Skip to main content

Posts

Showing posts with the label numerology

मूलांक 1 के व्यक्ति कैसे हो सकते है. MULANK 1

 आज बात करते है मूलांक 1 की, जिनका जन्म किसी भी महीने की 1-10-19-28 तारीख को होता है उन लोगो का numerology के अनुसार मूलांक 1 माना जाता है. आइये जानते है इन लोगो के गुण और अवगुण साथ ही इनके finance और रिलेशनशिप के बारे में.  मूलांक हमारी बाहरी personality का दर्पण है. मूलांक १ का स्वामी सूर्य है जो की सर्वप्रथम ही रहता है. जहां भी अँधेरा है वहाँ उजाला देना इसकी ताकत है और यही कसम लिए बिना नियम तोड़े ये आगे बढ़ता है. सूर्य की रौशनी में ही पेड़ पौधे विकास करते है यानी 1 अंक ग्रोथ का  प्रतिक तो अवश्य है. सूर्य नियम नहीं तोड़ता और यही इसका स्वाभिमान है जिसे लोग अभिमान की दृष्टि से भी देखते है. अकेले ही आगे बढ़ना है ये मूलांक १ वाले मानुष की नियति है.  ऐसा देखने में आता है के  भाई बहन तो इनके होते है लेकिन फिर भी उनसे कोई सुख मिलना आसान नहीं होता. मूलांक 1 वाले लोगों को ज्यादा गुस्सा या ज्यादा नरमी दोनों ही शोभा और फायदा नहीं देती.  mulank 1 marriage compatibility आकर्षण इनके व्यक्तित्व में होता है लेकिन ज्यादातर लोग नुकसान या अपोजिट ही रहेंगे लेकिन दूसरे लिंग  ऐसा नहीं होगा यानी स्त्रियाँ 1 नंब

आपका नेचर यदि आपकी जन्म तारीख में 3 अंक है तो - number 3 in birth date meaning

आज चर्चा करते है अंकशास्त्र के अनुसार यदि  आपकी जन्म तारीख में 3 अंक आता है तो आपका नेचर कैसा होगा या आपको क्या करना चाहिए.  repeat of number 3 in birth date meaning यदि आपकी जन्म तारीख में 1 बार 3 अंक आता है - ऐसे लोग उत्तम होते है, अच्छे स्वभाव के होते है. इसके उलट ऐसे लोग बहुत बड़े छिछोरे भी हो सकते है. नंबर ३ के कारण स्वभाव में बहुत सीधापन  या टेडापन आता  है.  3 अंक 2 बार आना (30-03-1980) = ऐसे लोग कुछ न कुछ नई खोज में लगे रहते है, कई बार देखा जाता है ऐसे लोग खाली नही बैठते बल्कि कुछ न कुछ सोचते रहते है.  3 अंक 3 बार - (30 -03-1993) - ऐसे लोगों की सोच बहुत ज्यादा अलग होती है. किसी सीमा के पार तक इनकी सोच चली जाती है, ऐसे लोग नए आयाम स्थापति करने वाले होते है.   3 अंक 4 बार (13 -3-1933) = ऐसे लोग कम ही मिलते है. ऐसे लोग असाधारण ही होते है, ये लोग एक सिंपल जीवन नही जीते. या तो बहुत आगे जाते है या बहुत नीचे. 

