality का दर्पण है. मूलांक १ का स्वामी सूर्य है जो की सर्वप्रथम ही रहता है. जहां भी अँधेरा है वहाँ उजाला देना इसकी ताकत है और यही कसम लिए बिना नियम तोड़े ये आगे बढ़ता है. सूर्य की रौशनी में ही पेड़ पौधे विकास करते है यानी 1 अंक ग्रोथ का प्रतिक तो अवश्य है. सूर्य नियम नहीं तोड़ता और यही इसका स्वाभिमान है जिसे लोग अभिमान की दृष्टि से भी देखते है. अकेले ही आगे बढ़ना है ये मूलांक १ वाले मानुष की नियति है. ऐसा देखने में आता है के भाई बहन तो इनके होते है लेकिन फिर भी उनसे कोई सुख मिलना आसान नहीं होता. मूलांक 1 वाले लोगों को ज्यादा गुस्सा या ज्यादा नरमी दोनों ही शोभा और फायदा नहीं देती. mulank 1 marriage compatibility आकर्षण इनके व्यक्तित्व में होता है लेकिन ज्यादातर लोग नुकसान या अपोजिट ही रहेंगे लेकिन दूसरे लिंग ऐसा नहीं होगा यानी स्त्रियाँ 1 नंब
ocean of vastu shastra and astrology