Skip to main content

केतु किस राशि में किस तरह का अलगाव देता है

 केतु और अलगाव के कारण 


"केतु – एक रहस्यमयी छाया ग्रह। यह सोचता नहीं, बस करता है। और जब बात रिश्तों की आती है, तो केतु यह तय करने में बड़ी भूमिका निभाता है कि आप किसी को कब और क्यों छोड़ सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन-से कारण आपको किसी रिश्ते से अलग कर सकते हैं।"


केतु का स्वभाव


"केतु वैराग्य का प्रतीक है। यह वह ऊर्जा है जो आपको चीज़ों से दूर कर सकती है, कभी-कभी बिना किसी स्पष्ट कारण के। यह एक सहज, अवचेतन शक्ति है। और आपके जन्म चार्ट में केतु की स्थिति यह बता सकती है कि आप किन कारणों से किसी रिश्ते से अलग हो सकते हैं—चाहे वह प्रेम संबंध हो, मित्रता हो, या साझेदारी।"


अलग-अलग राशियों में केतु


📍 मेष राशि में केतु: सिद्धांतों और जीवन के दृष्टिकोण में अंतर के कारण अलगाव।
📍 वृषभ राशि में केतु: मूल्यों और प्राथमिकताओं में मतभेद के कारण अलगाव।
📍 मिथुन राशि में केतु: गलतफहमी या संवाद की कमी के कारण अलगाव।
📍 कर्क राशि में केतु: भावनाओं के कारण अलगाव, जब कोई बात आपको गहराई से प्रभावित करती है।
📍 सिंह राशि में केतु: ध्यान की कमी या किसी और को अधिक मान-सम्मान मिलने के कारण अलगाव।
📍 कन्या राशि में केतु: योजना, दृष्टि, परफेक्शन या सही तरीके से चीज़ों को व्यवस्थित करने की कमी के कारण अलगाव।
📍 तुला राशि में केतु: सामंजस्य की कमी, जल्दबाजी महसूस होना, या किसी निर्णय को लेकर दबाव के कारण अलगाव।
📍 वृश्चिक राशि में केतु: शारीरिक या मानसिक अंतरंगता की कमी, व्यक्तिगत रहस्यों को साझा न करने के कारण अलगाव।
📍 धनु राशि में केतु: यात्रा, रोमांच, या विचारधारा में मतभेद के कारण अलगाव (तुम मुझे कहीं घुमाने क्यों नहीं ले जाते?)।
📍 मकर राशि में केतु: कठिन परिस्थितियों में भावनात्मक रूप से कमजोर होने के कारण अलगाव।
📍 कुंभ राशि में केतु: भीड़ का अंधानुकरण करने की प्रवृत्ति के कारण अलगाव। अपने मार्गदर्शक खुद बनो!
📍 मीन राशि में केतु: अंतर्ज्ञान और संवेदनशीलता की कमी के कारण अलगाव। 



"केतु सवाल नहीं पूछता – यह बस आगे बढ़ जाता है। अगर आपको बार-बार रिश्तों में अलगाव का सामना करना पड़ता है, तो अपनी कुंडली में केतु की स्थिति देखें। इसके प्रभाव को समझना आपके भावनात्मक सफर को ज्यादा संतुलित और जागरूक बना सकता है।"

Comments

  1. great blogs i read and completely agree.

    ReplyDelete

Post a Comment

Learn Astrology

you can buy recorded courses and research notes. contact on whatsapp @9899002983

About Me

My photo
prateek gupta
My Name is Prateek Gupta. I am a professional astrologer and vastu consultant. i am doing practice from many years. its my passion and profession. I also teach astrology and other occult subject. you can contact me @9899002983

Popular posts from this blog

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

जन्म पत्रिका के पंचम भाव को ठीक करने का वैदिक सूत्र - SECRET REMEDY FOR FIFTH HOUSE ASTROLOGY

Popular posts from this blog

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

कुछ लोगो को इस बात की शिकायत रहती है के इन्हे अंदर से ताकत नहीं मिल रही. सब कुछ है लेकिन फिर भी जोश उमंग की कमी है जो तरक्की करने में परेशानी दे रही है. आज बात करते है वास्तु शास्त्र में इस समस्या को कैसे देखते है और क्या है इसका समाधान।

दही से मिलता है आकर्षण सच या झूठ ?

नमस्कार, पीछे मैंने कुछ जगह ये बात सुनी कुछ ज्योतिषियों के मुख से के दही यदि प्राइवेट पार्ट पर लगायी जाए तो काफी आकर्षण आपके अंदर आ जाता है जिससे विपरीत लिंग के लोग आपकी ओर खासकर स्त्रियाँ आकर्षित होती है. इससे आपका शुक्र मजबूत होगा और आप एक परम आकर्षक व्यक्ति बन जाएंगे.

जन्म पत्रिका के पंचम भाव को ठीक करने का वैदिक सूत्र - SECRET REMEDY FOR FIFTH HOUSE ASTROLOGY

कुंडली का जो पंचम भाव होता है वो उत्साह को दर्शाता है एक ऐसा उत्साह जिसमे व्यक्ति को जीने की तमन्ना मिलती है आगे बढ़ने का भाव मिलता है. आज के समय में काफी बड़ा वर्ग सिर्फ शांति की तलाश में इधर उधर भाग रहा है. थोड़ी सी भी परेशानी उन्हें भीतर तक हिला देती है. इन सबका कारण कुंडली का पांचवा भाव होता है. आज जानते है ऐसे छोटे छोटे उपाय जिन्हे आप अपना कर कुंडली पांचवे भाव को ठीक रख सकते है.

Shani Margi 2024 - शनि होंगे मार्गी कुम्भ राशि में, किस राशि पर क्या असर

 शनिदेव 15 नवंबर को मार्गी होने जा रहे है जो की लगभग 139 दिन की वक्र यात्रा पूरी करने के बाद अपनी खुद की राशि कुम्भ में मार्गी होंगे और इसका क्या प्रभाव हर राशि पर देखने को मिलेगा आइये जानते है. 

भलाई करते ही बुरे हाल - ज्योतिष अनुसार ऐसा कब होता है

कभी कभी एक बात सुनने को मिलती है नेकी कर दरिया में डाल यानी भलाई कर के भूल जाओ. लेकिन एक और कहावत है नेकी कर और जूते खा, यानी जितनी भलाई करते जाओगे उतनी परेशानियां बढ़ती ही जा रही है. ज्योतिष में भी ऐसा एक योग होता है जिसमे व्यक्ति जितना अच्छा करता है बदले में उतनी लानते उसे सहनी पड़ती है. आइये जानते है.