यदि आपकी जन्म तारीख में 2 अंक है तो - meaning of number 2 in birthdate

आज चर्चा करते है अंकशास्त्र के अनुसार यदि आपकी जन्म तारीख में 2 एक बार दो बार या तीन चार बार आ रहा है तो आपको क्या करना चाहिए। repeat of 2 number in birthdate meaning numerology  यदि आपकी जन्म तारीख जैसे २२-02-1992 है तो अंक शास्त्र में गणना करते समय 2 अंक कितनी बार आ रहा है इसका ध्यान रखा जाता है. आइये जानते है 2 अंक repeat होने का मतलब।  यदि 2 अंक एक बार आये तो (20 -10-1985) = ऐसे लोगो का इमोशन थोड़ा गड़बड़ होता है, बहुत ज्यादा इमोशनल या बिलकुल भी नही.  हालाँकि यही इनकी ताकत भी होती है, इन्हें अपने emotions को control करना सीखना चाहिए. इन्हें meditation करना चाहिए।  यदि 2 अंक 2 बार आये  (22-10-1988) = इसमें कोई शक नही के ऐसे लोग brilliant होते है लेकिन जिस चीज़ में है उसी को पकड़े रहे तो ही अच्छा रहता है. अपनी काबिलियत पर घमण्ड न करें। यदि 2 अंक 3 बार आये (22 - 12 -1988) = कभी कभी ऐसे लोग चिड़चिड़े से होते है, इनको खुद नही पता क्या करना है. किसी दिन ठीक तो अगले दिन पागल. कोई अच्छा सा मित्र बनाये.  यदि 2 अंक 4 बार आये (22-12-1992) = एक तरह से अकेला भेड़िया, ऐसे लोग कई बार अपनी भावनाओं पर काबू

आपका नेचर यदि 1 अंक आपकी जन्म तारीख में है - repeat of number 1 in birthdate

आज चर्चा करते है के यदि आपकी जन्म तारीख में 1 अंक दो बार, तीन बार या चार बार आता है तो आपका किस तरह का स्वभाव हो सकता है.    Chinese  numerology and Geomancy के अनुसार  जैसे यदि आपकी जन्म तारीख 11-12-1984  है तो आपकी डेट में में 1 अंक 4 बार आ रहा है,  number 1 one time in birth date  - यदि किसी की जन्म तारीख में 1 अंक सिर्फ एक बार (28-02-1988) आ रहा है तो ऐसा व्यक्ति एक तरह से अकेला माना जाता है, ये लोग अपनी फॅमिली से attach होते है और थोड़ा सा दूर जाते ही अकेलापन फील करने लगते है. एक तरह से अकेलापन का भाव  19वीं सदी में हावी रहा.    number 1 two time in birth date  -  यदि जन्म तारीख में 1 अंक दो बार (18-02-1988) आ रहा है ऐसे लोग बातूनी हो   सकते है ये बात  अलग है के उनका ये स्वभाव अपने दोस्तों के साथ हो। ..  number 1 three time in birth date  -  3 बार 1 अंक आने (18-01-1988) पर  व्यक्ति को अपनी वाणी  में निखार लाना चाहिए, ऐसे लोग अपनी बातों से ही काम करने का दम रखते है.  number 1 four time in birth date  -  जन्म तारीख में 1 अंक चार बार आये ऐसे लोग बहुत ज्यादा सहानुभूति वाले होते है अपन

अंक शास्त्र से घटाएं अपना वजन - loose weight via numerology help

ज्योतिष सूर्य को वजन घटाने का कारक मानते है लेकिन शनि भी व्यक्ति को पतला करने का काम कर सकता है. आइये जानते है एक छोटी सी numerology guide उन लोगों के लिए  जो पतला होना चाह रहे है.  numerology trick for weight loose  ज्योतिष में सूर्य को मांस - हड्डी का कारक माना जाता है वजन का इससे सम्बन्ध होता है. साथ ही Jupiter भी पेट से सम्बन्धित होने के कारण अपनी खराब अवस्था में मोटापा दे देता है. अब बात करते है शनि की, शनि को किसी भी चीज़ को सिकोड़ के रख देने वाली शक्ति हासिल है. ऐसा माना जाता है के शनि देव किसी भी चीज़ को छोटा या एक तरह से सूखा देने की क्षमता देते है.  अगर numerology में हम शनि की शक्ति का सही इस्तेमाल कर सके तो यकिनन अच्छे results मिल सकते है. इसका एक तरीका यह है के जैसे हम कोई diet plan लेते है तो 26 तारीख से शुरू क्र सकते है या जिम जैसे जगह जाते है या कोई medicine लेते है जिसका उद्देश्य weight maintain करना हो उसे भी 26 तारीख को शुरू करे. कोई भी काम वजन घटाने के उद्देश्य से 26 से शुरू करे.  why i use 26 - शनि का नंबर 8 है मैं 8, 17 भी तारीख ले सकता था but 26 ज्यादा positive रहेग

पर्सनल साल नंबर 2 - personal year number 2 numerology

पर्सनल ईयर 2 - personal year 1 के तेज़ changes के बाद ये समय थोड़ा अपने आप को थोड़ा धीरे करने का होता है. आपको ऐसा लग सकता है के आप दो तरफ जा रहे है. इस साल आपके emotions बहुत ज्यादा बढ़ सकते है और आप अति संवेदनशील हो सकते है. किस की भी बातो को दिल पे ले जा सकते है.  इस साल आपको ये सोचना चाहिए के आपको क्या जरूरत है और सच्चाई  क्या है. ये समय ये सोचने का है के आप अपनी ऊर्जा सही जगह लगा रहें है या नही. कुछ ऐसा तो नही जो आपको थीड़ा ज्यादा चाहिए। इस समय में आपकी intuition power बेहद अच्छी हो जाती है इसका फायदा लेना चाहिए.       नयी relationships के लिए अच्छा समय हो सकता है. 

अंकशास्त्र के अनुसार क्या बताता है personal year number 1

अंक ऊर्जा देते है. जैसे ग्रह हमारे बाहरी और आंतरिक जीवन को प्रभावित करते है वैसे ही हमसे जुड़े अंक भी. ये अंक हमारे जीवन में बदलते रहते है जैसे घर का एड्रेस बदलना, टेलीफोन नंबर. इसी तरह से हर साल का हमारा अंक भी बदल जाता है जिसे हम "personal year number" भी बोलते है. आज इस सीरीज में हम personal year 1 से   शुरू करते है.  how to calculate personal year in numerology  personal year निकालने के लिए अपनी जन्म तारीख और जन्म महीना ले ले और उसमे जो साल चल रहा है उसे जोड़ दे. इससे आपका personal year निकल जाएगा। example of personal year calculation -  मान लीजिये आपका जन्म 12 मार्च को हुआ है (इसमें जन्म वर्ष नही लेते),  तो इसका जोड़ इस तरह से करेंगे 1 + 2 + 3(मार्च) = 6.  अब इस 6 में साल जोड़ेंगे - 2016 + 6 = 2022  2+0+2+2 = 6 6 आपका इस साल पर्सनल नंबर माना जाएगा।  personal year number 1  अब बात करते है पर्सनल नंबर 1 की. article बहुत बड़ा हो जाएगा इसलिए हर अंक अलग अलग ही बताना पड़ेगा. आज पर्सनल year number 1 का जानते है.  अगर आपका personal year ank 1 बनता है ऐसे में ये साल एक बिलकुल नयी शुरुआ

अपनी जन्म तारीख से जुडी दिशा से बढ़ाये गुड लक - lucky directions as per numerology in hindi

numerology अंक शास्त्र के अनुसार हर मूलांक का संबंध एक दिशा से होता है, जिसमे कुछ सामान रखने से गुड लक बढ़ता है. आइये जानते है आपकी जन्म तारीख के अनुसार कौन सी वस्तु कौन सी दिशा में रखने से लाभ मिलता है.  know your lucky directions as per numerology यदि आपका जन्मदिन 15 तारीख को आता है तो आपका मूलांक १+5 = 6 होगा. इसी तरह से आप अपना मूलांक जान सकते है.  ank shastra se samndhit disha  मूलांक 1 (जन्मदिन १,10,19,28,) - अंक शास्त्र के अनुसार इन लोगो की दिशा पूर्व होती है इन्हे यहाँ कोई लकड़ी का शो पीस रखना चाहिए.  मूलांक 2 - इनकी दिशा उत्तर-पश्चिम होती है इन्हे यहाँ सफ़ेद रंग का उपयोग करना चाहिए। या सफ़ेद रंग की कोई वस्तु रखनी चाहिए.  मूलांक 3 - इनकी दिशा ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) होती है इन्हे यहाँ शिव जी की तस्वीर या शिव से संबंधित वस्तुंए रखनी चाहिए.  मूलांक 4 - इनकी दिशा दक्षिण-पश्चिम होती है, इन्हे इस दिशा में मिटटी या कांच के सामान रखने चाहिए।  मूलांक 5 - इनकी दिशा उत्तर होती है इन्हे यहाँ कुबेर जी की या गणेश जी की तस्वीर लगनी अच्छी रहती है.  मूलांक 6 - इनकी दिशा दक्षिण-पूर्व होती है इन्हे य

नामांक 5 - namank 5

यदि आपके नाम के इंग्लिश alphabets को जोड़कर अंतिम योग 5 आता है तो आपका नामांक 5 है.नामांक 5 वाले ओग बेहद सूझबूझ से काम करने वाले होते है. इस नामांक के जातक भौतिक सुखों को भोगते हैं . namank  5 से प्रभावित व्यक्ति सफल व्यापारी बनते हैं. आइये जानते है नामांक 5 वाले लोगो के गुण  नामांक 5 वाले लोगो के अपनी विचारधारा होती है और वो इसी के मुताबिक काम करते है. स्थिति के अनुसार अपने आप को बड़ा अच्छा ढालना इन्हे आता है. इसी कारण व्यापार जैसे कामों से जुड़ने पर उसमें सफलता अवश्य प्राप्त करते हैं.  शारीरक काम से पसंद इन्हे दिमागी काम होते है. नामांक पांच वाले व्यक्ति परिश्रम पूर्ण कार्य करने से बचते हैं. किसी भी कठिनाई मे या मुसीबत से यह जल्द ही उबर आते हैं. ये लोग बहुत जल्दी क्रोधित हो जाते है.  चिंतन मनन अधिक करने के कारण तनाव या सिरदर्द जैसी दिमागी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कई बार ऐसे लोगों को बहुत जिद्दी स्वभाव वाला भी देखा गया है. 

नामांक 4 की विशेषताएं (Behaviors and Qualities of Name number 4 - namank 4 )

नामांक 4 की विशेषताएं (Behaviors and Qualities of Name number 4 - namank 4 ) यदि आपके नाम के इंग्लिश वर्ड्स को आपस में जोड़ कर आखिरी योग 4 रह जाए तो आपका नामांक 4 बनेगा। राहु स्वभाव होने के कारण नामांक अंक 4 वाले व्यक्ति हर बात को negative point  से देखते हैं . नामांक चार वाले झगड़ालु प्रवृत्ति के नही होते है किंतु अपने कार्यों द्वारा यह दूसरों को अपना विरोधी बना लेते हैं.अगर देखा जाये तो यह लोग परिश्रम  खूब करते हैं अपनी जिंदगी  धन भी खूब कमाते हैं. namank 4  के लोग अबूझ होते है इनको समझना मुश्किल ही होता है. इनके अंदर हर चीज को जाननें की एक जिज्ञासा बनी रहती है। नामांक 4 वाले अपने मन की बात को  आसानी से किसी के सामने  नहीं प्रकट होने देते हैं।  as numerology के हिसाब से नामांक 4 वाले कई बार लोभी बन जाते हैं. .इन लोगों को कंजूस होना नुकसान देता है. क्रोध बहुत ज्यादा आने से बचना चाहिए नही  लोग इनसे बचने लगते है. 

अंक शास्त्र में 11 नंबर क्यों होता है अलग - Importance of number 11 in numerology

आज बात करते है 11 नंबर की. अंक शास्त्र में 11 अंक को विशेष अंक माना जाता है. यदि  आपके नाम की स्पेलिंग कि हिज्जो का जोड़ यदि 11 आए या आपकी जन्म दिन 11 को पड़े. तब आप इस अंक को ऎसे ही कैलकुलेट करे . इसे 1+1 = 2 नहीं करेगें. यह बहुत ही शुभ अंक माना जाता है. अंक 11, २२, 33 को कार्मिक अंक माना जाता है. जानते है 11 नंबर के गुण और अवगुण अंक 11 के सकारात्मक गुण  | Positive points  of Number 11  इस अंक के प्रभाव से आप के अंदर मानवता का गुण विद्यमान होगा इसलिए आप सदा दूसरो के भलाई के बारे में चिन्तन करते रहेगें. दो बार 1 अंक आने के कारण इनमे ऊर्जा बहुत ज्यादा होगी.  सूर्य के प्रभाव के कारण ऐसे लोगो में  intuition पावर काफी ज्यादा हो सकती है. कभी कभी ऐसे लोग आने वाले समय के बारे बता देते है. ये लोग जहाँ भी बैठे हो आकर्षण का केंद्र बने रहते है. ऐसे लोगो नंबर एक की दृढ़ इच्छाशक्ति की quality होती है. आपके भीतर अंक 2 के प्रभाव से आध्यात्मिकता भी मौजूद होती हैं. अंक 11 के नकारात्मक पॉइंट्स  | Negative points  of Number 11 ये लोग अत्यधिक भावुक व्यक्ति होते हैं और इस कारण अति शीघ्र टेंशन में आ जाते है

नामांक 3 - namank 3 numerology

नामांक 3 वाले लोगो पर बृहस्पति का प्रभाव ज्यादा होता है. इस नामांक वाले व्यक्ति साहसी और महत्वाकांक्षी होते हैं. इस नामांक वालों की अपने मूलांक वालों से अच्छी मित्रता होती है तथा यही अंक इनके लिये लाभदायक भी रहता है. गुरु का प्रभाव होने के कारन व्यक्तियों का स्वभाव एकदम सरल, स्पष्ट होता है इनमें साहस और महत्वाकांक्षा का अदभुत संगम देखा जा सकता है.ये लोग गलती होने पर भी लोगों को माफ़ कर देते है. ईमानदार होना इनका सबसे बड़ा गुण होता है namank 3 numerology वाला जातक जो भी कार्य-क्षेत्र चुनता है उसमें वह उच्च शिखर तक पहुँचता है. विश्वसनीयता तथा उत्तरदायित्व से युक्त कामों को करने में यह लोग पूर्ण निष्ठा का पालन करते हैं. लोग इनकी ईमानदारी और सच्चाई से बहुत प्रभावित होते हैं. कर्तव्य-पालन के प्रति यह लोग बहुत ही निष्ठावान होते है तथा यह सभी के समक्ष अच्छा स्थान पाते हैं. इनके लिए परेशानी ये है के नामांक 3 वाले व्यक्ति बहुत स्वाभिमानी होते हैं इन्हें किसी प्रकार कि मदद या एहसान लेना अच्छा नहीं लगता. कभी कभी ऐसे लोग में अहंकार ज्यादा बढ़ जाता है जो गलत असर डालता है.

कैसे होते है H वाले लोग - nature of person name starts with H

जिन लोगों का नाम अंग्रेजी के H लेटर से शुरू होता है वह बहुत ही महत्वाकांक्षी होते हैं। ऐसे व्यक्ति किसी न किसी तरह से अपने लक्ष्य को पाने की कोशिश करते हैं।  इनकी बुद्धि प्रखर होती है। दूसरों की बातों को भले ही सुन लें, लेकिन करते वही हैं जो इनकी अपनी बुद्धि कहती है।  कभी-कभी कार्यों में सफलता न मिलने पर निराश भी हो जाते हैं, लेकिन  थोड़े समय के बाद नई ऊर्जा के साथ पुन: कार्यों में जुट जाते हैं। और जानते है क्या इनके गुण  संकोची और संवेदनशील होने के कारण जल्दी  किसी से घुलते-मिलते नहीं हैं। जिनसे प्यार करते हैं उनसे प्यार का इजहार करने में भी यह काफी हिचकते हैं। इसलिए कई बार इनका प्यार एकतरफा रह जाता है। यदि किसी व्यक्ति के नाम का पहला इंग्लिश अक्षर एच है तो वह स्वार्थी हो सकता है। ऐसे लोग बहुत ही चतुर होते हैं और चतुराई के बल पर अपने स्वार्थ को सिद्ध करने का प्रयास करते रहते हैं।  यह अपने जीवनसाथी का पूरा ख्याल रखते हैं। इन्हे  अपने ऊपर किसी प्रकार का दबाव पसंद नहीं होता है। मतभेद होने पर भी यह किसी से पूरी तरह टूटते नहीं है।  चतुराई पूर्ण बातों से इन्हें अपना काम निकालना खूब आता है।

हार्ट नंबर की विशेषताएं 1 से 9 तक

अंक शास्त्र में हार्ट नंबर से  व्यक्ति विशेष के बारे में बहुत सी बाते उजागर होती हैं. हर अंक का अपना महत्व माना गया है. हर व्यक्ति का अपना हर्ट नंबर होता है. आइये जानते है अपना हार्ट नंबर और 1 से 9 तक विभिन्न हार्ट नंबर वाले लोगो की विशेषताएं  हर्ट नंबर और प्रेम अंक की गणना | Calculating Heart Number and Love Number - heart number- romance number in numerology अंग्रेजी वर्णमाल में 5 वोवेल्स होते है (a, e, i, o, u ). आपके नाम में आने वाले सभी वोवेल्स का जोड़ हार्ट नंबर बताता है. जब अंत में एक संख्या प्राप्त हो जाए तब वह आपका हार्ट या रोमांस नंबर माना जाएगा. यदि आपके जोड़ में 24  का अंक आए तब आप इसे फिर से 2 +4 =6  करेगें. क्योंकि हमें अंतिम अंक लेना है. किस वोवेल कौन सा अंक मिला है. (vowel number in numerology) A - 1 E - 5 I - 9 O - 6 U - 3 माना एक व्यक्ति का नाम मुकेश गर्ग  (mukesh garg ) है. इस नाम में u, e, a तीन शब्द का प्रयोग हुआ है. इनका जोड़ करेंगे  a = 1  u = 3  e = 5   5 +3 + 1= 9  इस प्रकार हमें 9  अंक प्राप्त हुआ और इनका रोमांस नंबर (romance number) 9  माना जाएगा. अंक 9  की खू

यदि आपका नाम G से शुरू होता है - letter G person numerology

जिन लोगों का नाम अंग्रेजी के जी लेटर से शुरू होता है उनका मन साफ और पवित्र होता  हैं। ऐसे लोग अपनी ईमानदारी और निष्ठा के कारण समाज में मान-सम्मान प्राप्त करते हैं. ऐसा व्यक्ति जीवन में हमेशा आगे बढ़ने की कोशिश करता है। आइये जानते है G वाले लोगो के गुण और अवगुण character of person name starts with letter G G शब्द धर्म को मानने वाला होता है. ऐसे लोगो दूसरे लोगो की भलाई के लिए संघर्ष और समर्पण की भाव होता है ये लोग भविष्य के बारे में सोचते है और काफी हद इन्हे अपने future के बारे में पता भी होता है. इनका व्यक्तित्व बहुत ही attractive होता है और इस कारण इनके आसपास कई लोग सदैव रहते हैं। जी अक्षर वाले लोग अपने सिद्धांतों पर जीना पसंद करते हैं। इन्हीं के बल पर खास उपलब्धियां हासिल करते हैं। इनका बौद्धिक स्तर भी काफी ऊंचा रहता है।अपनी गलतियों से दुःखी होकर बैठने की बजाय उनसे सीख लेकर life को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं। ऐसा देखा जाता है ऐसे व्यक्ति धर्म-कर्म एवं दर्शनशास्त्र में गहरी रूचि रखते हैं। ये लोग मन के साफ़ होते है और इसी कारण कई बार लोग गलत फायदा भी उठाने की कोशिश करते हैं।  पारि

ads